ETV Bharat / bharat

BJP releases List for Telangana Assembly Elections : तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की - BJP list telangana

लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को जारी कर दी. पार्टी ने अपने तीन सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए बतौर उम्मीदवार टिकट दिया है. BJP first list of candidates in Telangana, BJP Telangana Sanjay Bandi,

bjp
भाजपा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2023, 12:41 PM IST

Updated : Oct 22, 2023, 1:59 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने अपने तेज तर्रार नेता संजय बंडी को करीमनगर से टिकट दिया है. फिलहाल वह सांसद हैं. कुछ दिनों पहले तक वह तेलंगाना यूनिट के अध्यक्ष हुआ करते थे.

पार्टी ने सोयम बापू राव और अरविंद धर्मपुरी को भी अपना उम्मीदवार बनाया है. ये दोनों भी अभी सांसद हैं. बापू राव बोथ से चुनाव लड़ेंगे, जबकि धर्मपुरी कोरटाला से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा ने अपने पुराने विधायक राजा सिंह को गोशमहल से टिकट दिया है. वह इसी क्षेत्र से चुनाव जीतते रहे हैं. पार्टी ने एटाला राजेंद्र को हुजुराबाद से टिकट दिया है. वह कुछ महीनों पहले बीआरएस में थे. वह केसीआर के करीबियों में से माने जाते थे.

एटाला राजेंद्र गजवेल से भी चुनाव लड़ेंगे. यानी उन्हें पार्टी ने दो सीटों से उम्मीदवार बनाया है. चारमीनार से पार्टी ने मेघना रानी को उम्मीदवार बनाया है. आप पूरी सूची यहां पर देख सकते हैं.

  • BJP releases the first list of candidates for the upcoming Assembly Elections in Telangana.

    Party MPs Soyam Bapu Rao fielded from Boath, Arvind Dharmapuri from Koratla and Bandi Sanjay Kumar from Karimnagar.

    T Raja Singh to contest from Goshamahal. pic.twitter.com/IkghIilEpM

    — ANI (@ANI) October 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुछ दिनों पहले ही भाजपा ने तेलंगाना में अपने पार्टी अध्यक्ष को बदला था. संजय बंडी की जगह पर गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी को अध्यक्ष नियुक्त किया था. पार्टी का प्रचार करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह कई बार दौरा कर चुके हैं.

भाजपा ने अपनी पहली सूची में जिन 55 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, उनमें 12 महिलाएं भी शामिल हैं. बेलपाली से अमराजुला श्रीदेवी, बालकोंडा से अन्नपूर्णमा एलेटी, चोपाडांगी से बोडिगा शोभा, सिरसिला से रानी रूद्रमा रेडी, चरमीनार से मेघा रानी, रामागुंडम से कनकनला निवेदिता रेड्डी को टिकट दिया गया है. जुकल से टी आरुण तारा, जागतियाल से बोगा श्रावणी, दोरनाकाल से भूक्या संगीता और वारंगल से राव पद्मा चुनाव लड़ेंगी. भुपालपाली से भाजपा ने चंदूपटला कीर्ति को उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा ने तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी कविता के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ईडी ने उनसे पूछताछ भी की है. इस केस को लेकर भाजपा और केसीआर की पार्टी बीआरएस के बीच काफी तल्खी रही है.

ये भी पढ़ें : BJP revokes Suspension of Raja Singh : विवादास्पद बयान देने वाले राजा सिंह का निलंबन लिया गया वापस

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने अपने तेज तर्रार नेता संजय बंडी को करीमनगर से टिकट दिया है. फिलहाल वह सांसद हैं. कुछ दिनों पहले तक वह तेलंगाना यूनिट के अध्यक्ष हुआ करते थे.

पार्टी ने सोयम बापू राव और अरविंद धर्मपुरी को भी अपना उम्मीदवार बनाया है. ये दोनों भी अभी सांसद हैं. बापू राव बोथ से चुनाव लड़ेंगे, जबकि धर्मपुरी कोरटाला से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा ने अपने पुराने विधायक राजा सिंह को गोशमहल से टिकट दिया है. वह इसी क्षेत्र से चुनाव जीतते रहे हैं. पार्टी ने एटाला राजेंद्र को हुजुराबाद से टिकट दिया है. वह कुछ महीनों पहले बीआरएस में थे. वह केसीआर के करीबियों में से माने जाते थे.

एटाला राजेंद्र गजवेल से भी चुनाव लड़ेंगे. यानी उन्हें पार्टी ने दो सीटों से उम्मीदवार बनाया है. चारमीनार से पार्टी ने मेघना रानी को उम्मीदवार बनाया है. आप पूरी सूची यहां पर देख सकते हैं.

  • BJP releases the first list of candidates for the upcoming Assembly Elections in Telangana.

    Party MPs Soyam Bapu Rao fielded from Boath, Arvind Dharmapuri from Koratla and Bandi Sanjay Kumar from Karimnagar.

    T Raja Singh to contest from Goshamahal. pic.twitter.com/IkghIilEpM

    — ANI (@ANI) October 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुछ दिनों पहले ही भाजपा ने तेलंगाना में अपने पार्टी अध्यक्ष को बदला था. संजय बंडी की जगह पर गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी को अध्यक्ष नियुक्त किया था. पार्टी का प्रचार करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह कई बार दौरा कर चुके हैं.

भाजपा ने अपनी पहली सूची में जिन 55 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, उनमें 12 महिलाएं भी शामिल हैं. बेलपाली से अमराजुला श्रीदेवी, बालकोंडा से अन्नपूर्णमा एलेटी, चोपाडांगी से बोडिगा शोभा, सिरसिला से रानी रूद्रमा रेडी, चरमीनार से मेघा रानी, रामागुंडम से कनकनला निवेदिता रेड्डी को टिकट दिया गया है. जुकल से टी आरुण तारा, जागतियाल से बोगा श्रावणी, दोरनाकाल से भूक्या संगीता और वारंगल से राव पद्मा चुनाव लड़ेंगी. भुपालपाली से भाजपा ने चंदूपटला कीर्ति को उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा ने तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी कविता के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ईडी ने उनसे पूछताछ भी की है. इस केस को लेकर भाजपा और केसीआर की पार्टी बीआरएस के बीच काफी तल्खी रही है.

ये भी पढ़ें : BJP revokes Suspension of Raja Singh : विवादास्पद बयान देने वाले राजा सिंह का निलंबन लिया गया वापस

Last Updated : Oct 22, 2023, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.