ETV Bharat / bharat

वायनाड में 'संविधान बचाओ' मार्च : राहुल गांधी बोले-गोडसे और मोदी की विचारधारा एक जैसी - undefined

जनसभा करते राहुल गांधी
जनसभा करते राहुल गांधी
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 11:25 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 12:21 PM IST

12:19 January 30

संविधान बचाओ मार्च में राहुल गांधी का संबोधन

जनसभा करते राहुल गांधी

राहुल ने कहा, 'नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मार दी क्योंकि वह खुद पर विश्वास नहीं करता था, वह किसी से प्यार नहीं करता था, वह किसी की परवाह नहीं करता था, वह किसी पर विश्वास नहीं करता था.

बकौल राहुल, 'हमारे प्रधानमंत्री के साथ भी ऐसा ही है, वह केवल खुद से प्यार करते हैं, केवल खुद पर विश्वास करते हैं.'
 

कांग्रेस नेता ने कहा कि गौर करें कि जब भी आप नरेंद्र मोदी से बेरोजगारी और नौकरियों के बारे में पूछते हैं, तो वह अचानक ध्यान भटकाते हैं. NRC और CAA से नौकरियां नहीं मिलने जा रही हैं, कश्मीर की स्थिति और असम को जलाने से हमारे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है.

उन्होंने कहा भारतीयों को यह साबित करने के लिए बनाया जा रहा है कि वे भारतीय हैं, यह तय करने के लिए नरेंद्र मोदी हैं कि क्या मैं भारतीय हूं? किसने उन्हें यह तय करने का लाइसेंस दिया है कि कौन भारतीय है और कौन नहीं? मैं जानता हूं कि मैं एक भारतीय हूं और मुझे इसे साबित करने की जरूरत नहीं है.

राहुल ने कहा कि नाथूराम गोडसे और नरेंद्र मोदी एक ही विचारधारा में विश्वास करते हैं, कोई फर्क नहीं है सिवाय नरेंद्र मोदी को यह कहने की हिम्मत नहीं है कि वह गोडसे में विश्वास करते हैं.
 

11:24 January 30

राहुल गांधी का मार्च

संविधान बचाओ रैली

वायनाड :  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के कालपेट्टा इलाके में 'संविधान बचाओ' मार्च की अगुवाई कर रहे हैं.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि वायनाड सीट से लोकसभा सदस्य गांधी कलपेट्टा में एसकेएमजे हाई स्कूल से नए बस अड्डे के बीच करीब दो किलोमीटर तक मार्च की अगुवाई करेंगे. यह मार्च शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जा रहा है. 

इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रैली के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से अपने सांसदों, विधायकों और स्थानीय नेताओं की अगुवाई में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ राज्य में मार्च का आयोजन कर रहे हैं.

इसके अलावा राज्य के 13 जिलों में कांग्रेस की अगुवाई वाला यूनाइटिड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ‘मानवों के जरिए भारत का नक्शा बनाएगा. इसमें हिस्सा लेने वाले लोग देश का मानचित्र बनाएंगे.

वायनाड में गांधी की रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमान चांडी, केसी वेणुगोपाल, विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला और प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख एम रामचंद्रन भी हिस्सा लेंगे. कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य ए के एंटोनी राज्य की राजधानी में मानवों के ज़रिए (भारत का) नक्शा बनाने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे

12:19 January 30

संविधान बचाओ मार्च में राहुल गांधी का संबोधन

जनसभा करते राहुल गांधी

राहुल ने कहा, 'नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मार दी क्योंकि वह खुद पर विश्वास नहीं करता था, वह किसी से प्यार नहीं करता था, वह किसी की परवाह नहीं करता था, वह किसी पर विश्वास नहीं करता था.

बकौल राहुल, 'हमारे प्रधानमंत्री के साथ भी ऐसा ही है, वह केवल खुद से प्यार करते हैं, केवल खुद पर विश्वास करते हैं.'
 

कांग्रेस नेता ने कहा कि गौर करें कि जब भी आप नरेंद्र मोदी से बेरोजगारी और नौकरियों के बारे में पूछते हैं, तो वह अचानक ध्यान भटकाते हैं. NRC और CAA से नौकरियां नहीं मिलने जा रही हैं, कश्मीर की स्थिति और असम को जलाने से हमारे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है.

उन्होंने कहा भारतीयों को यह साबित करने के लिए बनाया जा रहा है कि वे भारतीय हैं, यह तय करने के लिए नरेंद्र मोदी हैं कि क्या मैं भारतीय हूं? किसने उन्हें यह तय करने का लाइसेंस दिया है कि कौन भारतीय है और कौन नहीं? मैं जानता हूं कि मैं एक भारतीय हूं और मुझे इसे साबित करने की जरूरत नहीं है.

राहुल ने कहा कि नाथूराम गोडसे और नरेंद्र मोदी एक ही विचारधारा में विश्वास करते हैं, कोई फर्क नहीं है सिवाय नरेंद्र मोदी को यह कहने की हिम्मत नहीं है कि वह गोडसे में विश्वास करते हैं.
 

11:24 January 30

राहुल गांधी का मार्च

संविधान बचाओ रैली

वायनाड :  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के कालपेट्टा इलाके में 'संविधान बचाओ' मार्च की अगुवाई कर रहे हैं.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि वायनाड सीट से लोकसभा सदस्य गांधी कलपेट्टा में एसकेएमजे हाई स्कूल से नए बस अड्डे के बीच करीब दो किलोमीटर तक मार्च की अगुवाई करेंगे. यह मार्च शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जा रहा है. 

इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रैली के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से अपने सांसदों, विधायकों और स्थानीय नेताओं की अगुवाई में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ राज्य में मार्च का आयोजन कर रहे हैं.

इसके अलावा राज्य के 13 जिलों में कांग्रेस की अगुवाई वाला यूनाइटिड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ‘मानवों के जरिए भारत का नक्शा बनाएगा. इसमें हिस्सा लेने वाले लोग देश का मानचित्र बनाएंगे.

वायनाड में गांधी की रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमान चांडी, केसी वेणुगोपाल, विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला और प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख एम रामचंद्रन भी हिस्सा लेंगे. कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य ए के एंटोनी राज्य की राजधानी में मानवों के ज़रिए (भारत का) नक्शा बनाने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 12:21 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.