ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में NCP को मिला सरकार बनाने का मौका, आज तक का समय

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर सस्पेंस बरकरार है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एनसीपी नेता अजीत पवार को फोन कर भेंट करने की बात कही है, जिसके बाद एनसीपी के नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की. जानें पूरा मामला

नवाब मलिक
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 9:39 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 7:30 AM IST

मुंबई : एनसीपी नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात की. मुलाकात के बाद एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा राज्यपाल ने प्रक्रिया के तहत हमें सरकार बनाने के लिए पत्र दिया है. हम महाराष्ट्र की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी हैं. बकौल जयंत पाटिल, हमने राज्यपाल से कहा है कि हम अपने गठबंधन के सहयोगियों से बात करेंगे और जल्द से जल्द वापस राजभवन से संपर्क करेंगे. डेडलाइन मंगलवार रात 8.30 बजे की है.

इससे पहले अजीत पवार ने बताया था कि राज्यपाल ने एनसीपी को बुलावा भेजा है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने फोन कर बुलाया है, वे मिलने जा रहे हैं. मिलने का मकसद स्पष्ट नहीं है.

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि शिवसेना राज्यपाल से मिली. अतिरिक्त समय की मांग की गई. बकौल नवाब मलिक, एनसीपी को सरकार गठन के लिए राजभवन बुलाया गया है. हमारे नेता राजभवन गए हैं.

प्रेस वार्ता के दौरान नवाब मलिक

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 18 दिन हो चुके हैं. जनता चाहती है कि स्थिर सरकार बने, लेकिन सीएम पद को लेकर बीजेपी-शिवसेना के बीच खींचतान के बाद राजभवन ने पहले बीजेपी और फिर शिवसेना को बुलाया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वर्किंग कमिटी की बैठक के बाद शरद पवार से और बातचीत किए जाने की बात सामने आई है. नवाब मलिक ने कहा कि 24 घंटों के भीतर तीनों दलों के बीच जैसी आम सहमति बननी चाहिए थी, वैसी नहीं बनी.

कांग्रेस की बैठक खत्म, खड़गे बोले- पवार से बात करके करेंगे फैसला

बकौल नवाब मलिक, राजभवन से मिली समयसीमा कम थी, लेकिन समयसीमा खत्म होने के पहले शिवसेना सभी विधायकों के समर्थन का पत्र पेश नहीं कर सकी. इसके बाद राजभवन से हमें आमंत्रित किया गया है.

उन्होंने कहा कि एनसीपी के नेता राजभवन गए हैं, पत्र मिलने के बाद एनसीपी कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करेगी. नवाब मलिक ने कहा कि एनसीपी गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस से चर्चा के बाद अंतिम फैसला करेगी.

मुंबई : एनसीपी नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात की. मुलाकात के बाद एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा राज्यपाल ने प्रक्रिया के तहत हमें सरकार बनाने के लिए पत्र दिया है. हम महाराष्ट्र की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी हैं. बकौल जयंत पाटिल, हमने राज्यपाल से कहा है कि हम अपने गठबंधन के सहयोगियों से बात करेंगे और जल्द से जल्द वापस राजभवन से संपर्क करेंगे. डेडलाइन मंगलवार रात 8.30 बजे की है.

इससे पहले अजीत पवार ने बताया था कि राज्यपाल ने एनसीपी को बुलावा भेजा है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने फोन कर बुलाया है, वे मिलने जा रहे हैं. मिलने का मकसद स्पष्ट नहीं है.

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि शिवसेना राज्यपाल से मिली. अतिरिक्त समय की मांग की गई. बकौल नवाब मलिक, एनसीपी को सरकार गठन के लिए राजभवन बुलाया गया है. हमारे नेता राजभवन गए हैं.

प्रेस वार्ता के दौरान नवाब मलिक

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 18 दिन हो चुके हैं. जनता चाहती है कि स्थिर सरकार बने, लेकिन सीएम पद को लेकर बीजेपी-शिवसेना के बीच खींचतान के बाद राजभवन ने पहले बीजेपी और फिर शिवसेना को बुलाया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वर्किंग कमिटी की बैठक के बाद शरद पवार से और बातचीत किए जाने की बात सामने आई है. नवाब मलिक ने कहा कि 24 घंटों के भीतर तीनों दलों के बीच जैसी आम सहमति बननी चाहिए थी, वैसी नहीं बनी.

कांग्रेस की बैठक खत्म, खड़गे बोले- पवार से बात करके करेंगे फैसला

बकौल नवाब मलिक, राजभवन से मिली समयसीमा कम थी, लेकिन समयसीमा खत्म होने के पहले शिवसेना सभी विधायकों के समर्थन का पत्र पेश नहीं कर सकी. इसके बाद राजभवन से हमें आमंत्रित किया गया है.

उन्होंने कहा कि एनसीपी के नेता राजभवन गए हैं, पत्र मिलने के बाद एनसीपी कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करेगी. नवाब मलिक ने कहा कि एनसीपी गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस से चर्चा के बाद अंतिम फैसला करेगी.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Nov 12, 2019, 7:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.