ETV Bharat / bharat

कोरोना : 24 घंटे में आए 2573 नए केस, संक्रमितों की संख्या 42,800 के पार - पंजाब में कोरोना वायरस

corona virus in india
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : May 4, 2020, 7:19 AM IST

Updated : May 4, 2020, 9:06 PM IST

20:45 May 04

मुंबई में 9,100 से ज्यादा संक्रमित

ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने जानकारी दी कि शहर में 510 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. संक्रमण के कारण आज 18 लोगों की मौत हुई. शहर में संक्रमितों की संख्या 9,123 हो गई है. अब तक कुल 361 लोगों की मौत हुई है. 

20:10 May 04

उत्तर प्रदेश से आए 121 नए केस

उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2766 हो गई है. राज्य से 121 नए केस आए हैं. कुल संक्रमितों में से 754 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. संक्रमण के कारण 50 लोगों की जान गई है.

20:00 May 04

गुजरात में 5800 से ज्यादा संक्रमित

गुजरात से बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 376 नए केस आए हैं. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5804 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 1195 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और संक्रमण के कारण अब तक 319 लोगों की जान गई है. 

19:37 May 04

छत्तीसगढ़ में एक और संक्रमित

छत्तीसगढ़ के रायपुर एम्स के अधिकारियों ने जानकारी दी कि एक 24 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नया केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 58 हो गई है. इनमें से सिर्फ 22 का इलाज चल रहा है और 36 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

19:29 May 04

धारावी में 600 से ज्यादा संक्रमित

बृहन्मुंबई नगर निगम ने जानकारी दी कि धारावी से आज कोरोना संक्रमण के 42 नए केस आए. धारावी में संक्रमितों की कुल संख्या 632 हो गई है, जिसमें 20 मौतें भी शामिल हैं.

19:20 May 04

जम्मू-कश्मीर से आए 25 नए केस

जम्मू-कश्मीर सरकार ने जानकारी दी कि केंद्र शासित प्रदेश में 25 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. ज्यादातर केस कश्मीर संभाग से आए हैं. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 726 हो गई है. इनमें से 415 लोगों का इलाज चल रहा है. 

19:15 May 04

हरियाणा में 500 के पार हुई संक्रमितों की संख्या

हरियाणा में 75 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 517 हो गई है. 

19:13 May 04

पंजाब में संक्रमितों की संख्या 1000 के पार

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 132 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1081 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 23 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

19:07 May 04

हिमाचल प्रदेश में सिर्फ दो का चल रहा इलाज

हिमाचल प्रदेश में कुल 41 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है. इनमें से सिर्फ दो का इलाज चल रहा है. कुल संक्रमितों में से एक की मौत हुई है. 

18:20 May 04

बंगाल में हैं 1200 से ज्यादा रोगी

पश्चिम बंगाल में कुल 1,259 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से संक्रमण के 61 केस आज आए हैं. राज्य में अब तक संक्रमण के कारण 61 लोगों की जान गई है. बीते 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है.  

18:17 May 04

एसएसबी के आठ जवान और संक्रमित

दिल्ली में सशस्त्र सीमा बल के आठ और जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. एसएसबी में कुल संक्रमित जवानों की संख्या 13 हो गई है. 

17:56 May 04

देशभर में 43,000 हजार के करीब संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 2,573 नए केस आए और 83 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. देशभर में 42,836 लोग संक्रमित हैं.

17:29 May 04

तमिलनाडु से आए 527 नए केस

तमिलनाडु से कोरोना संक्रमण के 527 नए केस आए. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,550 हो गई है. तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि कुल संक्रमितों में से 2,107 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में संक्रमण के कारण 31 लोगों की मौत हुई है.

17:22 May 04

कर्नाटक में 650 से ज्यादा लोग संक्रमित

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में राज्य से कोरोना संक्रमण के 37 नए केस आए. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 651 हो गई है. 

17:09 May 04

केरल में सिर्फ 34 का चल रहा इलाज

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि राज्य से आज कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं आया. राज्य में कुल 499 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 34 का इलाज चल रहा है.

16:17 May 04

24 घंटे में 1074 लोग हुए ठीक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे में 1074 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर 27.52% है. देश में कुल 42,836 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 

15:58 May 04

चंडीगढ़ में 80 का चल रहा इलाज

चंडीगढ़ में 80 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. कुल संक्रमितों में से 21 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. जिले में आज पांच और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. 

15:46 May 04

पुणे में संक्रमण से पुलिसकर्मी की मौत

पुणे में एक 58 वर्षीय पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. मृतक को रक्तचाप की बीमारी थी. वह बीते 12 दिनों से वेंटीलेटर पर थे. 

15:37 May 04

बिहार में 500 से ज्यादा संक्रमित

बिहार के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य में छह और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 523 हो गई है.

14:40 May 04

राजस्थान में संक्रमितों की संख्या हुई 3016 के पार

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में छह और लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. इसके अलावा राज्य में 130 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. मौत और संक्रमण के नए केस आने के बाद राज्य में मृतकों और संक्रमितों की संख्या क्रमश: 77 और 3016 हो गई है. 

13:17 May 04

आंध्र प्रदेश में 1600 से ज्यादा संक्रमित

आंध्र प्रदेश में 67 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1650 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 1093 लोगों का इलाज चल रहा है. 

12:05 May 04

कर्नाटक में 650 के करीब संक्रमित

कर्नाटक सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में 28 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 642 हो गई है. 

11:31 May 04

10:22 May 04

ओडिशा में एक और संक्रमित

ओडिशा सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में एक 29 वर्षीय महिला को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 163 हो गई है. 

10:06 May 04

बीएसएफ के 12 और जवान कोरोना संक्रमित

त्रिपुरा में रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 12 और जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते राज्य में अर्धसैनिक बल में कोरोना के सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 14 हो गई है. राज्य के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने रविवार को देर रात इसकी सूचना दी.

10:03 May 04

राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 3000 के पार

राजस्थान से कोरोना संक्रमण के 123 नए केस आए हैं. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 3009 हो गई है. बता दें कि संक्रमण के कारण राज्य में कुल 75 लोगों की मौत हुई है. इनमें से चार मौतें आज हुई हैं. 

09:54 May 04

अब तक जांचे गए 11.07 नमूने 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि देश में चार मई को सुबह नौ बजे तक 11,07,233 नमूनों की जांच की गई है. 

09:16 May 04

संक्रमण के आंकड़े

24 घंटे में आए 2500 से ज्यादा नए केस

बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2553 नए केस आए और 72 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई. देश में संक्रमितों की संख्या 42,533 हो गई है. 

06:29 May 04

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : देश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 1,389 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,836 तक पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 29,685 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 11,761 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार अब तक इस बीमारी से करीब 27.45 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

कहां कितनी मौतें
मंत्रालय ने बताया कि रविवार शाम से अब तक संक्रमण से मौत के 83 मामले आए हैं जिनमें से 28 अकेले गुजरात से हैं. इनके अलावा मौत के 27 मामले महाराष्ट्र से, नौ मध्य प्रदेश से, छह राजस्थान से, तीन आंध्र प्रदेश से, दो-दो पश्चिम बंगाल तथा उत्तर प्रदेश से एवं एक-एक मामले हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक व उत्तराखंड से आए हैं.

देश में अब तक कुल मौत के मामलों को देखें तो सर्वाधिक ऐसे मामले महाराष्ट्र से आए हैं जहां 548 लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं. गुजरात में 290, मध्य प्रदेश में 165, राजस्थान में 71, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 45, आंध्र प्रदेश में 36 तथा पश्चिम बंगाल में 35 लोगों की जान जा चुकी है.

तमिलनाडु में अब तक 30 लोगों की मृत्यु संक्रमण के कारण हो चुकी है, वहीं तेलंगाना में 29, कर्नाटक में 26, पंजाब में 21, जम्मू कश्मीर में आठ, हरियाणा में पांच तथा केरल एवं बिहार में चार-चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

मंत्रालय के अनुसार, झारखंड में कोविड-19 से तीन, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, असम तथा उत्तराखंड में एक-एक रोगी की मौत हो चुकी है.

कहां कितने रोगी
सोमवार की शाम को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र से आए हैं जिनकी संख्या 12,974 है, इसके बाद गुजरात में 5,428, दिल्ली में 4,549, तमिलनाडु में 3,023, मध्य प्रदेश में 2,942, राजस्थान में 2,886 और उत्तर प्रदेश में 2,742 मामले संक्रमण के आए हैं.

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या बढ़कर 1,650 हो गयी है तो तेलंगाना में 1,082, पंजाब में 1,102, पश्चिम बंगाल में 963, जम्मू कश्मीर में 701, कर्नाटक में 642, बिहार में 517 और केरल में 500 मामले आए हैं.

हरियाणा में अब तक 442 लोग संक्रमण से ग्रस्त हो चुके हैं, वहीं ओडिशा में 163, झारखंड में 115, चंडीगढ़ में 94, उत्तराखंड में 60, छत्तीसगढ़ में 57, असम में 43, लद्दाख में 41, हिमाचल प्रदेश में 40, अंडमान निकोबार में 33, त्रिपुरा में 16, मेघालय में 12, पुडुचेरी में आठ, गोवा में सात, मणिपुर में दो, मिजोरम तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.

20:45 May 04

मुंबई में 9,100 से ज्यादा संक्रमित

ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने जानकारी दी कि शहर में 510 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. संक्रमण के कारण आज 18 लोगों की मौत हुई. शहर में संक्रमितों की संख्या 9,123 हो गई है. अब तक कुल 361 लोगों की मौत हुई है. 

20:10 May 04

उत्तर प्रदेश से आए 121 नए केस

उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2766 हो गई है. राज्य से 121 नए केस आए हैं. कुल संक्रमितों में से 754 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. संक्रमण के कारण 50 लोगों की जान गई है.

20:00 May 04

गुजरात में 5800 से ज्यादा संक्रमित

गुजरात से बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 376 नए केस आए हैं. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5804 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 1195 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और संक्रमण के कारण अब तक 319 लोगों की जान गई है. 

19:37 May 04

छत्तीसगढ़ में एक और संक्रमित

छत्तीसगढ़ के रायपुर एम्स के अधिकारियों ने जानकारी दी कि एक 24 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नया केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 58 हो गई है. इनमें से सिर्फ 22 का इलाज चल रहा है और 36 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

19:29 May 04

धारावी में 600 से ज्यादा संक्रमित

बृहन्मुंबई नगर निगम ने जानकारी दी कि धारावी से आज कोरोना संक्रमण के 42 नए केस आए. धारावी में संक्रमितों की कुल संख्या 632 हो गई है, जिसमें 20 मौतें भी शामिल हैं.

19:20 May 04

जम्मू-कश्मीर से आए 25 नए केस

जम्मू-कश्मीर सरकार ने जानकारी दी कि केंद्र शासित प्रदेश में 25 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. ज्यादातर केस कश्मीर संभाग से आए हैं. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 726 हो गई है. इनमें से 415 लोगों का इलाज चल रहा है. 

19:15 May 04

हरियाणा में 500 के पार हुई संक्रमितों की संख्या

हरियाणा में 75 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 517 हो गई है. 

19:13 May 04

पंजाब में संक्रमितों की संख्या 1000 के पार

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 132 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1081 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 23 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

19:07 May 04

हिमाचल प्रदेश में सिर्फ दो का चल रहा इलाज

हिमाचल प्रदेश में कुल 41 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है. इनमें से सिर्फ दो का इलाज चल रहा है. कुल संक्रमितों में से एक की मौत हुई है. 

18:20 May 04

बंगाल में हैं 1200 से ज्यादा रोगी

पश्चिम बंगाल में कुल 1,259 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से संक्रमण के 61 केस आज आए हैं. राज्य में अब तक संक्रमण के कारण 61 लोगों की जान गई है. बीते 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है.  

18:17 May 04

एसएसबी के आठ जवान और संक्रमित

दिल्ली में सशस्त्र सीमा बल के आठ और जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. एसएसबी में कुल संक्रमित जवानों की संख्या 13 हो गई है. 

17:56 May 04

देशभर में 43,000 हजार के करीब संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 2,573 नए केस आए और 83 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. देशभर में 42,836 लोग संक्रमित हैं.

17:29 May 04

तमिलनाडु से आए 527 नए केस

तमिलनाडु से कोरोना संक्रमण के 527 नए केस आए. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,550 हो गई है. तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि कुल संक्रमितों में से 2,107 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में संक्रमण के कारण 31 लोगों की मौत हुई है.

17:22 May 04

कर्नाटक में 650 से ज्यादा लोग संक्रमित

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में राज्य से कोरोना संक्रमण के 37 नए केस आए. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 651 हो गई है. 

17:09 May 04

केरल में सिर्फ 34 का चल रहा इलाज

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि राज्य से आज कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं आया. राज्य में कुल 499 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 34 का इलाज चल रहा है.

16:17 May 04

24 घंटे में 1074 लोग हुए ठीक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे में 1074 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर 27.52% है. देश में कुल 42,836 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 

15:58 May 04

चंडीगढ़ में 80 का चल रहा इलाज

चंडीगढ़ में 80 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. कुल संक्रमितों में से 21 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. जिले में आज पांच और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. 

15:46 May 04

पुणे में संक्रमण से पुलिसकर्मी की मौत

पुणे में एक 58 वर्षीय पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. मृतक को रक्तचाप की बीमारी थी. वह बीते 12 दिनों से वेंटीलेटर पर थे. 

15:37 May 04

बिहार में 500 से ज्यादा संक्रमित

बिहार के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य में छह और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 523 हो गई है.

14:40 May 04

राजस्थान में संक्रमितों की संख्या हुई 3016 के पार

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में छह और लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. इसके अलावा राज्य में 130 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. मौत और संक्रमण के नए केस आने के बाद राज्य में मृतकों और संक्रमितों की संख्या क्रमश: 77 और 3016 हो गई है. 

13:17 May 04

आंध्र प्रदेश में 1600 से ज्यादा संक्रमित

आंध्र प्रदेश में 67 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1650 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 1093 लोगों का इलाज चल रहा है. 

12:05 May 04

कर्नाटक में 650 के करीब संक्रमित

कर्नाटक सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में 28 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 642 हो गई है. 

11:31 May 04

10:22 May 04

ओडिशा में एक और संक्रमित

ओडिशा सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में एक 29 वर्षीय महिला को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 163 हो गई है. 

10:06 May 04

बीएसएफ के 12 और जवान कोरोना संक्रमित

त्रिपुरा में रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 12 और जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते राज्य में अर्धसैनिक बल में कोरोना के सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 14 हो गई है. राज्य के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने रविवार को देर रात इसकी सूचना दी.

10:03 May 04

राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 3000 के पार

राजस्थान से कोरोना संक्रमण के 123 नए केस आए हैं. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 3009 हो गई है. बता दें कि संक्रमण के कारण राज्य में कुल 75 लोगों की मौत हुई है. इनमें से चार मौतें आज हुई हैं. 

09:54 May 04

अब तक जांचे गए 11.07 नमूने 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि देश में चार मई को सुबह नौ बजे तक 11,07,233 नमूनों की जांच की गई है. 

09:16 May 04

संक्रमण के आंकड़े

24 घंटे में आए 2500 से ज्यादा नए केस

बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2553 नए केस आए और 72 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई. देश में संक्रमितों की संख्या 42,533 हो गई है. 

06:29 May 04

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : देश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 1,389 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,836 तक पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 29,685 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 11,761 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार अब तक इस बीमारी से करीब 27.45 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

कहां कितनी मौतें
मंत्रालय ने बताया कि रविवार शाम से अब तक संक्रमण से मौत के 83 मामले आए हैं जिनमें से 28 अकेले गुजरात से हैं. इनके अलावा मौत के 27 मामले महाराष्ट्र से, नौ मध्य प्रदेश से, छह राजस्थान से, तीन आंध्र प्रदेश से, दो-दो पश्चिम बंगाल तथा उत्तर प्रदेश से एवं एक-एक मामले हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक व उत्तराखंड से आए हैं.

देश में अब तक कुल मौत के मामलों को देखें तो सर्वाधिक ऐसे मामले महाराष्ट्र से आए हैं जहां 548 लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं. गुजरात में 290, मध्य प्रदेश में 165, राजस्थान में 71, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 45, आंध्र प्रदेश में 36 तथा पश्चिम बंगाल में 35 लोगों की जान जा चुकी है.

तमिलनाडु में अब तक 30 लोगों की मृत्यु संक्रमण के कारण हो चुकी है, वहीं तेलंगाना में 29, कर्नाटक में 26, पंजाब में 21, जम्मू कश्मीर में आठ, हरियाणा में पांच तथा केरल एवं बिहार में चार-चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

मंत्रालय के अनुसार, झारखंड में कोविड-19 से तीन, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, असम तथा उत्तराखंड में एक-एक रोगी की मौत हो चुकी है.

कहां कितने रोगी
सोमवार की शाम को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र से आए हैं जिनकी संख्या 12,974 है, इसके बाद गुजरात में 5,428, दिल्ली में 4,549, तमिलनाडु में 3,023, मध्य प्रदेश में 2,942, राजस्थान में 2,886 और उत्तर प्रदेश में 2,742 मामले संक्रमण के आए हैं.

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या बढ़कर 1,650 हो गयी है तो तेलंगाना में 1,082, पंजाब में 1,102, पश्चिम बंगाल में 963, जम्मू कश्मीर में 701, कर्नाटक में 642, बिहार में 517 और केरल में 500 मामले आए हैं.

हरियाणा में अब तक 442 लोग संक्रमण से ग्रस्त हो चुके हैं, वहीं ओडिशा में 163, झारखंड में 115, चंडीगढ़ में 94, उत्तराखंड में 60, छत्तीसगढ़ में 57, असम में 43, लद्दाख में 41, हिमाचल प्रदेश में 40, अंडमान निकोबार में 33, त्रिपुरा में 16, मेघालय में 12, पुडुचेरी में आठ, गोवा में सात, मणिपुर में दो, मिजोरम तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.

Last Updated : May 4, 2020, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.