ETV Bharat / bharat

सीमा विवाद : पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत के सैनिक पीछे हटे

भारत और चीन सीमा विवाद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. चीनी सेना पूर्वी लद्दाख के कई इलाकों से 2.5 किमी पीछे हट गई है. वहीं चीनी सैनिकों के पीछे हटने के बाद भारतीय सेना ने भी अपने कुछ सैनिकों और सैन्य वाहनों को पीछे किया है.

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 6:00 PM IST

india and china disengage
फोटो

नई दिल्ली : भारत और चीन सीमा विवाद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गॉलवान क्षेत्र में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिक और पैदल सेना के लड़ाकू वाहन 2.5 किमी पीछे हट गए हैं.

सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि दोनों सेनाओं के बीच इस सप्ताह पैट्रोलिंग पॉइंट 14 (गैलवान क्षेत्र), पैट्रोलिंग पॉइंट 15 और हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र सहित कई अन्य क्षेत्रों को लेकर बातचीत होगी.

सूत्र ने कहा कि अगले कुछ दिनों में होने वाली वार्ता और छह जून को हुई लेफ्टिनेंट जनरल-स्तरीय वार्ता के कारण चीनी सेना लद्दाख घाटी, पीपी-15 और पूर्वी लद्दाख क्षेत्र के हॉट स्प्रिंग्स से क्षेत्र से दो से ढाई किलोमीटर पीछे हटी है.

सूत्रों ने कहा कि चीनी सैनिकों के वापस जाने के बाद भारतीय पक्ष ने भी इन क्षेत्रों से अपने कुछ सैनिकों और वाहनों को तनिक पीछे किया है.

पढ़ें : सीमा विवाद : भारतीय सैन्य दल चीन से बातचीत को तैयार, जल्द हो सकती है वार्ता

सूत्रों ने कहा कि बटालियन कमांडर स्तर पर इन बिंदुओं पर बातचीत चल रही है और उन्होंने अपने समकक्षों के साथ हॉटलाइन वार्ता की है.

सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है. भारतीय सैन्य दल पहले ही चुशुल में हैं, ताकि चीनियों को बातचीत में शामिल किया जा सके और इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं.

नई दिल्ली : भारत और चीन सीमा विवाद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गॉलवान क्षेत्र में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिक और पैदल सेना के लड़ाकू वाहन 2.5 किमी पीछे हट गए हैं.

सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि दोनों सेनाओं के बीच इस सप्ताह पैट्रोलिंग पॉइंट 14 (गैलवान क्षेत्र), पैट्रोलिंग पॉइंट 15 और हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र सहित कई अन्य क्षेत्रों को लेकर बातचीत होगी.

सूत्र ने कहा कि अगले कुछ दिनों में होने वाली वार्ता और छह जून को हुई लेफ्टिनेंट जनरल-स्तरीय वार्ता के कारण चीनी सेना लद्दाख घाटी, पीपी-15 और पूर्वी लद्दाख क्षेत्र के हॉट स्प्रिंग्स से क्षेत्र से दो से ढाई किलोमीटर पीछे हटी है.

सूत्रों ने कहा कि चीनी सैनिकों के वापस जाने के बाद भारतीय पक्ष ने भी इन क्षेत्रों से अपने कुछ सैनिकों और वाहनों को तनिक पीछे किया है.

पढ़ें : सीमा विवाद : भारतीय सैन्य दल चीन से बातचीत को तैयार, जल्द हो सकती है वार्ता

सूत्रों ने कहा कि बटालियन कमांडर स्तर पर इन बिंदुओं पर बातचीत चल रही है और उन्होंने अपने समकक्षों के साथ हॉटलाइन वार्ता की है.

सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है. भारतीय सैन्य दल पहले ही चुशुल में हैं, ताकि चीनियों को बातचीत में शामिल किया जा सके और इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 9, 2020, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.