ETV Bharat / bharat

कोरोना के खिलाफ 40 ने जीती जंग, अस्पताल से मिली छुट्टी - कोरोना के खिलाफ 40 ने जीती जंग

भारत में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है. इस बीच कोरोना वायरस से संक्रमित 40 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इनमें महाराष्ट्र के वह दो लोग भी हैं जिन्हे सबसे पहले संक्रमित पाया गया था. बता दें कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

covid 19 patients recover in india
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 11:31 AM IST

पुणे : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या 550 के पार पहुंच गई है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई है. बता दें कि संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ संक्रमित लोगों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. देशभर में अब तक 40 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उनको अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 से सबसे पहले संक्रमित पाए गए पुणे के दंपत्ति को अब दो बार हुई जांच में संक्रमित नहीं पाया गया है और उन्हें बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

दंपत्ति को पुणे में नौ मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें पुणे नगरपालिका की एम्बुलेंस में घर ले जाया जाएगा. पुणे नगर निकाय के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, '14 दिन तक पृथक रखने के बाद सोमवार को उनके पहले नमूने संक्रमित नहीं पाए गए. मंगलवार को अगले 24 घंटे में दोबारा नमूने भेजे गए और उसमें भी दंपत्ति संक्रमित नहीं पाया गया. '

दंपत्ति और उनकी बेटी 40 सदस्यीय पर्यटकों के उस समूह का हिस्सा थे जो एक मार्च को दुबई से मुंबई लौटा था. वह एक कैब में मुंबई से पुणे गए थे. दंपत्ति के अलावा उनकी बेटी और कैब चालक भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. अधिकारी ने बताया कि अलग रहने की 14 दिन की अवधि के बाद उनकी बेटी, कैब चालक और दुबई यात्रा का एक और व्यक्ति मंगलवार को जांच में संक्रमित नहीं पाए गए.

उन्होंने कहा, 'उनके नमूनों को दोबारा आज भेजा जाएगा और अगर वह संक्रमित नहीं पाए गए तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.'

अधिकारी ने बताया कि दंपत्ति की हालत ठीक है और वह खुश हैं. व्यक्ति ने बताया कि उसकी, उसकी पत्नी तथा बेटी और कैब चालक की हालत ठीक है. महाराष्ट्र में मंगलवार तक कोविड-19 के 107 मामले दर्ज किए गए जो देश में सबसे अधिक है.

पढ़ें-भारत में कोरोना : संक्रमितों का आंकड़ा 550 के पार, 21 दिनों तक देशव्यापी लॉकडाउन

पुणे : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या 550 के पार पहुंच गई है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई है. बता दें कि संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ संक्रमित लोगों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. देशभर में अब तक 40 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उनको अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 से सबसे पहले संक्रमित पाए गए पुणे के दंपत्ति को अब दो बार हुई जांच में संक्रमित नहीं पाया गया है और उन्हें बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

दंपत्ति को पुणे में नौ मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें पुणे नगरपालिका की एम्बुलेंस में घर ले जाया जाएगा. पुणे नगर निकाय के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, '14 दिन तक पृथक रखने के बाद सोमवार को उनके पहले नमूने संक्रमित नहीं पाए गए. मंगलवार को अगले 24 घंटे में दोबारा नमूने भेजे गए और उसमें भी दंपत्ति संक्रमित नहीं पाया गया. '

दंपत्ति और उनकी बेटी 40 सदस्यीय पर्यटकों के उस समूह का हिस्सा थे जो एक मार्च को दुबई से मुंबई लौटा था. वह एक कैब में मुंबई से पुणे गए थे. दंपत्ति के अलावा उनकी बेटी और कैब चालक भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. अधिकारी ने बताया कि अलग रहने की 14 दिन की अवधि के बाद उनकी बेटी, कैब चालक और दुबई यात्रा का एक और व्यक्ति मंगलवार को जांच में संक्रमित नहीं पाए गए.

उन्होंने कहा, 'उनके नमूनों को दोबारा आज भेजा जाएगा और अगर वह संक्रमित नहीं पाए गए तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.'

अधिकारी ने बताया कि दंपत्ति की हालत ठीक है और वह खुश हैं. व्यक्ति ने बताया कि उसकी, उसकी पत्नी तथा बेटी और कैब चालक की हालत ठीक है. महाराष्ट्र में मंगलवार तक कोविड-19 के 107 मामले दर्ज किए गए जो देश में सबसे अधिक है.

पढ़ें-भारत में कोरोना : संक्रमितों का आंकड़ा 550 के पार, 21 दिनों तक देशव्यापी लॉकडाउन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.