ETV Bharat / bharat

दिल्ली में 15,288 एक्टिव केस, तमिलनाडु में 4,965 नए मामले दर्ज - corona virus in india

corona in india
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 9:44 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 10:17 PM IST

22:09 July 21

राजस्थान में 983 नए लोग कोरोना संक्रमित

राजस्थान में आज शाम 8:30 बजे तक 983 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में नौ लोगों की इस दौरान नौ मौतें हुईं और 549 ठीक हुए. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 31,373 हो गई, जिसमें 577 मौतें हुई हैं.

22:08 July 21

गोवा में कोरोना के 174 नए मामले दर्ज

गोवा में आज कोरोना के 174 नए मामले दर्ज किए गए है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,027 हो गई, जिनमें से 1,552 मामले सक्रिय हैं और 2449 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 26 मरीजों की मौत हो चुकी है.

22:06 July 21

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2,261 नए मामले दर्ज

पश्चिम बंगाल में आज 2,261 नए मामले और 35 मौतें दर्ज की गईं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 17,013 हो गई है. राज्य में इस महामारी से 28,035 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में 1,182 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल संक्रमितों की संख्या 47,030 है.
 

22:05 July 21

मुंबई में कोरोना के 995 नए मामले दर्ज

मुंबई में आज 995 नए कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. राजधानी में इस दौरान 905 लोग स्वस्थ हुए हैंऔर 62 मौतें दर्ज की गई. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,03,262 हो गई, जिनमें 23,893 सक्रिय मामले, 73,555 स्वस्थ हो चुके और 5,814 मौतें शामिल हैं.

22:03 July 21

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 246 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज 8,369 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस दौरान 246 मौतें हुईं हैं.  राज्य में कुल 3,27,031 मामले हैं, जिनमें 1,82,217 ठीक हो चुके हैं और 1,32,236 सक्रिय मामले शामिल हैं.

22:02 July 21

उत्तराखंड में कोरोना के 210 नए मामले दर्ज

उत्तराखंड में आज कोरोना के 210 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,849 हो गई है, जिसमें 3,297 स्वस्थ हो चुके हैं और 1,459 सक्रिय मामले हैं. राज्य में 55 लोगों की मौत हो चुकी है. 

22:01 July 21

कर्नाटक में 24 घंटे में 61 लोगों की मौत

कर्नाटक में आज 3,649 नए कोरोना मामले और 61 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 71,069 हैं और मरने वालों का आंकड़ा 1,464 है. राज्य में 44,140 सक्रिय मामले हैं.

22:00 July 21

गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के 1,026 नए मामले दर्ज

गुजरात में पिछले 24 घंटे में 1026 नए मामले और 34 मौतें दर्ज की गई. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 50,465 हो गई, जिनमें 11,861 सक्रिय मामले हैं और 36,403 ठीक हो चुके हैं. राज्य में 2,201 लोगों की मौत हो चुकी है.

21:58 July 21

हरियाणा में कोरोना वायरस के 604 नए मामले दर्ज

हरियाणा में कोरोना वायरस के 604 नए मामले दर्ज किए गए है, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 27,462 हो गई है. इसमें से 20,952 लोग ठीक हो चुके हैं और 364 लोगों की मौत हो चुकी है.

19:01 July 21

दिल्ली में 24 घंटे में 1200 कोरोना मरीज स्वस्थ

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,349 नए मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में कुल मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,25,096 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान 1,200 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 3,690 हो गया है. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 15,288 है.

18:58 July 21

तमिलनाडु में 24 घंटे में 75 लोगों की मौत

तमिलनाडु में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,965 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस दौरान 75 मौतें हुई है. प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 51,344 हो गई है. वहीं राज्य में इस महामारी से 2,626 लोगों की मौत हो चुकी है. 

18:55 July 21

धारावी में कोरोना के 10 नए मामले दर्ज

मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. धारावी में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,502 हो गई है. क्षेत्र में सक्रिय मामलों की संख्या 151 है. 

17:40 July 21

कर्नाटक में कल से लॉकडाउन नहीं, सीईटी में कोरोना संक्रमित भी होंगे शामिल

कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा है कि 22 जुलाई यानी कल से प्रदेश में लॉकडाउन लागू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) में कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं.

12:54 July 21

हिमाचल में संक्रमण के कुल 1,641 मामले, एक हजार से ज्यादा स्वस्थ

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,641 हो गई है, जिनमें 547 एक्टिव केस है. मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. 1,067 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 

11:51 July 21

केरल : परीक्षा देने गए दो छात्र कोरोना पॉजिटिव

केरल के तिरुवनंतपुरम में दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल (KEAM) परीक्षा में भाग लेने वाले दो छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 

10:06 July 21

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के कुल 53,724 पुष्ट मामले

corona virus
आंध्र प्रदेश में कोरोना के आंकड़े.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में आंध्र प्रदेश पांचवे नंबर पर है, जहां पुष्ट मामलों का आंकड़ा 53,724 पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 696 मौतें हो गई हैं. 24,228 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 28,800 एक्टिव केस हैं.  

10:06 July 21

कर्नाटक में 23,795 लोगों ने दी कोरोना को मात

corona virus
कर्नाटक में कोरोना के आंकड़े.

कर्नाटक कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में चौथे स्थान पर है. यहां अब तक कुल 67,420 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. इनमें एक्टिव केस 42,222 हैं. राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 23,795 हो गई है. अब तक इस महामारी से 1,403 लोगों की मौत हुई है.  

10:05 July 21

दिल्ली में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 84.78 फीसदी

corona virus
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,23,747 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,663 पहुंच गया है. वहीं 15,166 एक्टिव केस हैं. अब तक 1,04,918 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों का रिकवरी रेट 84.78 फीसदी है.

10:05 July 21

तमिलनाडु में 51,351 एक्टिव केस

corona virus
तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े.

तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अब तक तमिलनाडु में कुल 1,75,678 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 51,351 एक्टिव केस हैं जबकि 2,551 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,21,776 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 

10:05 July 21

महाराष्ट्र में कोरोना मृतकों की संख्या 12 हजार के पार

corona virus
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में अब तक में कुल 3,18,695 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 1,31,636 एक्टिव केस हैं जबकि 1,75,029 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 12,030 जानें गई हैं.

09:48 July 21

एक दिन में 3.33 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

corona testing
देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (20 जुलाई) में 3,33,395 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 20 जुलाई तक देशभर में कुल 1,43,81,303 लोगों की जांच की गई.

06:05 July 21

कोरोना लाइव

corona virus
देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

नई दिल्ली : भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 37,148  नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 11,55,191 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 587 मौतें भी शामिल हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,02,529 हो गई है. कुल संक्रमितों में 7,24,578 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इनमें 24 घंटे के अंदर स्वस्थ घोषित किए गए रिकॉर्ड 24,491 लोग भी शामिल हैं.

देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट थमी और सोमवार (62.62) के मुकाबले मौजूदा रिकवरी दर 62.72 फीसदी है. इसके विपरीत मृत्यु दर में लगातार कमी आ रही है और अब यह 2.43 फीसदी है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष 10 राज्य

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में महाराष्ट्र (3,18,695) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,75,678), दिल्ली (1,23,747), कर्नाटक (67,420), आंध्र प्रदेश (53,724), उत्तर प्रदेश (51,160), गुजरात (49,353), तेलंगाना (46,274), पश्चिम बंगाल (44,769) और राजस्थान (30,390) हैं. 

संक्रमण से अब तक हुई मौतों के लिहाज से भी महाराष्ट्र (12,030) सबसे आगे है. उसके बाद दिल्ली (3,663), तमिलनाडु (2,551), गुजरात (2,162) कर्नाटक (1,403), उत्तर प्रदेश (1,192), पश्चिम बंगाल (1,147), मध्य प्रदेश (738), आंध्र प्रदेश (696) व राजस्थान (568) हैं.

22:09 July 21

राजस्थान में 983 नए लोग कोरोना संक्रमित

राजस्थान में आज शाम 8:30 बजे तक 983 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में नौ लोगों की इस दौरान नौ मौतें हुईं और 549 ठीक हुए. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 31,373 हो गई, जिसमें 577 मौतें हुई हैं.

22:08 July 21

गोवा में कोरोना के 174 नए मामले दर्ज

गोवा में आज कोरोना के 174 नए मामले दर्ज किए गए है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,027 हो गई, जिनमें से 1,552 मामले सक्रिय हैं और 2449 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 26 मरीजों की मौत हो चुकी है.

22:06 July 21

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2,261 नए मामले दर्ज

पश्चिम बंगाल में आज 2,261 नए मामले और 35 मौतें दर्ज की गईं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 17,013 हो गई है. राज्य में इस महामारी से 28,035 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में 1,182 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल संक्रमितों की संख्या 47,030 है.
 

22:05 July 21

मुंबई में कोरोना के 995 नए मामले दर्ज

मुंबई में आज 995 नए कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. राजधानी में इस दौरान 905 लोग स्वस्थ हुए हैंऔर 62 मौतें दर्ज की गई. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,03,262 हो गई, जिनमें 23,893 सक्रिय मामले, 73,555 स्वस्थ हो चुके और 5,814 मौतें शामिल हैं.

22:03 July 21

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 246 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज 8,369 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस दौरान 246 मौतें हुईं हैं.  राज्य में कुल 3,27,031 मामले हैं, जिनमें 1,82,217 ठीक हो चुके हैं और 1,32,236 सक्रिय मामले शामिल हैं.

22:02 July 21

उत्तराखंड में कोरोना के 210 नए मामले दर्ज

उत्तराखंड में आज कोरोना के 210 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,849 हो गई है, जिसमें 3,297 स्वस्थ हो चुके हैं और 1,459 सक्रिय मामले हैं. राज्य में 55 लोगों की मौत हो चुकी है. 

22:01 July 21

कर्नाटक में 24 घंटे में 61 लोगों की मौत

कर्नाटक में आज 3,649 नए कोरोना मामले और 61 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 71,069 हैं और मरने वालों का आंकड़ा 1,464 है. राज्य में 44,140 सक्रिय मामले हैं.

22:00 July 21

गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के 1,026 नए मामले दर्ज

गुजरात में पिछले 24 घंटे में 1026 नए मामले और 34 मौतें दर्ज की गई. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 50,465 हो गई, जिनमें 11,861 सक्रिय मामले हैं और 36,403 ठीक हो चुके हैं. राज्य में 2,201 लोगों की मौत हो चुकी है.

21:58 July 21

हरियाणा में कोरोना वायरस के 604 नए मामले दर्ज

हरियाणा में कोरोना वायरस के 604 नए मामले दर्ज किए गए है, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 27,462 हो गई है. इसमें से 20,952 लोग ठीक हो चुके हैं और 364 लोगों की मौत हो चुकी है.

19:01 July 21

दिल्ली में 24 घंटे में 1200 कोरोना मरीज स्वस्थ

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,349 नए मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में कुल मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,25,096 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान 1,200 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 3,690 हो गया है. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 15,288 है.

18:58 July 21

तमिलनाडु में 24 घंटे में 75 लोगों की मौत

तमिलनाडु में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,965 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस दौरान 75 मौतें हुई है. प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 51,344 हो गई है. वहीं राज्य में इस महामारी से 2,626 लोगों की मौत हो चुकी है. 

18:55 July 21

धारावी में कोरोना के 10 नए मामले दर्ज

मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. धारावी में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,502 हो गई है. क्षेत्र में सक्रिय मामलों की संख्या 151 है. 

17:40 July 21

कर्नाटक में कल से लॉकडाउन नहीं, सीईटी में कोरोना संक्रमित भी होंगे शामिल

कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा है कि 22 जुलाई यानी कल से प्रदेश में लॉकडाउन लागू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) में कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं.

12:54 July 21

हिमाचल में संक्रमण के कुल 1,641 मामले, एक हजार से ज्यादा स्वस्थ

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,641 हो गई है, जिनमें 547 एक्टिव केस है. मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. 1,067 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 

11:51 July 21

केरल : परीक्षा देने गए दो छात्र कोरोना पॉजिटिव

केरल के तिरुवनंतपुरम में दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल (KEAM) परीक्षा में भाग लेने वाले दो छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 

10:06 July 21

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के कुल 53,724 पुष्ट मामले

corona virus
आंध्र प्रदेश में कोरोना के आंकड़े.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में आंध्र प्रदेश पांचवे नंबर पर है, जहां पुष्ट मामलों का आंकड़ा 53,724 पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 696 मौतें हो गई हैं. 24,228 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 28,800 एक्टिव केस हैं.  

10:06 July 21

कर्नाटक में 23,795 लोगों ने दी कोरोना को मात

corona virus
कर्नाटक में कोरोना के आंकड़े.

कर्नाटक कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में चौथे स्थान पर है. यहां अब तक कुल 67,420 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. इनमें एक्टिव केस 42,222 हैं. राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 23,795 हो गई है. अब तक इस महामारी से 1,403 लोगों की मौत हुई है.  

10:05 July 21

दिल्ली में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 84.78 फीसदी

corona virus
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,23,747 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,663 पहुंच गया है. वहीं 15,166 एक्टिव केस हैं. अब तक 1,04,918 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों का रिकवरी रेट 84.78 फीसदी है.

10:05 July 21

तमिलनाडु में 51,351 एक्टिव केस

corona virus
तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े.

तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अब तक तमिलनाडु में कुल 1,75,678 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 51,351 एक्टिव केस हैं जबकि 2,551 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,21,776 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 

10:05 July 21

महाराष्ट्र में कोरोना मृतकों की संख्या 12 हजार के पार

corona virus
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में अब तक में कुल 3,18,695 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 1,31,636 एक्टिव केस हैं जबकि 1,75,029 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 12,030 जानें गई हैं.

09:48 July 21

एक दिन में 3.33 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

corona testing
देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (20 जुलाई) में 3,33,395 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 20 जुलाई तक देशभर में कुल 1,43,81,303 लोगों की जांच की गई.

06:05 July 21

कोरोना लाइव

corona virus
देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

नई दिल्ली : भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 37,148  नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 11,55,191 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 587 मौतें भी शामिल हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,02,529 हो गई है. कुल संक्रमितों में 7,24,578 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इनमें 24 घंटे के अंदर स्वस्थ घोषित किए गए रिकॉर्ड 24,491 लोग भी शामिल हैं.

देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट थमी और सोमवार (62.62) के मुकाबले मौजूदा रिकवरी दर 62.72 फीसदी है. इसके विपरीत मृत्यु दर में लगातार कमी आ रही है और अब यह 2.43 फीसदी है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष 10 राज्य

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में महाराष्ट्र (3,18,695) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,75,678), दिल्ली (1,23,747), कर्नाटक (67,420), आंध्र प्रदेश (53,724), उत्तर प्रदेश (51,160), गुजरात (49,353), तेलंगाना (46,274), पश्चिम बंगाल (44,769) और राजस्थान (30,390) हैं. 

संक्रमण से अब तक हुई मौतों के लिहाज से भी महाराष्ट्र (12,030) सबसे आगे है. उसके बाद दिल्ली (3,663), तमिलनाडु (2,551), गुजरात (2,162) कर्नाटक (1,403), उत्तर प्रदेश (1,192), पश्चिम बंगाल (1,147), मध्य प्रदेश (738), आंध्र प्रदेश (696) व राजस्थान (568) हैं.

Last Updated : Jul 21, 2020, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.