कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर पलटवार है. भाजपा विधायक डी एन राय की हत्या राजनीतिक प्रतिशोध के तहत हुई, इस दावे पर ममता ने कहा कि राज्यपाल को आरोप साबित करना होगा या वह पद पर बने रहने की विश्वसनीयता गंवा देंगे.
उन्होंने कहा कि हम कुलपतियों का सम्मान करते हैं, उन्हें हमारा 100 प्रतिशत समर्थन है.
वह संविधान का पालन नहीं कर रहे हैं, प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय का अनुसरण नहीं कर रहे हैं. राज्यपाल के तौर पर जगदीप धनखड़ की भूमिका पर ममता ने कहा.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जगदीप धनखड़ द्वारा राज्य की शिक्षा व्यवस्था की आलोचना करने पर कहा कि एक राज्यपाल राजनीतिक दल की तरह बात नहीं कर सकता.
यह भी पढ़ें- मुझे सर कहिये, माई लॉर्ड नहीं- कलकत्ता के मुख्य न्यायाधीश
धनखड़ के आरोपों पर ममता ने कहा, 'हम राज्यपाल के साथ नियमित संपर्क में हैं, मैंने कल उनसे चार बार बात की.'