ETV Bharat / bharat

15 % कोरोना केस महाराष्ट्र से, देश में प्रतिदिन 5 फीसद लोग हो रहे ठीक

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 7:41 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 62 लाख से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित होने की कुल, साप्ताहिक और प्रतिदिन की दरों में कमी आयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना मुक्त होने की ओवरऑल दर 8.07 प्रतिशत है. साप्ताहिक प्रतिशत 6.24 प्रतिशत है, जबकि 5.16 प्रतिशत लोग प्रतिदिन ठीक हो रहे हैं

सचिव राजेश भूषण
सचिव राजेश भूषण

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित होने की औसत दैनिक दर नौ सितंबर से 15 सितम्बर के बीच 8.50 प्रतिशत थी. लोगों के संक्रमित होने की दर सात अक्टूबर से 13 अक्टूबर के बीच कम होकर 6.24 प्रतिशत हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रेस कॉन्फ्रेंस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 13 अक्टूबर तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के 8,38,729 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. इनकी संख्या लगातार पांचवें दिन नौ लाख से नीचे बनी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 की वजह से करीब 35 प्रतिशत मौतें 45-60 वर्ष आयु समूह के मरीजों की हुई है. 10 प्रतिशत मौतें 26-44 वर्ष आयु समूह के मरीजों की हुई है.

कोविड-19 से जान गंवाने वालों में से 70 फीसदी संख्या पुरुषों की है जबकि कोरोना संक्रमण के कारण 30 फीसदी महिलाओं की मौत हुई है.
जांच की गति के संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 की जांच में उल्लेखनीय तेजी आई है और संक्रमण की दर में भी लगातार गिरावट आई है.

सचिव राजेश भूषण ने कहा कि लगभग 87% लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. देशभर में 11.69% मामले सक्रिय हैं. इन लोगों का इलाज या तो अस्पताल में किया जा रहा है या लोग होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले 11.69 फीसदी हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल सक्रिय मामलों में से 11 फीसदी केरल में, 15 फीसदी महाराष्ट्र में और 13 फीसदी मामले कर्नाटक में हैं. उन्होंने कहा कि हम इन राज्यों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं कि किस तरीके से यहां कोरोना के मामलों में कमी लाई जाए.

प्रेस वार्ता में मौजूद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने कहा कि हमने एक अभियान जन आंदोलन फॉर कोविड-19 एप्रोप्रिएट बिहेवियर चलाने का फैसला किया है. खरे ने बताया कि अभी इस अभियान को अक्टूबर और नवंबर के लिए चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाद में विभिन्न स्वरूपों में अगले साल मार्च तक इसे जारी रखा जाएगा.

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित होने की औसत दैनिक दर नौ सितंबर से 15 सितम्बर के बीच 8.50 प्रतिशत थी. लोगों के संक्रमित होने की दर सात अक्टूबर से 13 अक्टूबर के बीच कम होकर 6.24 प्रतिशत हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रेस कॉन्फ्रेंस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 13 अक्टूबर तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के 8,38,729 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. इनकी संख्या लगातार पांचवें दिन नौ लाख से नीचे बनी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 की वजह से करीब 35 प्रतिशत मौतें 45-60 वर्ष आयु समूह के मरीजों की हुई है. 10 प्रतिशत मौतें 26-44 वर्ष आयु समूह के मरीजों की हुई है.

कोविड-19 से जान गंवाने वालों में से 70 फीसदी संख्या पुरुषों की है जबकि कोरोना संक्रमण के कारण 30 फीसदी महिलाओं की मौत हुई है.
जांच की गति के संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 की जांच में उल्लेखनीय तेजी आई है और संक्रमण की दर में भी लगातार गिरावट आई है.

सचिव राजेश भूषण ने कहा कि लगभग 87% लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. देशभर में 11.69% मामले सक्रिय हैं. इन लोगों का इलाज या तो अस्पताल में किया जा रहा है या लोग होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले 11.69 फीसदी हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल सक्रिय मामलों में से 11 फीसदी केरल में, 15 फीसदी महाराष्ट्र में और 13 फीसदी मामले कर्नाटक में हैं. उन्होंने कहा कि हम इन राज्यों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं कि किस तरीके से यहां कोरोना के मामलों में कमी लाई जाए.

प्रेस वार्ता में मौजूद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने कहा कि हमने एक अभियान जन आंदोलन फॉर कोविड-19 एप्रोप्रिएट बिहेवियर चलाने का फैसला किया है. खरे ने बताया कि अभी इस अभियान को अक्टूबर और नवंबर के लिए चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाद में विभिन्न स्वरूपों में अगले साल मार्च तक इसे जारी रखा जाएगा.

Last Updated : Oct 13, 2020, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.