नई दिल्ली: वियरेबल ब्रांड ह्युआमी ने 13,999 रुपये में भारत में अमेजफिट स्ट्राटोस 3 स्मार्टवॉच लॉन्च की. घड़ी दो चिप और डबल ऑपरेटिंग सिस्टम से संचालित होती है. इसकी बैटरी 14 दिन चलती है.
अमेजफिट स्ट्राटोस 3 की बिक्री फ्लिपकार्ट और अमेजफिट की वेबसाइट से होगी. इस स्मार्टवॉच की कीमत 13,999 रुपये है.
स्ट्राटोस 3 को खास तौर पर एथलीटों और स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए तैयार किया गया है.
इसमें रनिंग, तैराकी, ट्रेल रनिंग, क्लाइम्बिंग, हाइकिंग या ट्रायथलॉन जैसे कई सारे स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं.
वहीं इसका डिस्प्ले पूरी तरह से राउंड शेप में और इस पर सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है.
इस वॉच की डिस्प्ले एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ ट्रांसफ्लेक्टिव एमआईपी से लैस है.
पढ़ें - रियलमी ने लांच किया नारजो 10ए डिवाइस
इसेक अलावा इसमें कुल 80 स्पोर्ट्स मोड्स मौजूद हैं. यह घड़ी चोट लगने पर उसे ठीक करने के लिए सुझाव भी देगी. इसमें 1.34 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 320x320 पिक्सल है.
इसमें अल्ट्रा-एंड्योरेंस मोड, VO2Max, एक्सरसाइज इफेक्ट (TE), एक्सरसाइज लोड (TD) और रिकवरी टाइम डाटा जैसे मोड्स भी दिए गए हैं.
लगातार जीपीएस ऑन रखने की पर बैटरी लाइफ 35 दिनों तक चलेगी, जबकि नॉर्मल मोड में इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 14 दिनों के तक चलने की दावा किया जा रहा है.