ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : दिल्ली में 62 हजार से ज्यादा संक्रमित, महाराष्ट्र में 6283 मौतें - guidelines for unlock 1

corona in india
भारत में कोरोना से मौतें
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 9:44 AM IST

Updated : Jun 22, 2020, 10:08 PM IST

21:56 June 22

मुंबई में आज 1128 नए मामले, 20 की मौत

मुंबई में आज 1128 नए मामले पाए गए हैं. वहीं 20 लोगों की मौत भी हुई है. शहर में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 29781 हो गई है. वहीं 34119 स्वस्थ हो चुके हैं. शहर में 3735 की मौत हो चुकी है. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 67,635 हो गई है. 

21:54 June 22

तेलंगाना में आज 872 नए मामले दर्ज

तेलंगाना में आज 872 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 8,674 हो गई है. वहीं आज 274 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. राज्य में मृतकों की संख्या 217 है. 

21:52 June 22

राजस्थान में 302 नए मामले दर्ज, सात की मौत

राजस्थान में आज 302 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं सात लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15,232 है. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2966 है. वहीं अबतक 356 लोगों की मौत हुई है, 11675 स्वस्थ हो चुके हैं.

21:50 June 22

महाराष्ट्र में आज 3,721 नए मामले दर्ज

महाराष्ट्र में आज 3,721 नए मामले दर्ज किए गए हैं राज्य में आज 1,962 लोगों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,35,796 हो गई है, जिसमें से 67,706 लोग ठीक हो चुके हैं और 6,283 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 61,793 है.

21:47 June 22

मध्य प्रदेश में 9,215 लोग हुए कोरोना से स्वस्थ 

मध्य प्रदेश में आज 175 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में आज 200 इस महामारी से ठीक भी हुए हैं वहीं छह मौतें भी हुई हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 9,215 है. वहीं कुल मृतकों की संख्या 521 है. 

21:45 June 22

पंजाब में 177 नए मामले दर्ज

पंजाब में आज 177 नए मामले समय आए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,235 हो गई है. वहीं 2,825 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में कुल 101 लोगों की मौत हो चुकी है. 
 

21:44 June 22

दिल्ली में आज 2,909 नए मामले दर्ज

दिल्ली में आज 2,909 नए मामले और 58 मौतें रिपोर्ट हुई है. प्रदेश में कुल पॉजिटिव केस 62,655 हैं, जिनमें 36602 स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में 2,233 मौतें हुई हैं. प्रदेश में 23,820 एक्टिव केस शामिल हैं.

21:01 June 22

तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 62,087 

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 2,710 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल संक्रमिय मामलों की संख्या 62,087 हो गई है. वहीं राज्य में अबतक 794 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 27,178 है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:58 June 22

गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के 563 नए मामले दर्ज

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 563 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,980 हो गई है, जिसमें से 19,917 हो गए हैं, वहीं 1,685 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:57 June 22

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 206 नए मामले दर्ज

बिहार ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 206 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,808 हो गई है, जिसमें से 5,767 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 52 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:02 June 22

कर्नाटक में 249 नए मामले दर्ज

कर्नाटक में आज कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आए हैं और पांच मौतें हुई हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या9,399 हो गई है, जिसमें 5,730 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अबतक 142 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

19:57 June 22

असम में कोरोना रिकवरी दर 63.3 फीसदी

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिंमत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में कोरोना रिकवरी दर 63.3 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 10 मौतों के साथ 0.16फीसदी है. राज्य में अबतक कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5,586 हैं, जिसमें से 2,170 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 3521 मरीज ठीक हो चुके हैं. 

19:55 June 22

चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 410

चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 410 हो गई है, जिसमें से 82 सक्रिय मामले हैं. वहीं अबतक छह लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 82 हैं. यह जानकारी चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

15:37 June 22

भारत में प्रति लाख कोरोना संक्रमण विश्व में सबसे कम

भारत में प्रति लाख की आबादी पर कोरोना संक्रमण के मामले दुनिया में सबसे कम हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में संप्रति प्रति लाख की आबादी पर 30.04 केस हैं जबकि वैश्विक स्तर पर यह लगभग तीन गुना यानी 114.67 है.

15:25 June 22

उत्तराखंड में 11 मरीज स्वस्थ हुए

उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के 57 नए मामले सामने आए हैं और 11 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,401 हो गई है, जिसमें 1,511 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अबतक 27 मौतें हुई हैं. 

15:21 June 22

30 जून से खुलेगा कामाख्या मंदिर, अंबुबाची मेला रद्द

असम के गुवाहाटी में स्थित कामाख्या मंदिर को 30 जून को भक्तों के लिए खोला जाएगा. मंदिर डोलोई (प्रमुख) ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार अंबुबाची मेला (22-25 जून) का आयोजन नहीं किया जाएगा. गत वर्ष इस मेले में 25 लाख लोग शामिल हुए थे. 

15:17 June 22

सीएम येदियुरप्पा ने की कोरोना की स्थिति पर आपातकालीन बैठक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के उपायों को लेकर आपातकालीन बैठक की. इस बैठक में मंत्रियों, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी), स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के ​अधिकारी शामिल थे. 

15:12 June 22

गोवा में कोरोना से 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि आज कोरोना से संक्रमित एक 85 वर्षीय मरीज का कोविड अस्पताल में निधन हो गया. वह पहले से ही अस्थमा, मधुमेह और रक्तचाप से पीड़ित था. उसे कल गंभीर अवस्था में जीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जब वह पॉजिटिव आया तो उसे कोविड अस्पताल में भर्ती किया. आज उसकी मृत्यु हो गई.

13:05 June 22

देश में कोरोना संक्रमण के 4.25 लाख से ज्यादा मामले दर्ज

देश में कोरोना संक्रमण का ताजा आंकड़ा.
देश में कोरोना संक्रमण का ताजा आंकड़ा.

देश में अब तक संक्रमण के 4,25,282 केस दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से 1,74,387 मामले सक्रिय हैं. अब तक कुल 13,699 मौतें हुई हैं जबकि 2,37,196 लोग ठीक हो चुके हैं.

12:51 June 22

देश के 13 राज्यों में संक्रमण के 7,500 से ज्यादा पुष्ट मामले

देश में 7,500 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस वाले राज्य.
देश में 7,500 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस वाले राज्य.

महाराष्ट्र सहित 13 राज्यों में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेज गति से जारी है. उपरोक्त चित्र में ऐसे राज्यों का विवरण देखें. 

12:51 June 22

देश के 12 राज्यों में संक्रमण के 751-7,500 पुष्ट मामले

देश में 751 से 7,500 कोरोना पॉजिटिव केस वाले राज्य.
देश में 751 से 7,500 कोरोना पॉजिटिव केस वाले राज्य.

जम्मू-कश्मीर, असम व पंजाब से लेकर गोवा तक 12 ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना संक्रमण के 751 से 7,500 के बीच पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. उपरोक्त चित्र में ऐसे राज्यों का विवरण देखें. 

12:51 June 22

देश के 10 राज्यों में संक्रमण के 750 से कम पुष्ट मामले

देश में एक से 750 कोरोना पॉजिटिव केस वाले राज्य.
देश में एक से 750 कोरोना पॉजिटिव केस वाले राज्य.

देश में हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ सहित 10 राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमण के 750 या उससे कम पुष्ट मामले हैं. उपरोक्त चित्र में ऐसे राज्यों का विवरण देखें. 

10:41 June 22

केरल के कृषि राज्य मंत्री हुए सेल्फ क्वारंटाइन

etv bharat
केरल के कृषि राज्य मंत्री सुनील कुमार.

केरल के कृषि राज्य मंत्री सुनील कुमार और उनके पीए संगरोध में चले गए हैं. बता दें कि 15 जून को त्रिशूर निगम में सुनील कुमार ने कोविड समीक्षा बैठक बुलाई गई थी, जिसके बाद किसी स्वास्थ्यकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. मामले के बाद बैठक में शामिल सभी लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन होने के लिए बोला गया है. इसके साथ ही मंत्री और उनके पीए भी क्वारंटाइन हो गए. 

10:14 June 22

राजस्थान में संक्रमितों का रिकवरी रेट 77.68 प्रतिशत

राजस्थान कोरोना ट्रैकर
राजस्थान कोरोना ट्रैकर

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 14,930 हो चुकी है. राज्य में कुल 349 लोगों की मौत हुई है जबकि 77.68 फीसदी की दर से अब तक 11,597 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

10:12 June 22

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण से अब तक 555 मौतें

etv bharat
पश्चिम बंगाल कोरोना ट्रैकर

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के अब तक 13,945 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. मृतकों की संख्या 555 तक जा पहुंची है जबकि राज्य में अब तक 6,297 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 

10:10 June 22

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के मामले 59 हजार के पार

तमिलनाडु कोरोना ट्रैकर
तमिलनाडु कोरोना ट्रैकर

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 59,377 तक जा पहुंची. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान रिपोर्ट किए गए 2,532 केस शामिल हैं. राज्य में अब तक 757 मरीजों की मौत हुई है जबकि 32,754 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 

10:09 June 22

गुजरात में मरीजों की रिकवरी दर 70.98 फीसदी

गुजरात कोरोना ट्रैकर
गुजरात कोरोना ट्रैकर

गुजरात में 580 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमण के अब तक 27,260 केस सामने आ चुके हैं. राज्य में 1,663 मौतें हुईं हैं और 19,349 लोग ठीक हो चुके हैं. गुजरात में रिकवरी रेट 70.98 फीसदी है. 

10:07 June 22

दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 60 हजार के करीब

etv bharat
दिल्ली कोरोना ट्रैकर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 59,746 दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट किए गए तीन हजार नए केस भी शामिल हैं. संक्रमण के अब तक दर्ज मामलों के हिसाब से दिल्ली अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर जा पहुंचा है जबकि तमिलनाडु तीसरे स्थान पर पिछड़ गया है. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 2,175 मौतें हो चुकी हैं जबकि 33,013 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. 

09:35 June 22

महाराष्ट्र में 1,32,075 तक पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा

महाराष्ट्र कोरोना ट्रैकर
महाराष्ट्र कोरोना ट्रैकर

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,32,075 तक पहुंच चुके हैं. इसमें 24 घंटे के अंदर दर्ज किए गए 3,870 केस शामिल हैं. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा 6,170 पहुंच चुका है. बता दें कि राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 60,161 पहुंच गई है. वहीं 65,744 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. 

08:10 June 22

कोरोना और अनलॉक-1

भारत में कोरोना संक्रमण के नवीनतम आंकड़े.
भारत में कोरोना संक्रमण के नवीनतम आंकड़े.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 445 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 13,699 तक जा पहुंची है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14,821 नए COVID-19 केस रिपोर्ट किए गए हैं. इसके साथ ही अब देश में अब तक संक्रमण के 4,25,282 केस दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से 1,74,387 मामले सक्रिय हैं. यानी इतने लोगों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

कोरोना संक्रमित लोगों में 2,37,196 लोग ठीक हो चुके हैं. इनमें 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 9,440 लोग शामिल हैं. संक्रमितों की मौजूदा रिकवरी दर बढ़कर 55.77 फीसदी हो गई है जबकि देश में मृतक दर 3.22 प्रतिशत है.

21:56 June 22

मुंबई में आज 1128 नए मामले, 20 की मौत

मुंबई में आज 1128 नए मामले पाए गए हैं. वहीं 20 लोगों की मौत भी हुई है. शहर में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 29781 हो गई है. वहीं 34119 स्वस्थ हो चुके हैं. शहर में 3735 की मौत हो चुकी है. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 67,635 हो गई है. 

21:54 June 22

तेलंगाना में आज 872 नए मामले दर्ज

तेलंगाना में आज 872 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 8,674 हो गई है. वहीं आज 274 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. राज्य में मृतकों की संख्या 217 है. 

21:52 June 22

राजस्थान में 302 नए मामले दर्ज, सात की मौत

राजस्थान में आज 302 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं सात लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15,232 है. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2966 है. वहीं अबतक 356 लोगों की मौत हुई है, 11675 स्वस्थ हो चुके हैं.

21:50 June 22

महाराष्ट्र में आज 3,721 नए मामले दर्ज

महाराष्ट्र में आज 3,721 नए मामले दर्ज किए गए हैं राज्य में आज 1,962 लोगों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,35,796 हो गई है, जिसमें से 67,706 लोग ठीक हो चुके हैं और 6,283 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 61,793 है.

21:47 June 22

मध्य प्रदेश में 9,215 लोग हुए कोरोना से स्वस्थ 

मध्य प्रदेश में आज 175 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में आज 200 इस महामारी से ठीक भी हुए हैं वहीं छह मौतें भी हुई हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 9,215 है. वहीं कुल मृतकों की संख्या 521 है. 

21:45 June 22

पंजाब में 177 नए मामले दर्ज

पंजाब में आज 177 नए मामले समय आए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,235 हो गई है. वहीं 2,825 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में कुल 101 लोगों की मौत हो चुकी है. 
 

21:44 June 22

दिल्ली में आज 2,909 नए मामले दर्ज

दिल्ली में आज 2,909 नए मामले और 58 मौतें रिपोर्ट हुई है. प्रदेश में कुल पॉजिटिव केस 62,655 हैं, जिनमें 36602 स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में 2,233 मौतें हुई हैं. प्रदेश में 23,820 एक्टिव केस शामिल हैं.

21:01 June 22

तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 62,087 

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 2,710 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल संक्रमिय मामलों की संख्या 62,087 हो गई है. वहीं राज्य में अबतक 794 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 27,178 है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:58 June 22

गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के 563 नए मामले दर्ज

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 563 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,980 हो गई है, जिसमें से 19,917 हो गए हैं, वहीं 1,685 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:57 June 22

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 206 नए मामले दर्ज

बिहार ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 206 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,808 हो गई है, जिसमें से 5,767 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 52 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:02 June 22

कर्नाटक में 249 नए मामले दर्ज

कर्नाटक में आज कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आए हैं और पांच मौतें हुई हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या9,399 हो गई है, जिसमें 5,730 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अबतक 142 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

19:57 June 22

असम में कोरोना रिकवरी दर 63.3 फीसदी

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिंमत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में कोरोना रिकवरी दर 63.3 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 10 मौतों के साथ 0.16फीसदी है. राज्य में अबतक कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5,586 हैं, जिसमें से 2,170 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 3521 मरीज ठीक हो चुके हैं. 

19:55 June 22

चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 410

चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 410 हो गई है, जिसमें से 82 सक्रिय मामले हैं. वहीं अबतक छह लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 82 हैं. यह जानकारी चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

15:37 June 22

भारत में प्रति लाख कोरोना संक्रमण विश्व में सबसे कम

भारत में प्रति लाख की आबादी पर कोरोना संक्रमण के मामले दुनिया में सबसे कम हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में संप्रति प्रति लाख की आबादी पर 30.04 केस हैं जबकि वैश्विक स्तर पर यह लगभग तीन गुना यानी 114.67 है.

15:25 June 22

उत्तराखंड में 11 मरीज स्वस्थ हुए

उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के 57 नए मामले सामने आए हैं और 11 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,401 हो गई है, जिसमें 1,511 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अबतक 27 मौतें हुई हैं. 

15:21 June 22

30 जून से खुलेगा कामाख्या मंदिर, अंबुबाची मेला रद्द

असम के गुवाहाटी में स्थित कामाख्या मंदिर को 30 जून को भक्तों के लिए खोला जाएगा. मंदिर डोलोई (प्रमुख) ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार अंबुबाची मेला (22-25 जून) का आयोजन नहीं किया जाएगा. गत वर्ष इस मेले में 25 लाख लोग शामिल हुए थे. 

15:17 June 22

सीएम येदियुरप्पा ने की कोरोना की स्थिति पर आपातकालीन बैठक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के उपायों को लेकर आपातकालीन बैठक की. इस बैठक में मंत्रियों, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी), स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के ​अधिकारी शामिल थे. 

15:12 June 22

गोवा में कोरोना से 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि आज कोरोना से संक्रमित एक 85 वर्षीय मरीज का कोविड अस्पताल में निधन हो गया. वह पहले से ही अस्थमा, मधुमेह और रक्तचाप से पीड़ित था. उसे कल गंभीर अवस्था में जीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जब वह पॉजिटिव आया तो उसे कोविड अस्पताल में भर्ती किया. आज उसकी मृत्यु हो गई.

13:05 June 22

देश में कोरोना संक्रमण के 4.25 लाख से ज्यादा मामले दर्ज

देश में कोरोना संक्रमण का ताजा आंकड़ा.
देश में कोरोना संक्रमण का ताजा आंकड़ा.

देश में अब तक संक्रमण के 4,25,282 केस दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से 1,74,387 मामले सक्रिय हैं. अब तक कुल 13,699 मौतें हुई हैं जबकि 2,37,196 लोग ठीक हो चुके हैं.

12:51 June 22

देश के 13 राज्यों में संक्रमण के 7,500 से ज्यादा पुष्ट मामले

देश में 7,500 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस वाले राज्य.
देश में 7,500 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस वाले राज्य.

महाराष्ट्र सहित 13 राज्यों में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेज गति से जारी है. उपरोक्त चित्र में ऐसे राज्यों का विवरण देखें. 

12:51 June 22

देश के 12 राज्यों में संक्रमण के 751-7,500 पुष्ट मामले

देश में 751 से 7,500 कोरोना पॉजिटिव केस वाले राज्य.
देश में 751 से 7,500 कोरोना पॉजिटिव केस वाले राज्य.

जम्मू-कश्मीर, असम व पंजाब से लेकर गोवा तक 12 ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना संक्रमण के 751 से 7,500 के बीच पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. उपरोक्त चित्र में ऐसे राज्यों का विवरण देखें. 

12:51 June 22

देश के 10 राज्यों में संक्रमण के 750 से कम पुष्ट मामले

देश में एक से 750 कोरोना पॉजिटिव केस वाले राज्य.
देश में एक से 750 कोरोना पॉजिटिव केस वाले राज्य.

देश में हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ सहित 10 राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमण के 750 या उससे कम पुष्ट मामले हैं. उपरोक्त चित्र में ऐसे राज्यों का विवरण देखें. 

10:41 June 22

केरल के कृषि राज्य मंत्री हुए सेल्फ क्वारंटाइन

etv bharat
केरल के कृषि राज्य मंत्री सुनील कुमार.

केरल के कृषि राज्य मंत्री सुनील कुमार और उनके पीए संगरोध में चले गए हैं. बता दें कि 15 जून को त्रिशूर निगम में सुनील कुमार ने कोविड समीक्षा बैठक बुलाई गई थी, जिसके बाद किसी स्वास्थ्यकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. मामले के बाद बैठक में शामिल सभी लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन होने के लिए बोला गया है. इसके साथ ही मंत्री और उनके पीए भी क्वारंटाइन हो गए. 

10:14 June 22

राजस्थान में संक्रमितों का रिकवरी रेट 77.68 प्रतिशत

राजस्थान कोरोना ट्रैकर
राजस्थान कोरोना ट्रैकर

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 14,930 हो चुकी है. राज्य में कुल 349 लोगों की मौत हुई है जबकि 77.68 फीसदी की दर से अब तक 11,597 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

10:12 June 22

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण से अब तक 555 मौतें

etv bharat
पश्चिम बंगाल कोरोना ट्रैकर

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के अब तक 13,945 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. मृतकों की संख्या 555 तक जा पहुंची है जबकि राज्य में अब तक 6,297 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 

10:10 June 22

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के मामले 59 हजार के पार

तमिलनाडु कोरोना ट्रैकर
तमिलनाडु कोरोना ट्रैकर

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 59,377 तक जा पहुंची. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान रिपोर्ट किए गए 2,532 केस शामिल हैं. राज्य में अब तक 757 मरीजों की मौत हुई है जबकि 32,754 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 

10:09 June 22

गुजरात में मरीजों की रिकवरी दर 70.98 फीसदी

गुजरात कोरोना ट्रैकर
गुजरात कोरोना ट्रैकर

गुजरात में 580 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमण के अब तक 27,260 केस सामने आ चुके हैं. राज्य में 1,663 मौतें हुईं हैं और 19,349 लोग ठीक हो चुके हैं. गुजरात में रिकवरी रेट 70.98 फीसदी है. 

10:07 June 22

दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 60 हजार के करीब

etv bharat
दिल्ली कोरोना ट्रैकर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 59,746 दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट किए गए तीन हजार नए केस भी शामिल हैं. संक्रमण के अब तक दर्ज मामलों के हिसाब से दिल्ली अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर जा पहुंचा है जबकि तमिलनाडु तीसरे स्थान पर पिछड़ गया है. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 2,175 मौतें हो चुकी हैं जबकि 33,013 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. 

09:35 June 22

महाराष्ट्र में 1,32,075 तक पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा

महाराष्ट्र कोरोना ट्रैकर
महाराष्ट्र कोरोना ट्रैकर

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,32,075 तक पहुंच चुके हैं. इसमें 24 घंटे के अंदर दर्ज किए गए 3,870 केस शामिल हैं. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा 6,170 पहुंच चुका है. बता दें कि राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 60,161 पहुंच गई है. वहीं 65,744 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. 

08:10 June 22

कोरोना और अनलॉक-1

भारत में कोरोना संक्रमण के नवीनतम आंकड़े.
भारत में कोरोना संक्रमण के नवीनतम आंकड़े.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 445 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 13,699 तक जा पहुंची है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14,821 नए COVID-19 केस रिपोर्ट किए गए हैं. इसके साथ ही अब देश में अब तक संक्रमण के 4,25,282 केस दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से 1,74,387 मामले सक्रिय हैं. यानी इतने लोगों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

कोरोना संक्रमित लोगों में 2,37,196 लोग ठीक हो चुके हैं. इनमें 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 9,440 लोग शामिल हैं. संक्रमितों की मौजूदा रिकवरी दर बढ़कर 55.77 फीसदी हो गई है जबकि देश में मृतक दर 3.22 प्रतिशत है.

Last Updated : Jun 22, 2020, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.