नई दिल्ली : देश में लगातार कोविड-19 का कहर बढ़ता जा रहा है. इससे देश के नेता भी अछूते नहीं रह पाए हैं. सोमवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी जनता तक पहुंचाई.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को बताया कि जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
उन्होंने ट्वीट किया, 'अन्य कारणों से अस्पताल गया था जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई.'
मुखर्जी ने ट्वीट में कहा, 'मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग भी गत एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और अपनी कोविड-19 जांच कराएं.'
बता दें कि देश में लगातार कोरोना महामारी का संकट बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 62,064 नए मामले आने के साथ ही सोमवार को संक्रमण के कुल मामले 22 लाख का आंकड़ा पार कर गए. वहीं 24 पिछले घंटों में 1007 मरीजों की मौत हुई है.