नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अनिल अंबानी को गुरुवार को पेश होने के लिए समन जारी किया है. ईडी ने सोमवार को एक नया समन जारी करते हुए अंबानी को 19 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया है. इसके अलावा सुभाष चंद्रा और नरेश गोयल को भी समन जारी किया गया है.
बता दें कि सुषाष चंद्रा एस्सेल ग्रुप से जुड़े हैं, जबकि नरेश गोयल जेट एयरवेज से जुड़े रहे हैं. गौरतलब है कि एस्सेल समूह पर भी येस बैंक के 8,400 करोड़ रुपये बाकी हैं.
सोमवार को ईडी के अधिकारियों ने कहा कि अंबानी को 16 मार्च को मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पेश होने को कहा गया था. ईडी ने कहा था कि अंबानी के समूह की कंपनियां उन बड़ी संस्थाओं में से हैं, जिनके ऋण संकटग्रस्त बैंक से उधार लेने के बाद कथित रूप से बैड लोन (एनपीए या गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) में बदल गए.
अधिकारियों ने कहा कि 60 वर्षीय अंबानी ने कुछ व्यक्तिगत आधारों पर उपस्थिति से छूट मांगी थी. अब उन्हें 19 मार्च को उपस्थित होने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें: येस बैंक मामला : अनिल अंबानी की कंपनियों के 12,800 करोड़ रुपये एनपीए, ईडी ने जारी किया समन
इससे पहले रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने ईडी के समक्ष एक स्थगन आवेदन (adjournment application) दायर किया. अंबानी ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के लिए और समय की मांग की थी.
ईडी ने अंबानी को येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर और अन्य के खिलाफ अपनी जांच के सिलसिले में सोमवार को ही बुलाया था.