ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 10:03 PM IST

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41,322 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 485 लोगों की मौत भी हुई है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

हैदराबाद : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 41,322 नए मामले सामने आए हैं, जिनके साथ शनिवार को संक्रमण के कुल मामले 93,51,109 हो गए. वहीं इसी अवधि में और 485 लोगों की मौत के साथ मृत्यु संख्या 1,36,200 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी.

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में वर्तमान में 4,54,940 सक्रिय मामले हैं, जबकि 87,59,969 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है. रिकवरी दर 93.68 प्रतिशत है, और मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र
देश की टीका बनाने वाली प्रमुख कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने शनिवार को कहा कि कंपनी लिए यह एक खास दिन था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कंपनी के पुणे स्थित संयंत्र का दौरा किया.

कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि मोदी ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का शनिवार को दौरा किया और वहां मौजूद टीम के साथ बातचीत की, जिन्होंने प्रधानमंत्री को वैक्सीन विनिर्माण में आगे तेजी लाने को लेकर अभी तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी.

वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक भारत भालके का कोविड-19 के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते यहां शनिवार को निधन हो गया. अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

सोलापुर जिले के पंढ़रपुर-मंगलवेधा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे भालके की आयु 60 वर्ष थी. एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम के चलते उन्हें नौ नवंबर को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर भालके ने 2018 में इस्तीफा दे दिया था. तब वह कांग्रेस के विधायक थे.

तेलंगाना
दवा बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने शनिवार को कहा कि हैदराबाद में जीनोम घाटी में स्थित उसके संयंत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से वैज्ञानिक खोज और सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याओं को सुलझाने की प्रतिबद्धता मजबूती मिली है.

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोरोना वायरस के संभावित टीके कोवैक्सीन की प्रगति की समीक्षा करने के लिये जीनोम घाटी में स्थित उसके संयंत्र की यात्रा की.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा से हमें टीके के लिए प्रेरणा मिली है. इससे वैज्ञानिक खोज, सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण तथा कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई के प्रति हमारी प्रतिबद्धता मजबूत होती है.

ओडिशा
ओडिशा में कोविड-19 के 550 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,17,789 हो गए. वहीं 12 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,730 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सामने आए नए मामलों में से 317 लोग पृथक-वास केन्द्रों में संक्रमित मिले.

उत्तराखंड
देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में 424 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 73,951 पहुंच गया है, जबकि 67,197 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1214 लोगों की जान जा चुकी है.

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी सामाजिक कार्यक्रमों में लोगों की संख्या 50 सीमित करने का फैसला किया है. शनिवार को एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, सरकारी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों एवं चिकित्सा अधीक्षकों के साथ एक डिजिटल बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणा की.

ठाकुर ने कहा कि इस वायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए 15 दिसंबर तक सरकारी अधिकारी अब सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिन कार्यालय में काम करेंगे और छठे दिन (शनिवार को) वे घर से काम करेंगे.

दिल्ली

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना का टीका उपलब्ध होने पर राष्ट्रीय राजधानी की पूरी आबादी को तीन से चार सप्ताह के भीतर टीका लगाया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकों के भंडारण की कोई समस्या नहीं है.

जैन ने संवाददाताओं से कहा कि हमारी स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे कि पॉलीक्लीनिक्स, मोहल्ला क्लीनिक, डिस्पेंसरी, अस्पताल आदि की मदद से इस पूरे अभियान को राष्ट्रीय राजधानी में लागू किया जाएगा.पढ़ें-पीएम मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट में की कोरोना टीका के निर्माण की समीक्षाराजधानी में 50 प्रतिशत बेड खाली

शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 5,482 नए मामले सामने आए थे.

हैदराबाद : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 41,322 नए मामले सामने आए हैं, जिनके साथ शनिवार को संक्रमण के कुल मामले 93,51,109 हो गए. वहीं इसी अवधि में और 485 लोगों की मौत के साथ मृत्यु संख्या 1,36,200 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी.

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में वर्तमान में 4,54,940 सक्रिय मामले हैं, जबकि 87,59,969 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है. रिकवरी दर 93.68 प्रतिशत है, और मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र
देश की टीका बनाने वाली प्रमुख कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने शनिवार को कहा कि कंपनी लिए यह एक खास दिन था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कंपनी के पुणे स्थित संयंत्र का दौरा किया.

कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि मोदी ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का शनिवार को दौरा किया और वहां मौजूद टीम के साथ बातचीत की, जिन्होंने प्रधानमंत्री को वैक्सीन विनिर्माण में आगे तेजी लाने को लेकर अभी तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी.

वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक भारत भालके का कोविड-19 के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते यहां शनिवार को निधन हो गया. अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

सोलापुर जिले के पंढ़रपुर-मंगलवेधा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे भालके की आयु 60 वर्ष थी. एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम के चलते उन्हें नौ नवंबर को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर भालके ने 2018 में इस्तीफा दे दिया था. तब वह कांग्रेस के विधायक थे.

तेलंगाना
दवा बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने शनिवार को कहा कि हैदराबाद में जीनोम घाटी में स्थित उसके संयंत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से वैज्ञानिक खोज और सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याओं को सुलझाने की प्रतिबद्धता मजबूती मिली है.

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोरोना वायरस के संभावित टीके कोवैक्सीन की प्रगति की समीक्षा करने के लिये जीनोम घाटी में स्थित उसके संयंत्र की यात्रा की.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा से हमें टीके के लिए प्रेरणा मिली है. इससे वैज्ञानिक खोज, सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण तथा कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई के प्रति हमारी प्रतिबद्धता मजबूत होती है.

ओडिशा
ओडिशा में कोविड-19 के 550 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,17,789 हो गए. वहीं 12 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,730 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सामने आए नए मामलों में से 317 लोग पृथक-वास केन्द्रों में संक्रमित मिले.

उत्तराखंड
देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में 424 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 73,951 पहुंच गया है, जबकि 67,197 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1214 लोगों की जान जा चुकी है.

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी सामाजिक कार्यक्रमों में लोगों की संख्या 50 सीमित करने का फैसला किया है. शनिवार को एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, सरकारी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों एवं चिकित्सा अधीक्षकों के साथ एक डिजिटल बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणा की.

ठाकुर ने कहा कि इस वायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए 15 दिसंबर तक सरकारी अधिकारी अब सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिन कार्यालय में काम करेंगे और छठे दिन (शनिवार को) वे घर से काम करेंगे.

दिल्ली

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना का टीका उपलब्ध होने पर राष्ट्रीय राजधानी की पूरी आबादी को तीन से चार सप्ताह के भीतर टीका लगाया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकों के भंडारण की कोई समस्या नहीं है.

जैन ने संवाददाताओं से कहा कि हमारी स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे कि पॉलीक्लीनिक्स, मोहल्ला क्लीनिक, डिस्पेंसरी, अस्पताल आदि की मदद से इस पूरे अभियान को राष्ट्रीय राजधानी में लागू किया जाएगा.पढ़ें-पीएम मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट में की कोरोना टीका के निर्माण की समीक्षाराजधानी में 50 प्रतिशत बेड खाली

शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 5,482 नए मामले सामने आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.