नई दिल्ली : देश के सबसे चर्चित मामले पर शनिवार को अयोध्या जमीन विवाद पर फैसला आने वाला है. पीएम मोदी ने देश के नागरिकों से प्रेम और सौहार्द की भावना बनाए रखने की अपील की है. साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों से नेता और तमाम संगठनों से जुड़े लोग अपील कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ट्वीट करते हुए कहा कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा. देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे.
उन्होंने आगे ट्वीट में कहा कि 'अयोध्या पर कल सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ रहा है. पिछले कुछ महीनों से सुप्रीम कोर्ट में निरंतर इस विषय पर सुनवाई हो रही थी, पूरा देश उत्सुकता से देख रहा था. इस दौरान समाज के सभी वर्गों की तरफ से सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के लिए किए गए प्रयास बहुत सराहनीय हैं.'
पढ़ें : राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में SC का फैसला कल
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'देश की न्यायपालिका के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी पक्षों ने, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने, सभी पक्षकारों ने बीते दिनों सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जो प्रयास किए, वे स्वागत योग्य हैं. कोर्ट के निर्णय के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है.'
गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट कर दिया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या प्रकरण के सम्बन्ध में दिए जाने वाले सम्भावित फैसले के दृष्टिगत प्रदेशवासियों से अपील की है कि आने वाले फैसले को जीत-हार के साथ जोड़कर न देखा जाए.
यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि प्रदेश में शान्तिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण को हर हाल में बनाए रखें. अफवाहों पर कतई ध्यान न दें.'
पढ़ें : अयोध्याः सुरक्षा व्यवस्था पर केन्द्र की नजर, उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू
मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रशासन सभी की सुरक्षा व प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है. कोई भी व्यक्ति यदि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारी प्रतिक्रिया शांतिपूर्ण हो फैसला चाहे जो हो. इससे नफरत फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं बननी चाहिए. राज्य पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है.'