ETV Bharat / bharat

कोरोना : देशभर में 1,500 से ज्यादा मौतें, महाराष्ट्र में ही 15,525 संक्रमित

etvbharat
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : May 5, 2020, 7:05 AM IST

Updated : May 5, 2020, 9:04 PM IST

21:00 May 05

दिल्ली में 5,100 से ज्यादा रोगी

दिल्ली मे से आज कोरोना संक्रमण के 206 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 5,104 हो गई है. राजधानी में संक्रमण के कारण कुल 64 लोगों की मौत हुई है.

20:46 May 05

महाराष्ट्र से आए 841 नए केस

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना संक्रमण के 841 नए केस आए और 34 लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की संख्या 15,525 हो गई है. 

20:42 May 05

मध्य प्रदेश में 3,000 से ज्यादा संक्रमित

मध्य प्रदेश में 107 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल 3,046 लोग संक्रमित हैं. संक्रमण के कारण 176 लोगों की मौत हुई है. 

20:32 May 05

उत्तर प्रदेश से आए 118 नए केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,880 हो गई है. बीते 24 घंटे में राज्य से 118 नए केस आए. संक्रमण से कुल 987 लोग ठीक हो चुके हैं और 56 लोगों की मौत हुई है. 

20:25 May 05

मुंबई में 9,500 से ज्यादा संक्रमित

मुंबई से आज कोरोना संक्रमण के 635 नए केस आए और 26 लोगों की मौत हुई. शहर में संक्रमितों की संख्या 9,758 हो गई है. अब तक कुल 387 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. 

20:08 May 05

गुजरात में 6,200 से ज्यादा संक्रमित

गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से बीते 24 घंटे में 441 नए केस आए और 49 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई. मौत और संक्रमण के ज्यादातर केस अहमदाबद से आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,245 हो गई है. अब तक कुल 368 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है.

19:57 May 05

झारखंड में 122 संक्रमित

झारखंड में आज तीन और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 122 हो गई है. 

19:56 May 05

धारावी से आए 33 नए केस

मुंबई के धारावी से आज कोरोना संक्रमण के 33 नए केस आए. नए केस आने के बाद धारावी में संक्रमितों की संख्या 665 हो गई है. इनमें से 196 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.  

बता दें कि आज महाराष्ट्र में 350 कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. अब तक कुल 2,465 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

19:49 May 05

तमिलनाडु में 4,000 से ज्यादा संक्रमित

तमिलनाडु से आज कोरोना संक्रमण के 508 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,058 हो गई है. आज दो लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई. कुल 33 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. 

19:27 May 05

जम्मू-कश्मीर में 700 से ज्यादा संक्रमित

जम्मू-कश्मीर सरकार ने जानकारी दी कि केंद्र शासित प्रदेश में आज 15 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. प्रदेश में कुल 741 लोग संक्रमित हैं. इनमें से 413 का इलाज चल रहा है.

19:27 May 05

हरियाणा में 550 के करीब संक्रमित

हरियाणा में आज 31 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 548 हो गई है.

18:50 May 05

चंडीगढ़ से आए 13 नए केस

चंडीगढ़ से आज कोरोना संक्रमण के 13 नए केस आए. जिले में संक्रमितों की संख्या 115 हो गई है. संक्रमण के कारण चंडीगढ़ में एक व्यक्ति की मौत हुई है. 

18:36 May 05

हिमाचल में सिर्फ दो का चल रहा इलाज

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में सिर्फ दो लोगों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है. कुल संक्रमितों में से 34 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

17:46 May 05

पंजाब से आए 219 नए केस

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना संक्रमण के 219 नए केस आए. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,451 हो गई है. इनमें से 1,293 रोगियों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के कारण 25 लोगों की मौत हुई है. 

17:32 May 05

कर्नाटक में 673 हुई संक्रमितों की संख्या

कर्नाटक से बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 673 हो गई है. इनमें से 331 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के कारण कुल 29 लोगों की मौत हुई है. 

17:19 May 05

केरल में तीन और लोग संक्रमित

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जानकारी दी कि राज्य में तीन और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस वायनाड से आए हैं. राज्य में कुल 502 लोग संक्रमित हैं, इनमें से 37 लोगों का इलाज चल रहा है. 

16:44 May 05

पश्चिम बांगल में 85 और संक्रमित

पश्चिम बंगाल से आज कोरोना संक्रमण के 85 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,344 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 68 लोगों की मौत हुई है. आज संक्रमण के कारण सात लोगों की मौत हुई है. कुल 940 लोगों का इलाज चल रहा है. 

15:37 May 05

पुणे में संक्रमण से तीन की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में आज संक्रमण के कारण तीन मौतें हुईं. मृतकों में 11 वर्षीय एक लड़का भी है. जिले से आज संक्रमण के 99 नए केस आए. पुणे में कुल 2,202 लोग संक्रमित हैं. संक्रमण के कारण जिले में कुल 118 लोगों की मौत हुई है.  

15:08 May 05

आईटीबीपी के 45 जवान संक्रमित

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के 45 जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. संक्रमितों में से 43 आंतरिक सुरक्षा के लिए तैनात थे.

14:57 May 05

उत्तराखंड में हैं 61 रोगी

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में एक और व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नया केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 61 हो गई. कुल संक्रमितों में से 39 लोगों की अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

14:52 May 05

सेना के अस्पताल में भर्ती 24 संक्रमित

दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल में 24 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. सेना के सूत्रों ने बताया कि अभी और मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है. संक्रमितों में सेवारत और सेवानिवृत्त सेना अधिकारी और उनके परिजन हैं.

14:48 May 05

राजस्थान में 3,100 से ज्यादा संक्रमित

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से कोरोना संक्रमण के 66 नए केस आए हैं. वहीं पांच लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,127 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 82 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में 1,581 संक्रमितों का इलाज चल रहा है.  

13:43 May 05

पिंपरी चिंचवड से आए आठ नए केस

महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड जिले में आठ और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें दो शिशु भी शामिल हैं. 

12:33 May 05

विधि एवं न्‍याय मंत्रालय का अधिकारी संक्रमित

विधि एवं न्‍याय मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. एहतियात के तौर पर शास्त्री भवन के कुछ हिस्सों को सील कर दिया गया है. 

12:09 May 05

कर्नाटक में कुल 659 संक्रमित

कर्नाटक से कल शाम पांच बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कुल आठ नए केस आए. राज्य में कुल 659 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 324 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 28 लोगों की मौत हुई है. 

11:29 May 05

आंध्र प्रदेश में रगियों की संख्या 1700 के पार

आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी राज्य में 67 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस बीते 24 घंटे में आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1717 हो गई है. संक्रमण के कारण देश में कुल 34 लोगों की मौत हुई है. 

10:13 May 05

ओडिशा में 170 हुई संक्रमितों की संख्या

ओडिशा में एक 18 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वह हाल ही में सूरत से आया था. संक्रमित व्यक्ति को क्वारंटाइन कर दिया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 170 हो गई है. 

09:54 May 05

राजस्थान में 3099 संक्रमित

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 38 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल 3099 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 1577 का इलाज चल रहा है और 82 लोगों की मौत हुई है. 

09:13 May 05

24 घंटे में 195 मौतें

24 घंटे में भारत से कोरोना संक्रमण के 3900 नए केस आए. वहीं संक्रमण के कारण 195 लोगों की मौत हुई. इससे पहले मौत और संक्रमण के इतने केस पहले कभी नहीं आए. देश में संक्रमितों की संख्या 46,433 हो गई है. 

06:35 May 05

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली :  देश कोरोना महामारी से त्रस्त है. अब तक कोरोना ने कई लोगों की जान ले चुका है और हजारों इससे संक्रमित हैं. मंगलवार की सुबह तक कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या  1,583 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 46,711 तक पहुंच गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 31,967 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 13,160 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

देश में घातक विषाणु के चलते हुईं कुल 1,583 मौतों में से सर्वाधिक 583 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद 290 लोगों की गुजरात में, 165 की मध्य प्रदेश में, राजस्थान में 71, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 45 और पश्चिम बंगाल में 35 आंध्र प्रदेश में 36 लोगों की मौत हुई है.

अंडमान निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत नहीं हुई है.

असम में इस वायरस के कारण अब तक 1 एक व्यक्ति की मौत हुई है.  बिहार में चार लोगों की, मौत हुई इस वायरस की वजह से हुई है.

हरियाणा में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हुई है. हिमाचल में एक, जम्मू-कश्मीर में आठ, झारखंड में तीन, कर्नाटक में 26, केरल में चार और मेघालय में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई हैं. 

ओडिशा राज्य में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है. पंजाब में 21, राजस्थान में 71, तमिलानडु में 30, तेलंगाना में 29, उत्तराखंड में एक, उत्तर प्रदेश में 45 लोगों की अब तक कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.

देशभर में कोरोना के संक्रमित मरीज, राज्यवार आंकड़े

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12,974 है. मध्य प्रदेश में 2942 है. झारखंड में 115, कर्नाटक में 642, लद्दाख में 41, असम में 43, बिहार में 517, चंडीगढ़ में 94, दिल्ली में कोरोना मरीज की संख्या 4549 है. 

वहीं गुजरात में 5428 मरीजों की अब तक कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. हरियाणा में 442 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. पश्चिम बंगाल में 963 मामले, उत्तर प्रदेश में 2742 मामले, तेलंगाना में 1082, राजस्थान में 2886 मामले सामने आ चुके हैं.

21:00 May 05

दिल्ली में 5,100 से ज्यादा रोगी

दिल्ली मे से आज कोरोना संक्रमण के 206 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 5,104 हो गई है. राजधानी में संक्रमण के कारण कुल 64 लोगों की मौत हुई है.

20:46 May 05

महाराष्ट्र से आए 841 नए केस

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना संक्रमण के 841 नए केस आए और 34 लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की संख्या 15,525 हो गई है. 

20:42 May 05

मध्य प्रदेश में 3,000 से ज्यादा संक्रमित

मध्य प्रदेश में 107 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल 3,046 लोग संक्रमित हैं. संक्रमण के कारण 176 लोगों की मौत हुई है. 

20:32 May 05

उत्तर प्रदेश से आए 118 नए केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,880 हो गई है. बीते 24 घंटे में राज्य से 118 नए केस आए. संक्रमण से कुल 987 लोग ठीक हो चुके हैं और 56 लोगों की मौत हुई है. 

20:25 May 05

मुंबई में 9,500 से ज्यादा संक्रमित

मुंबई से आज कोरोना संक्रमण के 635 नए केस आए और 26 लोगों की मौत हुई. शहर में संक्रमितों की संख्या 9,758 हो गई है. अब तक कुल 387 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. 

20:08 May 05

गुजरात में 6,200 से ज्यादा संक्रमित

गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से बीते 24 घंटे में 441 नए केस आए और 49 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई. मौत और संक्रमण के ज्यादातर केस अहमदाबद से आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,245 हो गई है. अब तक कुल 368 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है.

19:57 May 05

झारखंड में 122 संक्रमित

झारखंड में आज तीन और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 122 हो गई है. 

19:56 May 05

धारावी से आए 33 नए केस

मुंबई के धारावी से आज कोरोना संक्रमण के 33 नए केस आए. नए केस आने के बाद धारावी में संक्रमितों की संख्या 665 हो गई है. इनमें से 196 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.  

बता दें कि आज महाराष्ट्र में 350 कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. अब तक कुल 2,465 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

19:49 May 05

तमिलनाडु में 4,000 से ज्यादा संक्रमित

तमिलनाडु से आज कोरोना संक्रमण के 508 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,058 हो गई है. आज दो लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई. कुल 33 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. 

19:27 May 05

जम्मू-कश्मीर में 700 से ज्यादा संक्रमित

जम्मू-कश्मीर सरकार ने जानकारी दी कि केंद्र शासित प्रदेश में आज 15 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. प्रदेश में कुल 741 लोग संक्रमित हैं. इनमें से 413 का इलाज चल रहा है.

19:27 May 05

हरियाणा में 550 के करीब संक्रमित

हरियाणा में आज 31 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 548 हो गई है.

18:50 May 05

चंडीगढ़ से आए 13 नए केस

चंडीगढ़ से आज कोरोना संक्रमण के 13 नए केस आए. जिले में संक्रमितों की संख्या 115 हो गई है. संक्रमण के कारण चंडीगढ़ में एक व्यक्ति की मौत हुई है. 

18:36 May 05

हिमाचल में सिर्फ दो का चल रहा इलाज

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में सिर्फ दो लोगों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है. कुल संक्रमितों में से 34 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

17:46 May 05

पंजाब से आए 219 नए केस

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना संक्रमण के 219 नए केस आए. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,451 हो गई है. इनमें से 1,293 रोगियों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के कारण 25 लोगों की मौत हुई है. 

17:32 May 05

कर्नाटक में 673 हुई संक्रमितों की संख्या

कर्नाटक से बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 673 हो गई है. इनमें से 331 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के कारण कुल 29 लोगों की मौत हुई है. 

17:19 May 05

केरल में तीन और लोग संक्रमित

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जानकारी दी कि राज्य में तीन और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस वायनाड से आए हैं. राज्य में कुल 502 लोग संक्रमित हैं, इनमें से 37 लोगों का इलाज चल रहा है. 

16:44 May 05

पश्चिम बांगल में 85 और संक्रमित

पश्चिम बंगाल से आज कोरोना संक्रमण के 85 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,344 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 68 लोगों की मौत हुई है. आज संक्रमण के कारण सात लोगों की मौत हुई है. कुल 940 लोगों का इलाज चल रहा है. 

15:37 May 05

पुणे में संक्रमण से तीन की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में आज संक्रमण के कारण तीन मौतें हुईं. मृतकों में 11 वर्षीय एक लड़का भी है. जिले से आज संक्रमण के 99 नए केस आए. पुणे में कुल 2,202 लोग संक्रमित हैं. संक्रमण के कारण जिले में कुल 118 लोगों की मौत हुई है.  

15:08 May 05

आईटीबीपी के 45 जवान संक्रमित

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के 45 जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. संक्रमितों में से 43 आंतरिक सुरक्षा के लिए तैनात थे.

14:57 May 05

उत्तराखंड में हैं 61 रोगी

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में एक और व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नया केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 61 हो गई. कुल संक्रमितों में से 39 लोगों की अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

14:52 May 05

सेना के अस्पताल में भर्ती 24 संक्रमित

दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल में 24 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. सेना के सूत्रों ने बताया कि अभी और मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है. संक्रमितों में सेवारत और सेवानिवृत्त सेना अधिकारी और उनके परिजन हैं.

14:48 May 05

राजस्थान में 3,100 से ज्यादा संक्रमित

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से कोरोना संक्रमण के 66 नए केस आए हैं. वहीं पांच लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,127 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 82 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में 1,581 संक्रमितों का इलाज चल रहा है.  

13:43 May 05

पिंपरी चिंचवड से आए आठ नए केस

महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड जिले में आठ और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें दो शिशु भी शामिल हैं. 

12:33 May 05

विधि एवं न्‍याय मंत्रालय का अधिकारी संक्रमित

विधि एवं न्‍याय मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. एहतियात के तौर पर शास्त्री भवन के कुछ हिस्सों को सील कर दिया गया है. 

12:09 May 05

कर्नाटक में कुल 659 संक्रमित

कर्नाटक से कल शाम पांच बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कुल आठ नए केस आए. राज्य में कुल 659 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 324 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 28 लोगों की मौत हुई है. 

11:29 May 05

आंध्र प्रदेश में रगियों की संख्या 1700 के पार

आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी राज्य में 67 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस बीते 24 घंटे में आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1717 हो गई है. संक्रमण के कारण देश में कुल 34 लोगों की मौत हुई है. 

10:13 May 05

ओडिशा में 170 हुई संक्रमितों की संख्या

ओडिशा में एक 18 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वह हाल ही में सूरत से आया था. संक्रमित व्यक्ति को क्वारंटाइन कर दिया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 170 हो गई है. 

09:54 May 05

राजस्थान में 3099 संक्रमित

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 38 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल 3099 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 1577 का इलाज चल रहा है और 82 लोगों की मौत हुई है. 

09:13 May 05

24 घंटे में 195 मौतें

24 घंटे में भारत से कोरोना संक्रमण के 3900 नए केस आए. वहीं संक्रमण के कारण 195 लोगों की मौत हुई. इससे पहले मौत और संक्रमण के इतने केस पहले कभी नहीं आए. देश में संक्रमितों की संख्या 46,433 हो गई है. 

06:35 May 05

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली :  देश कोरोना महामारी से त्रस्त है. अब तक कोरोना ने कई लोगों की जान ले चुका है और हजारों इससे संक्रमित हैं. मंगलवार की सुबह तक कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या  1,583 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 46,711 तक पहुंच गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 31,967 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 13,160 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

देश में घातक विषाणु के चलते हुईं कुल 1,583 मौतों में से सर्वाधिक 583 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद 290 लोगों की गुजरात में, 165 की मध्य प्रदेश में, राजस्थान में 71, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 45 और पश्चिम बंगाल में 35 आंध्र प्रदेश में 36 लोगों की मौत हुई है.

अंडमान निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत नहीं हुई है.

असम में इस वायरस के कारण अब तक 1 एक व्यक्ति की मौत हुई है.  बिहार में चार लोगों की, मौत हुई इस वायरस की वजह से हुई है.

हरियाणा में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हुई है. हिमाचल में एक, जम्मू-कश्मीर में आठ, झारखंड में तीन, कर्नाटक में 26, केरल में चार और मेघालय में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हुई हैं. 

ओडिशा राज्य में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है. पंजाब में 21, राजस्थान में 71, तमिलानडु में 30, तेलंगाना में 29, उत्तराखंड में एक, उत्तर प्रदेश में 45 लोगों की अब तक कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.

देशभर में कोरोना के संक्रमित मरीज, राज्यवार आंकड़े

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12,974 है. मध्य प्रदेश में 2942 है. झारखंड में 115, कर्नाटक में 642, लद्दाख में 41, असम में 43, बिहार में 517, चंडीगढ़ में 94, दिल्ली में कोरोना मरीज की संख्या 4549 है. 

वहीं गुजरात में 5428 मरीजों की अब तक कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. हरियाणा में 442 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. पश्चिम बंगाल में 963 मामले, उत्तर प्रदेश में 2742 मामले, तेलंगाना में 1082, राजस्थान में 2886 मामले सामने आ चुके हैं.

Last Updated : May 5, 2020, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.