TV Actor Iqbal Khan: अभिनेता इकबाल शूटिंग के लिए इंदौर पहुंचे, ETV भारत से बात करते हुए एक्टर ने शहर को लेकर कही ये बात - शूटिंग के लिए इंदौर पहुंचे इकबाल खान
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। इंदौर मिनी मुंबई के नाम से जाना जाता है. वहीं अब इंदौर में बॉलीवुड की तर्ज पर भी शूटिंग शुरू हो चुकी है, इसी को लेकर जहां पिछले दिनों फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान की फिल्म की विभिन्न जगह पर शूटिंग हुई, तो वहीं अब धारावाहिक अभिनेता इकबाल अपने सीरियल की शूटिंग के लिए इंदौर पहुंचे हैं. इकबाल इन दिनों शहर में अपने आगामी धारावाहिक 'ना उम्र की सीमा हो' की शूटिंग के लिए आए हुए हैं, इस धारावाहिक में उनके साथ रचना मिस्त्री मुख्य भूमिका निभा रही हैं, वे भी शूटिंग के चलते इंदौर आई हुईं हैं. (Iqbal Khan arrives in Indore for shooting) इकबाल का कहना है कि कोई भी धारावाहिक मांग और आपूर्ति की अवधारणा पर चलता और बंद होता है. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए एक्टर ने इंदौर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, "इंदौर ने जिस तरह से 5 बार स्वच्छता में खिताब जीता है उसका क्रेडिट यहां की जनता को जाता है, जिस तरह से इंदौर में पिछले कुछ दशकों से शूटिंग का क्रेज बढ़ा है उसका मुख्य कारण यहां का खानपान है. जो भी अभिनेता या अभिनेत्री यहां पर एक बार खाना खा लेते हैं, तो उनको वह स्वाद खींच कर उन्हें हर बार यहां लाता है." इस दौरान उन्होंने इंदौर की तारीफ करते हुए और भी बहुत कुछ कहा. (Iqbal Khan arrives in Indore)