अलवर. पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने बच्चों को लेकर सीमा पार करके ग्रेटर नोएडा पहुंची तो राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी की अंजू अपने प्यार से मिलने के लिए ट्रैवलिंग वीजा पर पाकिस्तान पहुंच गई. पूरे देश में अंजू चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. लगातार मीडिया में अंजू की खबरें ट्रेंड हो रही हैं. ऐसे में अंजू ने पाकिस्तान से एक वीडियो बनाकर भेजा है, जिसमें अंजू अपने बच्चों को परेशान नहीं करने की अपील कर रही है. अंजू ने कहा जिस प्रोसेस से वो पाकिस्तान आई है, उसी तरह से भारत लौट आएगी.
अंजू के पति से पूछताछ - भिवाड़ी की रहने वाली अंजू पाकिस्तान के लाहौर पहुंच चुकी है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया. भिवाड़ी में अंजू के पति अरविंद से पूछताछ की जा रही है. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के खानपुर गांव निवासी अरविंद साल 2005 में जॉब के लिए भिवाड़ी आए थे. साल 2007 में मध्य प्रदेश के गुना जिले की रहने वाली अंजू से उसकी मुलाकात हुई. अंजू भी भिवाड़ी के टपूकड़ा की एक कंपनी में जॉब करती है.
अंजू सोशल मीडिया पर वायरल - अंजू की खबरें जैसे ही न्यूज़ चैनल पर आई, अंजू सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इसकी जानकारी मिलने के बाद पाकिस्तान से अंजू ने एक वीडियो बनाकर अपने परिजन को भेजा है. इसमें उसने पुलिस प्रशासन व मीडिया से अपील की है कि उनके बच्चों या परिवार के सदस्यों को परेशान नहीं किया जाए. पाकिस्तान वो अचानक नहीं आई है. इसके लिए लंबे समय से उनकी प्लानिंग थी. लीगल तरीके से वो पाकिस्तान आई है. जिस तरह से वो आई है, उसी लीगल तरीके से वो वापस भारत आएंगी. जिसको कोई बात करनी है, वो सीधे अंजू से बात करें और वह सभी बात का जवाब देगी.
पढ़ें Social Media friendship : सीमा हैदर पहुंची ग्रेटर नोएडा तो भिवाड़ी की अंजू पहुंची पाकिस्तान
पाकिस्तान में पूरी तरह से सुरक्षित - अंजू ने अपने वीडियो में कहा कि वह सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है. जब वो भारत आएगी तो मीडिया, पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों, सभी को जवाब देगी. उसने कहा कि वो पाकिस्तान में पूरी तरह से सुरक्षित है. अरविंद के 15 साल की बेटी और 5 साल का बेटा है. अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए एक नया सिम खरीदा था. इसका नंबर भी उसने अपने पति को नहीं दिया. इस सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसी मौके पर पहुंची और लगातार अरविंद से बातचीत कर रही हैं.