ETV Bharat / bharat

मौज मस्ती में हैं फारूक, बंदूक रख कर नहीं ला सकते संसद : अमित शाह - संसद में बोलते अमित शाह

जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में विपक्ष ने लोकसभा में गंभीर आरोप लगाए. आरोपों का जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला मौज मस्ती में अपने घर में हैं, उनको हिरासत में नहीं लिया गया है. जानें क्या है पूरा मामला

संसद में बोलते अमित शाह
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 5:03 PM IST

Updated : Aug 6, 2019, 7:10 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा में अनुच्छेद 370 को लेकर चल रही बहस के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री को नजरबंद नहीं किया गया है.

शाह ने कहा कि मैं तीन बार कह चुका हूं, उनको हिरासत में नहीं लिया गया है.फारूक अब्दुल्ला जी अपने घर में हैं. उनका स्वास्थ्य अच्छा है, मौज मस्ती में हैं, उनको आना नहीं है तो हम बंदूक कनपट्टी पर रख कर नहीं ला सकते.

संसद में बोलते अमित शाह

दरअसल, सदन में बहस के दौरान कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने सरकार ने यह बिल जम्मू कश्मीर की क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियों की सहमति के प्रस्तावित किया.

पढ़ें- अनुच्छेद 370 पर अमित शाह का भाषण, PM मोदी ने थपथपाई पीठ

इतना ही नहीं सरकार ने राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को हिरासत में ले लिया गया है.

नई दिल्ली : लोकसभा में अनुच्छेद 370 को लेकर चल रही बहस के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री को नजरबंद नहीं किया गया है.

शाह ने कहा कि मैं तीन बार कह चुका हूं, उनको हिरासत में नहीं लिया गया है.फारूक अब्दुल्ला जी अपने घर में हैं. उनका स्वास्थ्य अच्छा है, मौज मस्ती में हैं, उनको आना नहीं है तो हम बंदूक कनपट्टी पर रख कर नहीं ला सकते.

संसद में बोलते अमित शाह

दरअसल, सदन में बहस के दौरान कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने सरकार ने यह बिल जम्मू कश्मीर की क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियों की सहमति के प्रस्तावित किया.

पढ़ें- अनुच्छेद 370 पर अमित शाह का भाषण, PM मोदी ने थपथपाई पीठ

इतना ही नहीं सरकार ने राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को हिरासत में ले लिया गया है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDEL PAR14
LS-FAROOQ-SHAH
Farooq neither under detention nor arrest: Amit Shah in LS
         New Delhi, Aug 6 (PTI) Former Jammu and Kashmir chief
minister Farooq Abdullah is neither under detention nor arrest
and he is at his home of his own will, Home Minister Amit SHah
informed Lok Sabha on Tuesday.
         He made these remarks when Supriya Sule (NCP) said
Abdullah used to sit next to him in the House. She said he is
not in House and his voice is not being heard.
         "He is neither under detention nor under arrest. He is at
his home on his own will," Shah said.
         When Sule wondered whether the National conference leader
was unwell, Shah said it was up to the doctors to say. "I
can't carry out the treatment, it was up to doctors," he said.
         The House is debating a motion to abrogate provisions of
Article 370 in Jammu and Kashmir and a bill to split the state
into two union territories. PTI RR NAB
DV
DV
08061455
NNNN
Last Updated : Aug 6, 2019, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.