जयपुर. चुनावी साल में सत्तारूढ़ कांग्रेस को घेरने के लिए भाजपा प्रदेशभर में 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान चला रही है. 1 अगस्त तक प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में इस अभियान के तहत कांग्रेस सरकार की नाकामियों को पहुंचाया जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को राजधानी जयपुर से इस अभियान का आगाज किया. साथ ही इस अभियान के वीडियो, पोस्टर और थीम सॉन्ग का भी विमोचन किया गया. इस दौरान जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस मां, बेटा और बेटी की पार्टी है. बाकी सभी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी हैं. अशोक गहलोत भी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी हैं.
पीडीए: परिवारवाद को बचाने का तरीका : जेपी नड्डा ने कहा कि पीडीए परिवारवाद की राजनीति को बचाने का गठबंधन है. कांग्रेस मां, बेटा और बेटी की पार्टी है, बाकी सब कॉन्ट्रैक्ट के कर्मचारी हैं. अशोक गहलोत भी कॉन्ट्रैक्ट पर लगे कर्मचारी हैं. समाजवादी पार्टी अखिलेश डिम्पल की पार्टी. आरजेडी लालू यादव और परिवार की पार्टी. टीएमसी ममता बनर्जी और उनके भतीजे की पार्टी है और इसी परिवारवाद की राजनीति को बचाए रखने के लिए ही पीडीए बनाया गया है, जो परिवारवाद की राजनीति को बचाने का कार्यक्रम है. इस दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार का फेल कार्ड जारी किया गया. इसके साथ ही उन दो वीरांगनाओं का सम्मान भी किया, जिन्होंने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया था.
पढ़ें. सोनिया गांधी का फैसला, कांग्रेस विवादास्पद दिल्ली अध्यादेश का करेगी विरोध
लोगों तक सरकार की नाकामियों को पहुंचाएंगे : उन्होंने आरोप लगाया कि यह गहलोत सरकार घर को लूटने वाली सरकार है. राजस्थान के लोगों की जेब से पैसा निकालकर दिल्ली पहुंचाने वाली सरकार है. महिलाओं पर अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाएं बेतहाशा बढ़ी हैं. विधानसभा में मंत्री ऐसे शब्द कहते हैं, जिन्हें बोलने में भी शर्म आती है. करौली में दलित बेटी से दुष्कर्म के बाद हत्या की गई और पुलिस मुकदमा तक दर्ज नहीं करती है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए राजस्थान भाजपा ने 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान का आगाज किया है. इसके माध्यम से गांव-ढाणी जाकर पार्टी के कार्यकर्ता दो करोड़ लोगों तक सरकार की नाकामियों को पहुंचाएगी. अब जनता राजस्थान की इस सरकार को सहन नहीं करेगी.
-
BJP National President Shri @JPNadda launches #NahiSahegaRajasthan Abhiyan in Jaipur. https://t.co/iPBn2fca8D
— BJP (@BJP4India) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">BJP National President Shri @JPNadda launches #NahiSahegaRajasthan Abhiyan in Jaipur. https://t.co/iPBn2fca8D
— BJP (@BJP4India) July 16, 2023BJP National President Shri @JPNadda launches #NahiSahegaRajasthan Abhiyan in Jaipur. https://t.co/iPBn2fca8D
— BJP (@BJP4India) July 16, 2023
गहलोत सरकार का अपराधियों को संरक्षण : उन्होंने आरोप लगाया कि जयपुर बम ब्लास्ट मामले में वसुंधरा सरकार ने फास्ट ट्रैक में मुकदमा चलाया और फांसी की सजा हुई, लेकिन कांग्रेस सरकार आई तो तुष्टिकरण किया और जयपुर बम ब्लास्ट के कातिलों को बरी करवाने में मदद की. राजस्थान में एक लाख से ज्यादा दंगे हुए और दंगाइयों को छोड़ने का काम भी कांग्रेस सरकार ने किया. राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त शख्स 18 लाख रिश्वत लेते पकड़ा गया. उसे भी गहलोत सरकार ने बचाने का प्रयास किया. दलितों पर 8 हजार से ज्यादा मुकदमें राजस्थान में दर्ज हुए. पाकिस्तानी शरणार्थियों के घरों पर बुलडोजर चलाया, लेकिन रोहिंग्याओं को बसाने का काम गहलोत सरकार ने किया है.
भारत में कम हुई गरीबी : उन्होंने भाजपा की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि आजाद भारत में नरेंद्र मोदी पहले पीएम हैं, जिन्हें फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान मिला है. सबसे ज्यादा देशों से उन्हें बतौर पीएम सबसे ज्यादा सम्मान मिला है. केंद्र की मोदी सरकार बिना भेदभाव सभी को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. 80 करोड़ जनता को गरीब कल्याण योजना का फायदा मिल रहा है. राजस्थान में 4.40 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिल रहा है. एक रिपोर्ट बताती है कि भारत में गरीबी का स्तर कम हुआ है. उज्ज्वला, उजाला, पीएम आवास, जल जीवन मिशन इसमें सहायक हैं. राजस्थान पानी के लिए तरसता रहा. यहां भी हर घर नल से पानी पहुंचाने का काम चल रहा है. पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा 70 लाख लोगों को राजस्थान में मिल रहा है. एक तरफ सबका साथ सबका विकास और दूसरी तरफ उत्पीड़न और अत्याचार.
-
आज कल एक नया शिगूफा विपक्ष ने छोड़ा है, वो है PDA यानी Patriotic Democratic Alliance जबकि मैं PDA को कहता हूं Protection Of Dynasties Alliance यानी ये परिवारवाद को बचाने का तरीका है।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
-श्री @JPNadda , राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा#NahiSahegaRajasthan pic.twitter.com/kzoCagNd1J
">आज कल एक नया शिगूफा विपक्ष ने छोड़ा है, वो है PDA यानी Patriotic Democratic Alliance जबकि मैं PDA को कहता हूं Protection Of Dynasties Alliance यानी ये परिवारवाद को बचाने का तरीका है।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 16, 2023
-श्री @JPNadda , राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा#NahiSahegaRajasthan pic.twitter.com/kzoCagNd1Jआज कल एक नया शिगूफा विपक्ष ने छोड़ा है, वो है PDA यानी Patriotic Democratic Alliance जबकि मैं PDA को कहता हूं Protection Of Dynasties Alliance यानी ये परिवारवाद को बचाने का तरीका है।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 16, 2023
-श्री @JPNadda , राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा#NahiSahegaRajasthan pic.twitter.com/kzoCagNd1J
तेजी से आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्था : उन्होंने कहा कि कोरोना सदी की सबसे बड़ी त्रासदी थी. आर्थिक मंदी आई, बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाएं डोल गई, लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था 11वें पायदान से छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर आ गई और ब्रिटेन को भी पछाड़ दिया. पाकिस्तान में 48 फीसदी महंगाई, जबकि भारत मे महज 2.67 फीसदी है. आज सभी के लिए भारत आशा की किरण है. पहले 92% मोबाइल विदेश से आता था, अब 97 फीसदी मोबाइल भारत में बन रहे हैं. डिजिटल ट्रांजेक्शन में हम आगे बढ़ रहे हैं.
राम मंदिर हम सबका सपना : उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण हम सबका सपना था, जो अगले साल साकार होने जा रहा है. केदारनाथ, बद्रीनाथ, सोमनाथ और पुष्कर का भी जीर्णोद्धार हुआ है. भारत का सांस्कृतिक विकास हुआ है, लेकिन इसमें राजस्थान की ही गहलोत सरकार सबसे बड़ा रोड़ा बनी हुई है. राजस्थान के साथ ही देशभर में मूलभूत सुविधाओं का विकास हुआ है, जिनका सबको फायदा मिल रहा है. मोदी सरकार ने राजस्थान को 23 मेडिकल कॉलेज दिए हैं. विकास की नई कहानी एनडीए की सरकार लिख रही है.
वसुंधरा बोलीं, 40 लाख युवाओं का भविष्य खराब : सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि फ्रांस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है. यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है. राजस्थान में साढ़े चार साल में कांग्रेस ने प्रदेश को भ्रष्टाचार में डुबोया है. किसी से भी पूछो वो यही कहेगा कि कोई काम बिना रिश्वत दिए नहीं होता है. भाजपा सरकार ने राजस्थान को अग्रणी प्रदेशों की गिनती में ले जाने का प्रयास किया था, लेकिन आज सब तरफ लूट मची है. सरकारी दफ्तर में नकदी और सोना मिलने से ज्यादा वाहियात बात क्या होगी? प्रदेश में महिलाओं-दलितों पर अत्याचार और गैंगवार बढ़ा है. नहीं सहेगा राजस्थान अभियान में प्रदेश सरकार की नाकामियों के साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियां भी लोगों तक पहुंचाएंगे. उन्होंने गहलोत सरकार पर उनकी योजनाओं का नाम बदलने का आरोप भी लगाया. साथ ही कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में 19 पेपर लीक हुए हैं और 40 लाख युवाओं का भविष्य खराब हुआ है.
सीपी जोशी ने कहा-जनता इस सरकार का चरित्र समझ गईः सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि गूंगी-बहरी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान का आगाज जेपी नड्डा कर रहे हैं. एक तरफ मोदी सरकार ने जो कहा वो कर दिखाया और दूसरी तरफ प्रदेश की गहलोत सरकार हर वादे पर विफल साबित हुई है. मुख्यमंत्री को मंत्रियों पर भरोसा नहीं, मंत्रियों को विधायकों पर भरोसा नहीं है और अब जनता को इस सरकार पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल जैसा हत्याकांड पहले कभी नहीं हुआ. अब जनता इस सरकार का चाल-चरित्र समझ गई है.
राठौड़ बोले, प्रदेश का सिर शर्म से झुकते देखा हैः नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार के चार साल के कार्यकाल में त्याग, बलिदान और वीरता वाले प्रदेश का सिर शर्म से झुकता देखा है. हिंडौन में दलित बेटी की रेप के बाद हत्या हुई और मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया. खाजूवाला में पुलिस कांस्टेबल युवती से दुष्कर्म करते हैं. सरकार के मंत्री विधानसभा में कहते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है. भरतपुर में पुलिस की अभिरक्षा में गैंगस्टर की बदमाश हत्या कर देते हैं.
किसानों की जमीन नीलाम : उदयपुर में कन्हैयालाल का सर कलम हो गया और वह सुरक्षा की गुहार लगता रहा. उन्होंने कहा कि किसानों की कर्जमाफी जुमला बनकर रह गई है और 19,600 किसानों की जमीन नीलाम हो गई है. सचिवालय में फाइलों की जगह नोट मिलते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इन साढ़े चार सालों में हर नौकरी बिकी है और हर पेपर लीक हुआ है. सभा को केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर और जिला प्रमुख रमा चौपड़ा आदि ने भी संबोधित किया.