हिमाचल प्रदेश में कोरोना के तीन नए मामले
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और सोलन जिले में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 589 हो गई है, जिनमें से 201 मामले सक्रिय हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.
19:32 June 18
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और सोलन जिले में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 589 हो गई है, जिनमें से 201 मामले सक्रिय हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.
19:28 June 18
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि राज्य में आज कोरोना के 97 नए मामले सामने आए. आज एक मौत की सूचना के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 2,794 हैं, जिनमें 1,358 सक्रिय मामले हैं.
19:27 June 18
कर्नाटक में कोरोना के 210 नए मामले और 12 मौतें रिपोर्ट हुई है. इसके साथ कुल पॉजिटिव मामले 7,944 हैं और मरने वालों की संख्या 114 है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
17:25 June 18
तमिलनाडु में आज 2141 नए कोराना पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसके साथ पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 52,334 हुई. 49 मौतों के बाद अब मरने वालों की संख्या 625 पहुंच गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.
17:20 June 18
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 630 नए पॉजिटिव केस सामने आए. इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 15,785 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें कुल एक्टिव केस 5,659 हैं. पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 9,638 और मरने वालों की कुल संख्या 488 है. राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बुधवार को राज्य में 16,546 नमूनों की टेस्टिंग की गई थी. अब तक राज्य में पांच लाख 15 हजार 280 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
14:18 June 18
भारत में कोरोना संक्रमण के फैलाव का राज्यवार विवरण
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के 3,66,946 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इस क्रम में 17 जून तक देशभर में कुल 62,49, 668 लोगों के कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है, इनमें 24 घंटे के अंदर की गईं 1,65,412 जांच भी शामिल हैं.
14:17 June 18
देश में 24 घंटे के अंदर 7,390 कोरोना मरीज स्वस्थ
कोरोना महामारी के फैलाव के बीच देशभर में 24 घंटे के अंदर कुल 7,390 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए. इनमें सबसे ज्यादा 1,315 मरीज महाराष्ट्र में स्वस्थ हुए, जहां
13:53 June 18
कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर 53 फीसदी के करीब
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हालांकि मरीजों के ठीक होने की दर भी लगातार सुधर रही है. मौजूदा रिकवरी दर 52.96 फीसदी तक जा पहुंची है.
13:41 June 18
आंध्र प्रदेश में 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 299 केस दर्ज किए गए और दो लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमण के 5,854 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 2,779 केस अब भी एक्टिव हैं जबकि 92 लोगों की मौत हुई है.
12:31 June 18
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक आठ राज्यों में संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली व गुजरात के बाद उत्तर प्रदेश (14,598) पांचवें स्थान पर हैं. उसके बाद राजस्थान (13,542), पश्चिम बंगाल (12,300) व मध्य प्रदेश (11,244) का नंबर है.
12:20 June 18
कोरोना संक्रमण से जिन राज्यों में ज्यादा मौतें हुई हैं, उनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात व तमिलनाडु के बाद पश्चिम बंगाल (506) पांचवें स्थान पर है. उसके बाद मध्य प्रदेश (482), उत्तर प्रदेश (435) और राजस्थान (313) हैं. एक सौ से ज्यादा मृतक संख्या वाले राज्यों में तेलंगाना (192), हरियाणा (130) व कर्नाटक (102) भी शामिल हैं.
12:20 June 18
गुजरात में रिकवरी दर 69.46%, अब तक 1,560 मौतें
गुजरात में कोरोना महामारी के फैलाव में अपेक्षाकृत कमी आई है. इस क्रम में 69.46 फीसदी की दर से अब तक 17,430 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 516 नए केसों के साथ अब तक संक्रमण के कुल 25,093 मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में अब तक 1,560 लोगों की मौत हुई है.
12:20 June 18
दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 2,414 नए पॉजिटिव केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है, उससे जल्द ही तमिलनाडु पीछे छूट जाएगा. दिल्ली में 24 घंटे के दौरान 2,414 नए केस रिपोर्ट किए गए. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 47,102 केस सामने आ चुके हैं. इस दौरान कुल 1,904 जानें गई हैं जबकि 17,457 लोग स्वस्थ हुए हैं. इस प्रकार देखें तो मरीजों के ठीक होने की दर 37.06 फीसदी है.
11:39 June 18
तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार
तमिलनाडु में 24 घंटे के दौरान 2,174 नए पॉजिटिव केस आने के अब तक कुल 50,193 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. मृतकों की संख्या 576 हो चुकी है जबकि कुल 27,624 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
10:24 June 18
महाराष्ट्र में मृतकों का आंकड़ा 5,651 तक पहुंचा
महाराष्ट्र में 3,307 नए मामलों के साथ अब तक संक्रमण के कुल 1,16,752 केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. राज्य में कुल 5,651 मौतें हो चुकी हैं जबकि 50.68 प्रतिशत की दर से 59,166 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
10:14 June 18
कोरोना और अनलॉक-1
नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 12,881 केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमण के कुल 3,66,946 केस सामने आ चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जरी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे के दौरान कुल 334 लोगों की मौत हुई है. इस महामारी से देश में अब तक कुल 12,237 जानें जा चुकी हैं.
मंत्रालय के अनुसार देशभर में 1,60,384 लाख केस अब भी एक्टिव हैं. यानी इतने लोगों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हालांकि अब तक 1,94,325 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं, इनमें 24 घंटे के अंदर स्वस्थ हुए 7,390 लोग भी शामिल हैं.
देश में मरीजों की मौजूदा रिकवरी दर अब तक की सर्वाधिक 52.96 फीसदी है जबकि मृत्यु दर भी तनिक बढ़कर 3.33 फीसदी हो गई है.
19:32 June 18
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और सोलन जिले में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 589 हो गई है, जिनमें से 201 मामले सक्रिय हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.
19:28 June 18
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि राज्य में आज कोरोना के 97 नए मामले सामने आए. आज एक मौत की सूचना के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 2,794 हैं, जिनमें 1,358 सक्रिय मामले हैं.
19:27 June 18
कर्नाटक में कोरोना के 210 नए मामले और 12 मौतें रिपोर्ट हुई है. इसके साथ कुल पॉजिटिव मामले 7,944 हैं और मरने वालों की संख्या 114 है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
17:25 June 18
तमिलनाडु में आज 2141 नए कोराना पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसके साथ पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 52,334 हुई. 49 मौतों के बाद अब मरने वालों की संख्या 625 पहुंच गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.
17:20 June 18
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 630 नए पॉजिटिव केस सामने आए. इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 15,785 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें कुल एक्टिव केस 5,659 हैं. पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 9,638 और मरने वालों की कुल संख्या 488 है. राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बुधवार को राज्य में 16,546 नमूनों की टेस्टिंग की गई थी. अब तक राज्य में पांच लाख 15 हजार 280 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
14:18 June 18
भारत में कोरोना संक्रमण के फैलाव का राज्यवार विवरण
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के 3,66,946 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इस क्रम में 17 जून तक देशभर में कुल 62,49, 668 लोगों के कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है, इनमें 24 घंटे के अंदर की गईं 1,65,412 जांच भी शामिल हैं.
14:17 June 18
देश में 24 घंटे के अंदर 7,390 कोरोना मरीज स्वस्थ
कोरोना महामारी के फैलाव के बीच देशभर में 24 घंटे के अंदर कुल 7,390 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए. इनमें सबसे ज्यादा 1,315 मरीज महाराष्ट्र में स्वस्थ हुए, जहां
13:53 June 18
कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर 53 फीसदी के करीब
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हालांकि मरीजों के ठीक होने की दर भी लगातार सुधर रही है. मौजूदा रिकवरी दर 52.96 फीसदी तक जा पहुंची है.
13:41 June 18
आंध्र प्रदेश में 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 299 केस दर्ज किए गए और दो लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमण के 5,854 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 2,779 केस अब भी एक्टिव हैं जबकि 92 लोगों की मौत हुई है.
12:31 June 18
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक आठ राज्यों में संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली व गुजरात के बाद उत्तर प्रदेश (14,598) पांचवें स्थान पर हैं. उसके बाद राजस्थान (13,542), पश्चिम बंगाल (12,300) व मध्य प्रदेश (11,244) का नंबर है.
12:20 June 18
कोरोना संक्रमण से जिन राज्यों में ज्यादा मौतें हुई हैं, उनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात व तमिलनाडु के बाद पश्चिम बंगाल (506) पांचवें स्थान पर है. उसके बाद मध्य प्रदेश (482), उत्तर प्रदेश (435) और राजस्थान (313) हैं. एक सौ से ज्यादा मृतक संख्या वाले राज्यों में तेलंगाना (192), हरियाणा (130) व कर्नाटक (102) भी शामिल हैं.
12:20 June 18
गुजरात में रिकवरी दर 69.46%, अब तक 1,560 मौतें
गुजरात में कोरोना महामारी के फैलाव में अपेक्षाकृत कमी आई है. इस क्रम में 69.46 फीसदी की दर से अब तक 17,430 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 516 नए केसों के साथ अब तक संक्रमण के कुल 25,093 मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में अब तक 1,560 लोगों की मौत हुई है.
12:20 June 18
दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 2,414 नए पॉजिटिव केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है, उससे जल्द ही तमिलनाडु पीछे छूट जाएगा. दिल्ली में 24 घंटे के दौरान 2,414 नए केस रिपोर्ट किए गए. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 47,102 केस सामने आ चुके हैं. इस दौरान कुल 1,904 जानें गई हैं जबकि 17,457 लोग स्वस्थ हुए हैं. इस प्रकार देखें तो मरीजों के ठीक होने की दर 37.06 फीसदी है.
11:39 June 18
तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार
तमिलनाडु में 24 घंटे के दौरान 2,174 नए पॉजिटिव केस आने के अब तक कुल 50,193 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. मृतकों की संख्या 576 हो चुकी है जबकि कुल 27,624 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
10:24 June 18
महाराष्ट्र में मृतकों का आंकड़ा 5,651 तक पहुंचा
महाराष्ट्र में 3,307 नए मामलों के साथ अब तक संक्रमण के कुल 1,16,752 केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. राज्य में कुल 5,651 मौतें हो चुकी हैं जबकि 50.68 प्रतिशत की दर से 59,166 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
10:14 June 18
कोरोना और अनलॉक-1
नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 12,881 केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमण के कुल 3,66,946 केस सामने आ चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जरी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे के दौरान कुल 334 लोगों की मौत हुई है. इस महामारी से देश में अब तक कुल 12,237 जानें जा चुकी हैं.
मंत्रालय के अनुसार देशभर में 1,60,384 लाख केस अब भी एक्टिव हैं. यानी इतने लोगों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हालांकि अब तक 1,94,325 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं, इनमें 24 घंटे के अंदर स्वस्थ हुए 7,390 लोग भी शामिल हैं.
देश में मरीजों की मौजूदा रिकवरी दर अब तक की सर्वाधिक 52.96 फीसदी है जबकि मृत्यु दर भी तनिक बढ़कर 3.33 फीसदी हो गई है.