ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : बिल्डिंग में धमाका, 17 मजदूर घायल - बिल्डिंग में धमाका

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक कंपनी की बिल्डिंग में धमाका हुआ है. इस धमाके में 17 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

धमाके में घायल मजदूर
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 8:05 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक प्रायवेट कंपनी की बिल्डिंग में धमाका हुआ है. इस धमाके में 17 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

घटना रायगढ़ के भागड़ की है. यहां एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र स्थित क्रिप्टो इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड की इमारत में धमाका हो गया. धमाके में घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

मुंबई : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक प्रायवेट कंपनी की बिल्डिंग में धमाका हुआ है. इस धमाके में 17 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

घटना रायगढ़ के भागड़ की है. यहां एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र स्थित क्रिप्टो इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड की इमारत में धमाका हो गया. धमाके में घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

Intro:रायगड

माणगाव तालुक्यातील विळभगाड औद्योगिक क्षेत्रातील क्रीपझो प्रा. लि. कंपनीत स्फोट

सायंकाळी साडेचारची घटना

सिलेंडरचा स्फोट होऊन 18 जण भाजून जखमी

अति गंभीर पाच जणांना हलविले जे जे रुग्णालयातBody:क्रीपझो प्रा. लि. कंपनीत स्फोटConclusion:क्रीपझो प्रा. लि. कंपनीत स्फोट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.