ETV Bharat / bharat

हैदराबाद : नहीं थम रही हैवानियत, ऑटो-रिक्शा चालक ने किया युवती से बलात्कार - undefined

हैदराबाद में ऑटो-रिक्शा चालक ने एक युवती से बलात्कार कर उसे रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दिया. इसके बाद गाड़ी चालक वहां से भाग निकला. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

teenager raped by auto rickshaw driver in hyderabad telangana etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 8:57 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद में एक ऑटो-रिक्शा चालक द्वारा 18 वर्षीय युवती के बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है.

पुलिस ने कहा कि युवती और उसकी दस वर्षीय बहन आठ दिसंबर की रात अपने संबंधी के घर जाते समय रास्ता भूल गईं. इस दौरान एक ऑटो-रिक्शा चालक ने उन्हें देखा और अपने घर ले आया.

हालांकि, इससे ऑटो-रिक्शा चालक की मां नाराज हो गई और उसके छोटे भाई से उन्हें उनके घर छोड़कर आने के लिये कहा. वह भी ऑटो-रिक्शा चलाता है.

आरोपी उन्हें नामपल्ली इलाके में एक स्थान पर ले गया, जहां उसने कथित रूप से किशोरी का बलात्कार किया. पुलिस ने कहा कि इसके बाद वह नौ दिसंबर को उन्हें फलकनुमा रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर भाग गया.

किशोरी ने किसी तरह अपने एक संबंधी को फोन किया, जिसके बाद उन्हें उनके परिवार से मिलाया गया. पुलिस ने किशोरी के संबंधी की शिकायत पर दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद में एक ऑटो-रिक्शा चालक द्वारा 18 वर्षीय युवती के बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है.

पुलिस ने कहा कि युवती और उसकी दस वर्षीय बहन आठ दिसंबर की रात अपने संबंधी के घर जाते समय रास्ता भूल गईं. इस दौरान एक ऑटो-रिक्शा चालक ने उन्हें देखा और अपने घर ले आया.

हालांकि, इससे ऑटो-रिक्शा चालक की मां नाराज हो गई और उसके छोटे भाई से उन्हें उनके घर छोड़कर आने के लिये कहा. वह भी ऑटो-रिक्शा चलाता है.

आरोपी उन्हें नामपल्ली इलाके में एक स्थान पर ले गया, जहां उसने कथित रूप से किशोरी का बलात्कार किया. पुलिस ने कहा कि इसके बाद वह नौ दिसंबर को उन्हें फलकनुमा रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर भाग गया.

किशोरी ने किसी तरह अपने एक संबंधी को फोन किया, जिसके बाद उन्हें उनके परिवार से मिलाया गया. पुलिस ने किशोरी के संबंधी की शिकायत पर दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ZCZC
PRI ESPL NAT SRG
.HYDERABAD MES17
TL-RAPE
Teenager raped by autorickshaw driver
Hyderabad, Dec 13 (PTI): An 18-year-old girl was
allegedly raped by an autorickshaw driver under the pretext of
taking her to her grandmother's house, police said here on
Friday
They said the girl and her 10-year-old sister lost their
way while going to their grandmother's house from their home
on the night of December 8.
The man's elder brother, also an autorickshaw driver,
spotted them and took them to his house. However he was
ticked of by his mother, who asked her younger son to take
the girls back home.
The man instead took them to a lodge at Nampally area,
where he raped the teenager while her younger sibling was
asleep.
He dropped them near Falaknuma railway station on
December 9 and fled, police said.
The teenager managed to call a relative after which they
were reunited with her family.
On Thursday, her kin filed a police complaint following
which both the autorickshaw driver and his brother were booked
under relevant sections of the Indian Penal Code
Police said they are on the lookout for the brothers, who
are absconding.
Earlier, when the girls did not reach their grandmother's
house, the family had filed a missing complaint on December 8,
police said. PTI VVKAPR
APR
APR
12132156
NNNN

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.