पटना : बिहार में पुलिस टीम पर बड़ा नक्सली हमला हो सकता है. इस बात की आशंका पुलिस मुख्यालय ने जताई है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जोन के आईजी, डीआईजी, एसपी समेत रेलवे एसपी को अलर्ट किया है. सभी जिलों में विशेष पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश भी जिलों के पुलिस कप्तानों को दे दिया गया है.
पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को किया अलर्ट
दरअसल पश्चिम चंपारन जिले के बगहा में शुक्रवार को पुलिस और नक्सली के बीच घंटों मुठभेड़ हुई थी, जिसमें चार नक्सली मारे गए थे. वहीं, मुंगेर में नक्सलियों ने दो लोगों की हत्या कर दी थी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी.
इस वारदात को देखते हुए पुलिस मुख्यालय अलर्ट हो गया है. पुलिस हेडक्वार्टर ने आशंका जताते हुए कहा कि राज्य में और भी बड़े नक्सली हमले हो सकते हैं. इसको लेकर सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ : लॉकडाउन में नक्सलियों को चौतरफा नुकसान, भारी पड़े जवान
पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर
गौरतलब है कि वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व (वीटीआर) हरनटांड वन क्षेत्र में शुक्रवार को नक्सलियों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने पर एसटीएफ और एसएसबी की टीम की संयुक्त कार्रवाई की, जिसमें चार नक्सली ढेर हो गए. इस कार्रवाई में एसटीएफ के इंस्पेक्टर समेत दो जवान भी घायल हो गए थे.
नक्सलियों ने की थी दो लोगों की हत्या
उधर मुंगेर के हवेली खड़गपुर स्थित बघेल गांव में नक्सलियों ने दो लोगों की हत्या कर दी थी. पुलिस को आशंका है कि बगहा में खार खाए नक्सली नेपाल और झारखंड के सटे इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में रविवार को पुलिस मुख्यालय ने राज्य के आईजी, डीआईजी, एसपी के साथ-साथ रेलवे के एसपी को भी अलर्ट किया है.