ETV Bharat / bharat

माउंट एकांकागुआ फतह करने वाली सबसे कम उम्र पर्वतारोही बनीं काम्या - kaamya summited mount aconcagua

मुंबई के नेवी चिल्ड्रेन स्कूल की कक्षा सात की छात्रा काम्या कार्तिकेयरन एशिया के बाहर सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र महिला पर्वतारोही बन गई हैं. यह सूचना भारतीय नेवी ने रविवार को दी है. पढ़ें विस्तार से...

ETV BHARAT
काम्या ने पूरी की माउंट एकाकांगुआ
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 9:31 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 7:22 PM IST

नई दिल्ली : मुंबई में नेवी चिल्ड्रन स्कूल की 7वीं कक्षा की छात्रा, काम्या कार्तिकेयन एशिया के बाहर सबसे ऊंची चोटी माउंट एकांकागुआ फतह करने वाली सबसे कम उम्र की महिला पर्वतारोही बन गई हैं. इसकी जानकारी भारतीय नौसेना ने रविवार को दी.

कार्तिकेयन एक नौसेना अधिकारी की बेटी हैं. इन्होंने एक फरवरी, 2020 को 6962 मीटर ऊंची अर्जेंटीनी पर्वत चोटी की चढ़ाई पूरी की है.

पढ़ें- U19 WORLD CUP FINAL: न्यूजीलैंड से कोहली एंड कंपनी ने 'ब्वॉयज इन ब्लू' को भेजे संदेश, कहा- ट्रॉफी हमारी है

कार्तिकेयन ने पहले ही अफ्रीका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ऊंची चोटियों पर कब्जा कर लिया है, जिसमें समुद्र तल से 6000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली दो चोटियां शामिल हैं.

पिछले साल अगस्त में, उन्होंने माउंट मोंटेक कांगड़ी, 6,262 मीटर (20,544 फीट) की चोटी पर चढ़ाई की थी. जो कि लद्दाख के सो मोरीरी झील से देखा जा सकता है.

नई दिल्ली : मुंबई में नेवी चिल्ड्रन स्कूल की 7वीं कक्षा की छात्रा, काम्या कार्तिकेयन एशिया के बाहर सबसे ऊंची चोटी माउंट एकांकागुआ फतह करने वाली सबसे कम उम्र की महिला पर्वतारोही बन गई हैं. इसकी जानकारी भारतीय नौसेना ने रविवार को दी.

कार्तिकेयन एक नौसेना अधिकारी की बेटी हैं. इन्होंने एक फरवरी, 2020 को 6962 मीटर ऊंची अर्जेंटीनी पर्वत चोटी की चढ़ाई पूरी की है.

पढ़ें- U19 WORLD CUP FINAL: न्यूजीलैंड से कोहली एंड कंपनी ने 'ब्वॉयज इन ब्लू' को भेजे संदेश, कहा- ट्रॉफी हमारी है

कार्तिकेयन ने पहले ही अफ्रीका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ऊंची चोटियों पर कब्जा कर लिया है, जिसमें समुद्र तल से 6000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली दो चोटियां शामिल हैं.

पिछले साल अगस्त में, उन्होंने माउंट मोंटेक कांगड़ी, 6,262 मीटर (20,544 फीट) की चोटी पर चढ़ाई की थी. जो कि लद्दाख के सो मोरीरी झील से देखा जा सकता है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 7:22 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.