मुंबई : एनसीपी नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात की. मुलाकात के बाद एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा राज्यपाल ने प्रक्रिया के तहत हमें सरकार बनाने के लिए पत्र दिया है. हम महाराष्ट्र की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी हैं. बकौल जयंत पाटिल, हमने राज्यपाल से कहा है कि हम अपने गठबंधन के सहयोगियों से बात करेंगे और जल्द से जल्द वापस राजभवन से संपर्क करेंगे. डेडलाइन मंगलवार रात 8.30 बजे की है.
इससे पहले अजीत पवार ने बताया था कि राज्यपाल ने एनसीपी को बुलावा भेजा है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने फोन कर बुलाया है, वे मिलने जा रहे हैं. मिलने का मकसद स्पष्ट नहीं है.
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि शिवसेना राज्यपाल से मिली. अतिरिक्त समय की मांग की गई. बकौल नवाब मलिक, एनसीपी को सरकार गठन के लिए राजभवन बुलाया गया है. हमारे नेता राजभवन गए हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 18 दिन हो चुके हैं. जनता चाहती है कि स्थिर सरकार बने, लेकिन सीएम पद को लेकर बीजेपी-शिवसेना के बीच खींचतान के बाद राजभवन ने पहले बीजेपी और फिर शिवसेना को बुलाया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वर्किंग कमिटी की बैठक के बाद शरद पवार से और बातचीत किए जाने की बात सामने आई है. नवाब मलिक ने कहा कि 24 घंटों के भीतर तीनों दलों के बीच जैसी आम सहमति बननी चाहिए थी, वैसी नहीं बनी.
कांग्रेस की बैठक खत्म, खड़गे बोले- पवार से बात करके करेंगे फैसला
बकौल नवाब मलिक, राजभवन से मिली समयसीमा कम थी, लेकिन समयसीमा खत्म होने के पहले शिवसेना सभी विधायकों के समर्थन का पत्र पेश नहीं कर सकी. इसके बाद राजभवन से हमें आमंत्रित किया गया है.
उन्होंने कहा कि एनसीपी के नेता राजभवन गए हैं, पत्र मिलने के बाद एनसीपी कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करेगी. नवाब मलिक ने कहा कि एनसीपी गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस से चर्चा के बाद अंतिम फैसला करेगी.