Ujjain Mahakal Sawari महाकाल की पांचवी सवारी में दिखा देशभक्ति का जोश, पांच स्वरूपों में अपने भक्तों को दिए दर्शन - उज्जैन आजादी का अमृत महोत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। महाकालेश्वर भगवान की श्रावण-भादों माह में निकलने वाली सवारी के क्रम में पांचवी सोमवार 15 अगस्त को शाम 4 बजे सवारी निकाली गई. इस दौरान सवारी में देश भक्ति का माहौल भी देखने को मिला. सवारी में बाबा महाकाल की पालकी से लेकर घुड़सवार पुलिस बैंड तक तिरंगा लगा हुआ था. श्रद्धालुओं ने भी अपने हाथो में तिरंगा लिए सवारी का स्वागत किया. सवारी में रजत जड़ित पालकी में भगवान महाकाल चन्द्रमोलीश्वर स्वरूप में विराजित रहे. हाथी पर मनमहेश, गरूड रथ पर शिव तांडव प्रतिमा, नंदी रथ पर उमा महेश के मुखारविंद, डोल रथ पर होलकर स्टेट का मुखारविंद विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलें. Ujjain Mahakal Sawari, Ujjain Azadi ka Amrit Mahotsav, Ujjain Mahakal fifth Sawari