ETV Bharat / bharat

जनता कर्फ्यू : घंटी, थाली और ताली बजा 'कोरोना वीरों' का जताया आभार

etv bharat
कोरोना से लड़ने वालों का आभार
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 7:07 AM IST

Updated : Mar 23, 2020, 3:13 PM IST

18:09 March 22

अमिताभ बच्चन ने भी परिवार के साथ जताया आभार

  • T 3478 - Historic .. we are ONE .. and we have WON !

    “शंख बजे औ ताल बजे , औ बजी है गणपत आरती,
    अद्भुत दृश्य सुना विश्व नें
    हम उत्तम उज्ज्वल भारती“ ~ AB

    At 5pm March 22nd the entire nation came out & applauded
    NEVER SEEN ANYTHING LIKE THIS ! PROUD TO BE AN INDIAN - JAI HIND pic.twitter.com/Kb07wsVxew

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

17:42 March 22

देश के कई हिस्सों में लोगों ने जनता कर्फ्यू के बाद लोगों का आभार जताया

कोरोना से लड़ाई को लेकर देश की जनता ने आभार जताया

17:41 March 22

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जनता कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं मुहैया कराने वाले लोगों का आभार जताया

17:38 March 22

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कोरोना से लड़ने वालों का आभार जताया

kovind on janta curfew
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कोरोना से लड़ने वालों का आभार जताया

17:28 March 22

रक्षा मंत्री राजनाथ, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी लोगों का आभार जताया

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में पूरे परिवार के साथ अपने घर की बालकनी में खड़े होकर, कोरोना के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर, नर्स, प्रशासन के अधिकारी, मीडिया कर्मियों का आभार जताया. गडकरी ने तालियां बजाकर जरूरी सेवाएं मुहैया कराने वाले लोगों का धन्यवाद किया.

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने परिवार सहित अपने घर पर कोरोना संकट के दौरान आपात सेवा में जुटे लोगों का हौसला बढ़ाया.

माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर देशभर में जनता कर्फ्यू लागू हुआ. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आपातकालीन सेवा में लगे लोगों का आभार जताया. गिरिराज ने सुरक्षाकर्मियों एवं सहकर्मियों के साथ तालियां बजाईं.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजयी रुपाणी, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी तालियां बजाकर लोगों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया.

17:24 March 22

सीएम योगी और योगगुरु रामदेव ने भी कोरोना से लड़ने वाले लोगों का आभार जताया

सीएम योगी और योगगुरु रामदेव ने भी कोरोना से लड़ने वाले लोगों का आभार जताया

17:14 March 22

चेन्नई में थाली-ताली बजाकर जताया आभार

चेन्नई में आभार जताते लोग

16:04 March 22

तेलंगाना : हैदराबाद में सड़कें सुनसान, पुलिस ने दिया जागरूकता संदेश

तेलंगाना में जनता कर्फ्यू का असर

15:49 March 22

जनता कर्फ्यू के दौरान गूंजी शंखनाद, घंटियों और तालियों की आवाज

जानकारी देतीं ईटीवी भारत संवाददाता

जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजे लोगों ने शंखनाद किया, घंटी और तालियां बजाईं. 

14:14 March 22

लोगों का समर्थन सराहनीय : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता कर्फ्यू को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है, यह बताता है कि हम कोरोना वायरस को एक साथ हरा सकते हैं. यह बेहद सराहनीय है.  

13:31 March 22

दिल्ली : शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों की संख्या में कमी

etv bharat
दिल्ली : शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों की संख्या में कमी

दिल्ली में शाहीन बाग में विरोधी सीएए प्रदर्शनकारियों की संख्या में काफी कमी आई है. 

13:01 March 22

जम्मू कश्मीर में सन्नाटा

जम्मू कश्मीर में सन्नाटा

कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. वायरस के खतरे से निबटने के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में भी दुकानें बंद देखने को मिली. इस दौरान सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा दिखा.

12:59 March 22

नागपुर में जनता कर्फ्यू

नागपुर में जनता कर्फ्यू

नागपुर में लोग जनता कर्फ्यू में सहभाग कर रहे हैं. नागपुर से ईटीवी भारत संवाददाता ने इस संबंध में जानकारी दी है. 

12:57 March 22

मुंबई में मेडिकल स्टोर छोड़ सब बंद

मुंबई में मेडिकल स्टोर छोड़ सब बंद

मुंबई में मेडिकल स्टोर को छोड़कर सारी दुकानें, मॉल बंद हो गए हैं. बता दें जनता कर्फ्यू में अपना योगदान देने के लिए लोग अपने-अपने घरों में हैं. जानें इस संबंध में ईटीवी भारत संवाददाता ने क्या कुछ कहा... 

12:54 March 22

शाहनवाज हुसैन ने लोगों को बाहर न जाने की दी हिदायत

शाहनवाज हुसैन का बयान

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने जनता से अपील की कि वे बाहर न जाएं और निर्देशों का पालन करें. 

12:31 March 22

बाबुल सुप्रियो ने बताया कोरोना से बचाव का तरीका, देखें वीडियो...

बाबुल सुप्रियो ने कोरोना से बचाव का तरीका बताया

भाजपा सांसद और सिंगर बाबुल सुप्रियो ने कोरोना से बचाव के तरीके को बेहद अलग अंदाज में बताया. 

12:07 March 22

हिमाचल प्रदेश : शिमला में दुकानें बंद, सड़कें खाली

etv bharat
हिमाचल प्रदेश : शिमला में दुकानें बंद, सड़कें खाली

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दुकानें बंद और सड़कें खाली दिखाई दीं. वहीं जम्मू-कश्मीर में सरकार ने 23, 24 और 25 मार्च की छुट्टी घोषित कर दी है. इस बात की जानकारी जम्मू और कश्मीर के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने दी. 

12:05 March 22

दिल्ली : कनॉट प्लेस सुनसान

दिल्ली : कनॉट प्लेस सुनसान

दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ वाले कनॉट प्लेस इलाके में सड़कें खाली नजर आ रहीं हैं इसके साथ ही दुकानों पर भी ताला लगा हुआ है.

11:19 March 22

महाराष्ट्र: मुंबई में जुहू बीच सुनसान

ETV BHARAT
महाराष्ट्र: मुंबई में जुहू बीच सुनसान

पर्यटकों से लबालब भरा मुंबई का जुहू जनता कर्फ्यू के चलते सुनसान नजर आ रहा है. 

11:19 March 22

केरल : त्रिवेंद्रम में समुद्र तट वीरान

ETV BHARAT
केरल: त्रिवेंद्रम में समुद्र तट वीरान

केरल के त्रिवेंद्रम में समुद्र तट वीरान हो गए हैं. देखें, शांगुमुगम बीच से दृश्य. 

11:19 March 22

हिमाचल प्रदेश : ट्रेनें हुईं निलंबित

ETV BHARAT
हिमाचल प्रदेश : ट्रेनें हुईं निलंबित

हिमाचल प्रदेश में जनता कर्फ्यू के मद्देनजर कालका-शिमला हेरिटेज लाइन पर उत्तर रेलवे द्वारा ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया है.

11:04 March 22

उत्तराखंड : देहरादून में दुकानें बंद, सड़कें खाली

etv bharat
उत्तराखंड

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जनता कर्फ्यू के चलते दुकानें बंद दिखीं. इसके साथ ही राजधानी में सड़कें भी खाली नजर आईंं. 

11:01 March 22

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में सड़कें खाली

etv bharat
जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में सड़कें खाली

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में जनता कर्फ्यू के मद्देनजर सड़कें वीरान नजर आई.

10:36 March 22

जनता कर्फ्यू का करें समर्थन : रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया कि 'मैं आज घर से काम कर रहा हूं'. इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने नागरिकों से 'जनता कर्फ्यू' का समर्थन करने का आग्रह किया है. 

10:36 March 22

त्रिपुरा: अगरतला में सड़कें खाली

etv bharat
त्रिपुरा: अगरतला में सड़कें खाली

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में सड़कें खाली नजर आ रही हैं. 

10:34 March 22

मणिपुर : इम्फाल की सड़कें खाली

etv bharat
इम्फाल में सड़कें वीरान

मणिपुर की राजधानी इम्फाल में सड़कें वीरान हैं.  

10:34 March 22

कश्मीरी गेट वीरान

दिल्ली

दिल्ली में कश्मीरी गेट पर महाराणा प्रताप अंतर-राज्यीय बस टर्मिनल वीरान नजर आया. 

10:34 March 22

मेघालय : शिलांग में सड़कें खाली

कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए मेघालय की राजधानी शिलांग में सड़कें खाली.

10:33 March 22

चेन्नई: बुजुर्ग लोगों को हैंड सैनिटाइजर

तमिलनाडु मुस्लिम लीग के एक सदस्य ने वृद्धाश्रम में बुजुर्ग लोगों को हैंड सैनिटाइज़र और फेस मास्क बांटे.  

10:33 March 22

बिहार : स्थानीय युवक ने पुलिस को दिए सैनिटाइजर

 पटना के एक स्थानीय राकेश चौधरी ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच, पटना में पुलिस और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को हैंड सैनिटाइजर वितरित करके जनता कर्फ्यू का अवलोकन किया.

उन्होंने कहा, पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहा है और यह मेरा उससे लड़ने का तरीका है. 

10:33 March 22

महामारी रोकने का कारगर तरीका

योगी आदित्यना का बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू का पालन हो रहा है. कोरोना जैसी महामारी को हराने और इसके प्रसार को रोकने के लिए यह तरीका सबसे अच्छा है. राज्य सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए जरूरी उपाय किए हैं. 

09:08 March 22

जम्मू कश्मीर : डोडा में सड़कें खाली

etv bharat
जम्मू कश्मीर: डोडा में जनता कर्फ्यू के मद्देनजर सड़कें खाली

जम्मू कश्मीर के डोडा में जनता कर्फ्यू के मद्देनजर सड़कें खाली हो गई है. 

09:08 March 22

दिल्ली में ट्रेन रद

etv bharat
दिल्ली में ट्रेनें रद

भारतीय रेलवे ने जनता कर्फ्यू के मद्देनजर आज रात 10 बजे तक सभी यात्री ट्रेनों को रद कर दिया है.  

08:55 March 22

झारखंड : रांची रेलवे स्टेशन बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू को देखते हुए रांची रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया, क्योंकि आज रात 10 बजे तक सभी पैसेंजर और इंटरसिटी ट्रेनें रद कर दी गई हैं. 

08:55 March 22

महाराष्ट्र : दादर रेलवे स्टेशन का दृश्य

etv bharat
महाराष्ट्र

आमतौर पर भीड़-भाड़ वाले दादर रेलवे स्टेशन पर आज दूसरे दिनों के मुकाबले काफी कम भीड़ नजर आई. यहां तैनात हेड कांस्टेबल विजय प्रताप ने बताया कि हम यहां आने वाले लोगों की आईडी देखेंगे अगर वह मेडिकल वाले हैं, डॉक्टर हैं तो हम उनको जाने देंगे नहीं तो बाहर भेज देंगे. 

08:55 March 22

जनता कर्फ्यू : मेरठ से तस्वीरें

etv bharat
जनता कर्फ्यू : मेरठ से तस्वीरें

कोरोना को हराने के लिए पीएम द्वारा उठाए गए कदम की ओर बढ़ते हुए मेरठ से जनता कर्फ्यू का दृश्य. 

08:55 March 22

एकजुट होकर बड़ी लड़ाई लड़ने की जरूरत : नड्डा

etv bharat
जे पी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश वासियों से एकजुट होकर कोरोना से लड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आज हमें एकजुट होकर कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़ने की जरूरत है. 'जनता कर्फ्यू' लोगों के स्वास्थ्य के लिए लोगों के ही द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम है.  

उन्होंने आगे कहा कि मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि जनता कर्फ्यू के संबंध में, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करें.  

08:18 March 22

कर्नाटक: बेंगलुरु के मैजेस्टिक बस स्टेशन में कोई यात्री नहीं

etv bharat
कर्नाटक: बेंगलुरु के मैजेस्टिक बस स्टेशन में कोई यात्री नहीं

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के मैजेस्टिक बस स्टेशन पर कोई यात्री नहीं है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जनता कर्फ्यू में लोग भागीदारी दे रहे हैं. 

08:18 March 22

केरल : त्रिवेंद्रम सेंट्रल के पास की सड़कें सुनसान

etv bharat
केरल : त्रिवेंद्रम सेंट्रल के पास की सड़कें सुनसान

त्रिवेंद्रम सेंट्रल के आस पास की सड़कें सुनसान नजर आईं. 

08:18 March 22

यूपी : वाराणसी में जनता कर्फ्यू

बढ़ते कोरोनावायरस मामलों के बीच देशभर में जनता कर्फ्यू के बीच वाराणसी में सड़कें खालीं. 

08:17 March 22

हैदराबाद : हिमायतनगर में जनता कर्फ्यू

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री की अपील पर आज देशभर में जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 315 हो गए हैं. देखें, तस्वीरें हैदराबाद के हिमायत नगर से..

08:17 March 22

दिल्ली में मेट्रो सेवाएं बंद

etv bharat
दिल्ली में मेट्रो सेवाएं बंद

जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए मेट्रो रेल सेवाएं आज बंद हो गईं. 

08:17 March 22

यू-ट्यूब के जरिये हो रही प्रार्थना

etv bharat
यू-ट्यूब के जरिये हो रही प्रार्थना

मद्रास-मायलापुर के आर्कबिशप, जॉर्ज एंथोनी स्वामी ने कहा, लोगों के एक बड़े समूह पर प्रतिबंध है. इसलिए, हम यू ट्यूब के माध्यम से प्रार्थना सत्र का आयोजन कर रहे हैं ताकि उन्हें पवित्र मास के लिए चर्च आने की जरूरत न पड़े. 

08:16 March 22

यूपी : प्रयागराज में जनता कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनता कर्फ्यू मद्देनजर सड़कें खाली 

08:16 March 22

पश्चिम बंगाल : कोलकाता में जनता कर्फ्यू के मद्देनजर सब वीरान

etv bharat
पश्चिम बंगाल : कोलकाता में जनता कर्फ्यू के मद्देनजर सब वीरान

जनता कर्फ्यू को आज देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जनता कर्फ्यू के चलते सब कुछ वीरान दिखा. 

07:49 March 22

तमिलनाडु : चेन्नई में जनता कर्फ्यू

चेन्नई में जनता कर्फ्यू

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जनता कर्फ्यू का एलान किया गया है. ऐसे में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सड़कें खाली नजर आई. 

07:48 March 22

पंजाब : लुधियाना में जनता कर्फ्यू

पंजाब : लुधियाना में जनता कर्फ्यू

पंजाब के लुधियाना में जनता कर्फ्यू के मद्देनजर सड़कें खाली रहीं.

07:27 March 22

महाराष्ट्र में सड़कें पड़ीं सुनसान

etv bharat
महाराष्ट्र में सड़कें पड़ीं सुनसान

महाराष्ट्र आज सुबह सात बजे से जनता कर्फ्यू के शुरू होने के बाद नागपुर में सड़कें सुनसान हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कर्फ्यू को लेकर अपील की थी. 

07:26 March 22

असम : गुवाहाटी में जनता कर्फ्यू

असम : गुवाहाटी में जनता कर्फ्यू

असम के गुवाहाटी से जनता कर्फ्यू के बीच सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. 

07:25 March 22

जनता कर्फ्यू जारी

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच जनता कर्फ्यू की शुरुआत हो चुकी है. आईसीएमआर के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 315 मामले हैं. 

07:21 March 22

देशव्यापी अभियान के हिस्सा बनें नागरिक : पीएम

  • जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है...

    मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं।

    हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा। #JantaCurfew pic.twitter.com/p5onFBSoPB

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज सुबह सात से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अब से कुछ ही मिनटों में, जनता कर्फ्यू शुरू होने जा रहा है. आइए हम सब इस कर्फ्यू का हिस्सा बनें, जो कोविड-19 खतरे के खिलाफ लड़ाई में जबरदस्त ताकत जोड़ेगा. हम अब जो कदम उठा रहे हैं, वह आने वाले समय में मददगार साबित होगा. 

07:02 March 22

LIVE जनता कर्फ्यू

विश्व के 164 देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं. यह वायरस भारत में भी अपने पैर पसारता ही जा रहा है. वैश्विक महामारी 'कोरोना वायरस' का फैलाव रोकने और इस पर काबू करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'जनता कर्फ्यू' का देशवासियों से आह्वान किया है. इस क्रम में सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक लोगों से घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया गया है.

बता दें, कोलकाता, लखनऊ, नोएडा, दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई सहित कई अन्य बड़े शहरों में मॉल और पर्यटक स्थल पहले से ही बंद हैं. वहीं कई राज्यों में बस सेवा पर भी पाबंदी लगाई गई है. इसके अलावा कई सारी उड़ानें भी रद की गई हैं. हरियाणा और राजस्थान में धारा-144 लागू है.

जनता कर्फ्यू के कारण मॉल्‍स, शॉपिंग सेंटर्स, दुकानें बंद रहने का अनुमान है. हालांकि, इस दौरान मेडिकल स्टोर्स और जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें खुली रहेंगी. देश के लगभग हर राज्‍य में शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा.

राजनीतिक दलों, व्यावसायिक संस्थानों, यूनियनों का समर्थन
पीएम की इस पहल का विभिन्‍न राजनीतिक दलों के अलावा व्‍यावसायिक संस्‍थानों और यूनियनों ने समर्थन किया है. देश के अलग-अलग हिस्‍सों में आपात सेवाओं को छोड़कर कमोबेश बंद रखा जाएगा. 

18:09 March 22

अमिताभ बच्चन ने भी परिवार के साथ जताया आभार

  • T 3478 - Historic .. we are ONE .. and we have WON !

    “शंख बजे औ ताल बजे , औ बजी है गणपत आरती,
    अद्भुत दृश्य सुना विश्व नें
    हम उत्तम उज्ज्वल भारती“ ~ AB

    At 5pm March 22nd the entire nation came out & applauded
    NEVER SEEN ANYTHING LIKE THIS ! PROUD TO BE AN INDIAN - JAI HIND pic.twitter.com/Kb07wsVxew

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

17:42 March 22

देश के कई हिस्सों में लोगों ने जनता कर्फ्यू के बाद लोगों का आभार जताया

कोरोना से लड़ाई को लेकर देश की जनता ने आभार जताया

17:41 March 22

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जनता कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं मुहैया कराने वाले लोगों का आभार जताया

17:38 March 22

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कोरोना से लड़ने वालों का आभार जताया

kovind on janta curfew
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कोरोना से लड़ने वालों का आभार जताया

17:28 March 22

रक्षा मंत्री राजनाथ, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी लोगों का आभार जताया

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में पूरे परिवार के साथ अपने घर की बालकनी में खड़े होकर, कोरोना के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर, नर्स, प्रशासन के अधिकारी, मीडिया कर्मियों का आभार जताया. गडकरी ने तालियां बजाकर जरूरी सेवाएं मुहैया कराने वाले लोगों का धन्यवाद किया.

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने परिवार सहित अपने घर पर कोरोना संकट के दौरान आपात सेवा में जुटे लोगों का हौसला बढ़ाया.

माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर देशभर में जनता कर्फ्यू लागू हुआ. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आपातकालीन सेवा में लगे लोगों का आभार जताया. गिरिराज ने सुरक्षाकर्मियों एवं सहकर्मियों के साथ तालियां बजाईं.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजयी रुपाणी, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी तालियां बजाकर लोगों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया.

17:24 March 22

सीएम योगी और योगगुरु रामदेव ने भी कोरोना से लड़ने वाले लोगों का आभार जताया

सीएम योगी और योगगुरु रामदेव ने भी कोरोना से लड़ने वाले लोगों का आभार जताया

17:14 March 22

चेन्नई में थाली-ताली बजाकर जताया आभार

चेन्नई में आभार जताते लोग

16:04 March 22

तेलंगाना : हैदराबाद में सड़कें सुनसान, पुलिस ने दिया जागरूकता संदेश

तेलंगाना में जनता कर्फ्यू का असर

15:49 March 22

जनता कर्फ्यू के दौरान गूंजी शंखनाद, घंटियों और तालियों की आवाज

जानकारी देतीं ईटीवी भारत संवाददाता

जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजे लोगों ने शंखनाद किया, घंटी और तालियां बजाईं. 

14:14 March 22

लोगों का समर्थन सराहनीय : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता कर्फ्यू को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है, यह बताता है कि हम कोरोना वायरस को एक साथ हरा सकते हैं. यह बेहद सराहनीय है.  

13:31 March 22

दिल्ली : शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों की संख्या में कमी

etv bharat
दिल्ली : शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों की संख्या में कमी

दिल्ली में शाहीन बाग में विरोधी सीएए प्रदर्शनकारियों की संख्या में काफी कमी आई है. 

13:01 March 22

जम्मू कश्मीर में सन्नाटा

जम्मू कश्मीर में सन्नाटा

कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. वायरस के खतरे से निबटने के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में भी दुकानें बंद देखने को मिली. इस दौरान सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा दिखा.

12:59 March 22

नागपुर में जनता कर्फ्यू

नागपुर में जनता कर्फ्यू

नागपुर में लोग जनता कर्फ्यू में सहभाग कर रहे हैं. नागपुर से ईटीवी भारत संवाददाता ने इस संबंध में जानकारी दी है. 

12:57 March 22

मुंबई में मेडिकल स्टोर छोड़ सब बंद

मुंबई में मेडिकल स्टोर छोड़ सब बंद

मुंबई में मेडिकल स्टोर को छोड़कर सारी दुकानें, मॉल बंद हो गए हैं. बता दें जनता कर्फ्यू में अपना योगदान देने के लिए लोग अपने-अपने घरों में हैं. जानें इस संबंध में ईटीवी भारत संवाददाता ने क्या कुछ कहा... 

12:54 March 22

शाहनवाज हुसैन ने लोगों को बाहर न जाने की दी हिदायत

शाहनवाज हुसैन का बयान

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने जनता से अपील की कि वे बाहर न जाएं और निर्देशों का पालन करें. 

12:31 March 22

बाबुल सुप्रियो ने बताया कोरोना से बचाव का तरीका, देखें वीडियो...

बाबुल सुप्रियो ने कोरोना से बचाव का तरीका बताया

भाजपा सांसद और सिंगर बाबुल सुप्रियो ने कोरोना से बचाव के तरीके को बेहद अलग अंदाज में बताया. 

12:07 March 22

हिमाचल प्रदेश : शिमला में दुकानें बंद, सड़कें खाली

etv bharat
हिमाचल प्रदेश : शिमला में दुकानें बंद, सड़कें खाली

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दुकानें बंद और सड़कें खाली दिखाई दीं. वहीं जम्मू-कश्मीर में सरकार ने 23, 24 और 25 मार्च की छुट्टी घोषित कर दी है. इस बात की जानकारी जम्मू और कश्मीर के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने दी. 

12:05 March 22

दिल्ली : कनॉट प्लेस सुनसान

दिल्ली : कनॉट प्लेस सुनसान

दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ वाले कनॉट प्लेस इलाके में सड़कें खाली नजर आ रहीं हैं इसके साथ ही दुकानों पर भी ताला लगा हुआ है.

11:19 March 22

महाराष्ट्र: मुंबई में जुहू बीच सुनसान

ETV BHARAT
महाराष्ट्र: मुंबई में जुहू बीच सुनसान

पर्यटकों से लबालब भरा मुंबई का जुहू जनता कर्फ्यू के चलते सुनसान नजर आ रहा है. 

11:19 March 22

केरल : त्रिवेंद्रम में समुद्र तट वीरान

ETV BHARAT
केरल: त्रिवेंद्रम में समुद्र तट वीरान

केरल के त्रिवेंद्रम में समुद्र तट वीरान हो गए हैं. देखें, शांगुमुगम बीच से दृश्य. 

11:19 March 22

हिमाचल प्रदेश : ट्रेनें हुईं निलंबित

ETV BHARAT
हिमाचल प्रदेश : ट्रेनें हुईं निलंबित

हिमाचल प्रदेश में जनता कर्फ्यू के मद्देनजर कालका-शिमला हेरिटेज लाइन पर उत्तर रेलवे द्वारा ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया है.

11:04 March 22

उत्तराखंड : देहरादून में दुकानें बंद, सड़कें खाली

etv bharat
उत्तराखंड

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जनता कर्फ्यू के चलते दुकानें बंद दिखीं. इसके साथ ही राजधानी में सड़कें भी खाली नजर आईंं. 

11:01 March 22

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में सड़कें खाली

etv bharat
जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में सड़कें खाली

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में जनता कर्फ्यू के मद्देनजर सड़कें वीरान नजर आई.

10:36 March 22

जनता कर्फ्यू का करें समर्थन : रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया कि 'मैं आज घर से काम कर रहा हूं'. इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने नागरिकों से 'जनता कर्फ्यू' का समर्थन करने का आग्रह किया है. 

10:36 March 22

त्रिपुरा: अगरतला में सड़कें खाली

etv bharat
त्रिपुरा: अगरतला में सड़कें खाली

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में सड़कें खाली नजर आ रही हैं. 

10:34 March 22

मणिपुर : इम्फाल की सड़कें खाली

etv bharat
इम्फाल में सड़कें वीरान

मणिपुर की राजधानी इम्फाल में सड़कें वीरान हैं.  

10:34 March 22

कश्मीरी गेट वीरान

दिल्ली

दिल्ली में कश्मीरी गेट पर महाराणा प्रताप अंतर-राज्यीय बस टर्मिनल वीरान नजर आया. 

10:34 March 22

मेघालय : शिलांग में सड़कें खाली

कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए मेघालय की राजधानी शिलांग में सड़कें खाली.

10:33 March 22

चेन्नई: बुजुर्ग लोगों को हैंड सैनिटाइजर

तमिलनाडु मुस्लिम लीग के एक सदस्य ने वृद्धाश्रम में बुजुर्ग लोगों को हैंड सैनिटाइज़र और फेस मास्क बांटे.  

10:33 March 22

बिहार : स्थानीय युवक ने पुलिस को दिए सैनिटाइजर

 पटना के एक स्थानीय राकेश चौधरी ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच, पटना में पुलिस और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को हैंड सैनिटाइजर वितरित करके जनता कर्फ्यू का अवलोकन किया.

उन्होंने कहा, पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहा है और यह मेरा उससे लड़ने का तरीका है. 

10:33 March 22

महामारी रोकने का कारगर तरीका

योगी आदित्यना का बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू का पालन हो रहा है. कोरोना जैसी महामारी को हराने और इसके प्रसार को रोकने के लिए यह तरीका सबसे अच्छा है. राज्य सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए जरूरी उपाय किए हैं. 

09:08 March 22

जम्मू कश्मीर : डोडा में सड़कें खाली

etv bharat
जम्मू कश्मीर: डोडा में जनता कर्फ्यू के मद्देनजर सड़कें खाली

जम्मू कश्मीर के डोडा में जनता कर्फ्यू के मद्देनजर सड़कें खाली हो गई है. 

09:08 March 22

दिल्ली में ट्रेन रद

etv bharat
दिल्ली में ट्रेनें रद

भारतीय रेलवे ने जनता कर्फ्यू के मद्देनजर आज रात 10 बजे तक सभी यात्री ट्रेनों को रद कर दिया है.  

08:55 March 22

झारखंड : रांची रेलवे स्टेशन बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू को देखते हुए रांची रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया, क्योंकि आज रात 10 बजे तक सभी पैसेंजर और इंटरसिटी ट्रेनें रद कर दी गई हैं. 

08:55 March 22

महाराष्ट्र : दादर रेलवे स्टेशन का दृश्य

etv bharat
महाराष्ट्र

आमतौर पर भीड़-भाड़ वाले दादर रेलवे स्टेशन पर आज दूसरे दिनों के मुकाबले काफी कम भीड़ नजर आई. यहां तैनात हेड कांस्टेबल विजय प्रताप ने बताया कि हम यहां आने वाले लोगों की आईडी देखेंगे अगर वह मेडिकल वाले हैं, डॉक्टर हैं तो हम उनको जाने देंगे नहीं तो बाहर भेज देंगे. 

08:55 March 22

जनता कर्फ्यू : मेरठ से तस्वीरें

etv bharat
जनता कर्फ्यू : मेरठ से तस्वीरें

कोरोना को हराने के लिए पीएम द्वारा उठाए गए कदम की ओर बढ़ते हुए मेरठ से जनता कर्फ्यू का दृश्य. 

08:55 March 22

एकजुट होकर बड़ी लड़ाई लड़ने की जरूरत : नड्डा

etv bharat
जे पी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश वासियों से एकजुट होकर कोरोना से लड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आज हमें एकजुट होकर कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़ने की जरूरत है. 'जनता कर्फ्यू' लोगों के स्वास्थ्य के लिए लोगों के ही द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम है.  

उन्होंने आगे कहा कि मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि जनता कर्फ्यू के संबंध में, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करें.  

08:18 March 22

कर्नाटक: बेंगलुरु के मैजेस्टिक बस स्टेशन में कोई यात्री नहीं

etv bharat
कर्नाटक: बेंगलुरु के मैजेस्टिक बस स्टेशन में कोई यात्री नहीं

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के मैजेस्टिक बस स्टेशन पर कोई यात्री नहीं है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जनता कर्फ्यू में लोग भागीदारी दे रहे हैं. 

08:18 March 22

केरल : त्रिवेंद्रम सेंट्रल के पास की सड़कें सुनसान

etv bharat
केरल : त्रिवेंद्रम सेंट्रल के पास की सड़कें सुनसान

त्रिवेंद्रम सेंट्रल के आस पास की सड़कें सुनसान नजर आईं. 

08:18 March 22

यूपी : वाराणसी में जनता कर्फ्यू

बढ़ते कोरोनावायरस मामलों के बीच देशभर में जनता कर्फ्यू के बीच वाराणसी में सड़कें खालीं. 

08:17 March 22

हैदराबाद : हिमायतनगर में जनता कर्फ्यू

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री की अपील पर आज देशभर में जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 315 हो गए हैं. देखें, तस्वीरें हैदराबाद के हिमायत नगर से..

08:17 March 22

दिल्ली में मेट्रो सेवाएं बंद

etv bharat
दिल्ली में मेट्रो सेवाएं बंद

जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए मेट्रो रेल सेवाएं आज बंद हो गईं. 

08:17 March 22

यू-ट्यूब के जरिये हो रही प्रार्थना

etv bharat
यू-ट्यूब के जरिये हो रही प्रार्थना

मद्रास-मायलापुर के आर्कबिशप, जॉर्ज एंथोनी स्वामी ने कहा, लोगों के एक बड़े समूह पर प्रतिबंध है. इसलिए, हम यू ट्यूब के माध्यम से प्रार्थना सत्र का आयोजन कर रहे हैं ताकि उन्हें पवित्र मास के लिए चर्च आने की जरूरत न पड़े. 

08:16 March 22

यूपी : प्रयागराज में जनता कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनता कर्फ्यू मद्देनजर सड़कें खाली 

08:16 March 22

पश्चिम बंगाल : कोलकाता में जनता कर्फ्यू के मद्देनजर सब वीरान

etv bharat
पश्चिम बंगाल : कोलकाता में जनता कर्फ्यू के मद्देनजर सब वीरान

जनता कर्फ्यू को आज देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जनता कर्फ्यू के चलते सब कुछ वीरान दिखा. 

07:49 March 22

तमिलनाडु : चेन्नई में जनता कर्फ्यू

चेन्नई में जनता कर्फ्यू

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जनता कर्फ्यू का एलान किया गया है. ऐसे में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सड़कें खाली नजर आई. 

07:48 March 22

पंजाब : लुधियाना में जनता कर्फ्यू

पंजाब : लुधियाना में जनता कर्फ्यू

पंजाब के लुधियाना में जनता कर्फ्यू के मद्देनजर सड़कें खाली रहीं.

07:27 March 22

महाराष्ट्र में सड़कें पड़ीं सुनसान

etv bharat
महाराष्ट्र में सड़कें पड़ीं सुनसान

महाराष्ट्र आज सुबह सात बजे से जनता कर्फ्यू के शुरू होने के बाद नागपुर में सड़कें सुनसान हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कर्फ्यू को लेकर अपील की थी. 

07:26 March 22

असम : गुवाहाटी में जनता कर्फ्यू

असम : गुवाहाटी में जनता कर्फ्यू

असम के गुवाहाटी से जनता कर्फ्यू के बीच सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. 

07:25 March 22

जनता कर्फ्यू जारी

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच जनता कर्फ्यू की शुरुआत हो चुकी है. आईसीएमआर के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 315 मामले हैं. 

07:21 March 22

देशव्यापी अभियान के हिस्सा बनें नागरिक : पीएम

  • जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है...

    मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं।

    हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा। #JantaCurfew pic.twitter.com/p5onFBSoPB

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज सुबह सात से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अब से कुछ ही मिनटों में, जनता कर्फ्यू शुरू होने जा रहा है. आइए हम सब इस कर्फ्यू का हिस्सा बनें, जो कोविड-19 खतरे के खिलाफ लड़ाई में जबरदस्त ताकत जोड़ेगा. हम अब जो कदम उठा रहे हैं, वह आने वाले समय में मददगार साबित होगा. 

07:02 March 22

LIVE जनता कर्फ्यू

विश्व के 164 देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं. यह वायरस भारत में भी अपने पैर पसारता ही जा रहा है. वैश्विक महामारी 'कोरोना वायरस' का फैलाव रोकने और इस पर काबू करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'जनता कर्फ्यू' का देशवासियों से आह्वान किया है. इस क्रम में सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक लोगों से घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया गया है.

बता दें, कोलकाता, लखनऊ, नोएडा, दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई सहित कई अन्य बड़े शहरों में मॉल और पर्यटक स्थल पहले से ही बंद हैं. वहीं कई राज्यों में बस सेवा पर भी पाबंदी लगाई गई है. इसके अलावा कई सारी उड़ानें भी रद की गई हैं. हरियाणा और राजस्थान में धारा-144 लागू है.

जनता कर्फ्यू के कारण मॉल्‍स, शॉपिंग सेंटर्स, दुकानें बंद रहने का अनुमान है. हालांकि, इस दौरान मेडिकल स्टोर्स और जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें खुली रहेंगी. देश के लगभग हर राज्‍य में शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा.

राजनीतिक दलों, व्यावसायिक संस्थानों, यूनियनों का समर्थन
पीएम की इस पहल का विभिन्‍न राजनीतिक दलों के अलावा व्‍यावसायिक संस्‍थानों और यूनियनों ने समर्थन किया है. देश के अलग-अलग हिस्‍सों में आपात सेवाओं को छोड़कर कमोबेश बंद रखा जाएगा. 

Last Updated : Mar 23, 2020, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.