श्रीगनर : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है. इस हमले में सात लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हमले में घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, घायलों में एक महिला भी शामिल है.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हरि सिंह हाइट स्ट्रीट के पास आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. गौरतलब है कि ये ग्रेनेड हमला तब हुआ है, जब घाटी में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम हैं.
घटना के संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने लाल चौक सिटी सेंटर से कुछ ही दूर हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार में ग्रेनेड फेंके. उन्होंने कहा कि एक कार की खिड़कियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं हैं.
साथ ही उन्होंने बताया कि बाजार में दुकानें बंद थी लेकिन रेहड़ी-पटरी वालों ने इलाके में अपनी दुकानें लगा रखी थीं.
ये भी पढ़ें : कश्मीर में आतंकियों को हथियारों की कमी, कर सकते हैं लूटपाट : लेफ्टिनेंट जनरल सिंह
आपकी जानकारी के लिए बता दें, स्थानीय अस्पताल में भर्ती घायलों का इलाज जारी है.
घटना के फौरन बाद ही मौके पर भारी मात्रा में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है. वहीं, घटनास्थल पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ-साथ सुरक्षबलों की टीम भी मौजूद है.
पुलिस हमले की जांच में जुट गई है और मौके का जायजा ले रही है.