नई दिल्ली : रामलीला मैदान की रैली को सम्बोधित करते हुए शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 'मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है कि मैं माफी मांग लूंगा, मेरा नाम राहुल गांधी है.' राहुल गांधी के इस बयान पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
राहुल का जवाब देते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी सात जन्म लें, तो भी सावरकर जी के पैरों की धूल नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह शायद भूल गए हैं कि वे राहुल गांधी भी नहीं, राहुल खान हैं या फिर राहुल नेहरू हैं. वह राहुल गांधी कैसे हो सकते हैं? क्या उनके पिता गांधी थे या उनकी मां गांधी हैं? या उनके दादा गांधी थे?
राहुल खान लिखने में शर्म आती है!
मनोज तिवारी ने ये भी कहा कि क्या आपको राहुल खान लिखने में शर्म आती है? इतना ही नहीं, मनोज तिवारी ने यहां तक कह दिया कि जो उधार का नाम लेकर घूम रहा हो, वो क्या समझ सकता है कि सावरकर का मतलब क्या होता है.
पढ़ें- राहुल पर भाजपा नेताओं का पलटवार, कहा - वह कभी सावरकर के बराबर नहीं हो सकते
'रेप इन इंडिया' पर बवाल
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने रेप की बढ़ती घटनाओं को लेकर कहा था कि ये मेक इन इंडिया का नारा दे रहे थे और आज रेप इन इंडिया हो रहा है. राहुल के इस बयान को लेकर बीते दिन संसद में खूब बवाल भी हुआ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उनसे माफी की मांग की थी, जिसके बाद शनिवार को रामलीला मैदान में राहुल ने खुद को गांधी बताते हुए कहा कि वह सावरकर नहीं हैं.