विजयनगर (अजमेर). राजस्थान विधानसभा चुनाव के मैदान में राजनीतिक दलों के बीच सियासी खींचतान जारी है. इस बीच शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अजमेर के विजयनगर में चुनावी जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- ''देश जब से आजाद हुआ, तभी से कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे को अटका रही थी और देशवासियों को भटका रही थी.''
उन्होंने कहा- ''पीएम मोदी जब 2019 में दोबारा प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने राम मंदिर का भूमि पूजन किया गया. उसके बाद अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है और 22 जनवरी, 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है.'' शाह ने कहा- ''22 जनवरी को फिर से दिवाली मनाना है. उस दिन पूरे राजस्थान में दूसरी दीपावली मनानी है. हमने घोषणा पत्र में वादा किया है कि भाजपा की सरकार आने पर बारी-बारी से राज्य के लोगों को हम अयोध्या ले जाएंगे.''
इसे भी पढ़ें - प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- ये सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही है
गहलोत सरकार ने वोटबैंक की राजनीति की : जनसभा के दौरान अमित शाह ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के लिए राजस्थान में सभी सीमाएं लांघ दी है. उन्होंने कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा- ''इतनी बड़ी घटना हो गई, लेकिन इनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला.'' शाह ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने राजस्थान को दंगों का प्रदेश बना दिया है.
-
गृह मंत्री श्री @AmitShah की विजयनगर, अजमेर में जनसभा।#कमल_चुनेगा_राजस्थान https://t.co/JXyV7cqV4F
— BJP (@BJP4India) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गृह मंत्री श्री @AmitShah की विजयनगर, अजमेर में जनसभा।#कमल_चुनेगा_राजस्थान https://t.co/JXyV7cqV4F
— BJP (@BJP4India) November 17, 2023गृह मंत्री श्री @AmitShah की विजयनगर, अजमेर में जनसभा।#कमल_चुनेगा_राजस्थान https://t.co/JXyV7cqV4F
— BJP (@BJP4India) November 17, 2023
अपराध, तुष्टिकरण, महिला अत्याचार में राजस्थान नंबर वन : अमित शाह ने आरोप लगाते हुए कहा- ''गहलोत सरकार ने पांच साल में पेपर लीक करके राजस्थान के 1 करोड़ 40 लाख युवाओं का जीवन बर्बाद किया है. साथ ही अपराध, तुष्टिकरण, महिला और दलितों पर अत्याचार के मामले में आज राजस्थान पहले नंबर पर है.'' उन्होंने आगे कहा- ''इसके अलावा राजस्थान भ्रष्टाचार के मामले में भी नंबर वन है. इसी प्रकार पेपर लीक के मामले में भी नंबर एक है. शाह ने कहा कि गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों का जीना हराम कर दिया है.''
इसे भी पढ़ें - बीजेपी के संकल्प पत्र से कर्मचारियों में नाराजगी, संकल्प पत्र में OPS का जिक्र नहीं होने से निराशा
लाल डायरी का किया जिक्र : जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा- ''गहलोत सरकार के काले कारनामे इस लाल डायरी में है. लाल डायरी में हजारों करोड़ के भ्रष्टाचार का हिसाब है. राजस्थान में आजादी से अब तक जितनी सरकारों ने टोटल भ्रष्टाचार नहीं किया होगा, उतना गहलोत सरकार ने पांच साल में किया है.'' उन्होंने आगे कई घोटालों का जिक्र करते हुए कहा- ''कांग्रेस सरकार गरीबों का राशन तक खा गई. ऐसे में ये लोग राजस्थान का भला नहीं कर सकते हैं.''
गहलोत सरकार ने एटीएम चलाया : अमित शाह ने कहा- ''इन्होंने पूरे राजस्थान को एटीएम बनाकर रख दिया. कांग्रेस को जब भी पैसा चाहिए, उनके नेता आकर एटीएम से पैसे निकाल ले जाते हैं. यही वजह है कि आज राजस्थान भ्रष्टाचार में नंबर वन पर है.''
राहुल व वैभव नहीं हो पा रहे हैं लांचः अमित शाह ने कांग्रेस को परिवारवाद वाली पार्टी बताते हुए कहा कि "राजस्थान में अशोक गहलोत वैभव गहलोत को लांच करना चाहते हैं. इसी प्रकार दिल्ली में सोनिया गांधी राहुल गांधी को लांच करना चाहती हैं, लेकिन कांग्रेस वालों को कहना चाहता हूं कि राहुल व वैभव का लॉन्चिंग पैड ही खराब हो गया है. 'राहुल बाबा' को 15 वर्ष से लांच कर रहे हो. इसी तरह वैभव गहलोत भी जोधपुर से चुनाव लड़े, लेकिन हार गए."
कांग्रेस सत्ता में आई तो पीएफआई को मिलेगी छूटः अमित शाह ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में वापस आती है तो आप समझ लो कि पीएफआई जैसे संगठनों को फिर खुली छूट मिल जाएगी. साथ ही हमारा राजस्थान सुरक्षित नहीं रह पाएगा.