नई दिल्लीः भारत के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. पूर्व वित्त मंत्री जेटली का क्रिकेट से भी गहरा संबंध था. भारत के पूर्व कप्तान विरेंद्र सहवाग की शादी अरुण जेटली के घर पर हुई थी.
जेटली के आवास पर हुई थी सहवाग की शादी
वीरेंद्र सहवाग की शादी भी जेटली के बंगले पर ही हुई थी. नजफगढ़ के नवाब ने 22 अप्रैल 2004 को आरती के साथ विवाह रचाया था. दोनों लगभग तीन साल तक एक-दूसरे को डेट कर चुके थे. अरुण जेटली ने सहवाग की शादी के लिए अपना सरकारी आवास दे दिया था, जिसमें क्रिकेट, राजनीति के अलावा बॉलीवुड जगत की भी कई बड़ी हस्तियां शुमार हुई थीं.
तत्कालीन कानून मंत्री अरुण जेटली कैलाश कॉलोनी स्थित अपने आवास में रहा करते थे. वहीं 9, अशोका रोड पर उनका सरकारी आवास था. जो दूसरों की मदद के लिए हमेशा खुला रहता था. यहीं ये शादी संपन्न हुई थी. इस दौरान न सिर्फ जेटली ने शादी के लिए आवास दिया था बल्कि अपने स्टाफ के लोगों को भी इस समारोह में मदद के लिए लगाया था. साथ ही कैटरिंग तक की व्यवस्था जेटली ने खुद की थी.
पढ़ेंः जेटली के निधन पर किन किन नेताओं ने कैसी दी प्रतिक्रिया, जानें
डीडीसीए के अध्यक्ष थे जेटली
राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय होने के साथ-साथ जेटली का क्रिकेट जगत से भी नाता रहा था. वह 1999-2012 तक दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष भी रहे थे. उनके कार्यकाल के दौरान ही दिल्ली से कई बड़े खिलाड़ी सामने आए और देश के लिए बेहतर प्रदर्शन किया, उनमें गौतम गंभीर, ईशांत शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन आदि शामिल हैं.