राजस्थान में सियासी संकट के बीच कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान में हो रहे घटनाक्रम की साजिश में शामिल हैं. उनपर तुरंत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जांच में इस बात का खुलासा होगा कि केंद्र सरकार के कौन से व्यक्ति इस पूरी प्रक्रिया में शामिल हैं. पार्टी ने पायलट गुट के दो विधायकों भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को भी पार्टी से निकालने की घोषणा की.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 1 महीने से खरीद-फरोख्त की चर्चा चल रही है. एसओजी में भी मामला दर्ज किया गया है. 30 से 35 करोड़ रुपये में विधायकों की खरीद करने में बीजेपी की भूमिका कई बार प्रश्नों के घेरे में रही है.
ऑडियो टेप सामने आ गए हैं, उससे साफ है कि भाजपा ने कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराने और विधायकों को खरीदने का षड्यंत्र किया है. भाजपा ने जनमत का अपमान किया है. सरकार को गिराने का षड्यंत्र अब बेनकाब हो गया है.
चीन या कोरोनावायरस से लड़ने की बजाय सरकार तोड़ने का काम हो रहा है. मणिपुर, उत्तरांचल, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उसके बाद अब राजस्थान में भाजपा सत्ता के लिए खेल कर रही है. भाजपा सत्ता लूटने के षड़यंत्र में लगी है, लेकिन इस बार उन्होंने गलत स्टेट में हाथ डाल दिया है.
जो ऑडियो सामने आए हैं उसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह कांग्रेस के विधायक भंवरलाल शर्मा और दलाल संजय जैन की बातचीत सामने आई है. इस टेप में सरकार गिराने का षडयंत्र सामने आया है. यह लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय है.