Singrauli: 60 अवैध आवासों पर चला NCL का बुलडोजर, हाई कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई - NCL Bulldozer
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली में एनसीएल प्रबंधन ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर 60 से अधिक आवासों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार मोरवा थाना क्षेत्र के गोरबी में पिछले कई वर्षों से ब्लॉक बी परियोजना गोरबी एलसीएच आवास में अवैध कब्जा धारियों ने एनसीएल आवासों में अपना कब्जा जमा लिया था. आवास पूरी तरह से जर्जर हो चुके थे, जिसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनसीएल प्रबंधन ने हाई कोर्ट से आदेश लेकर पुलिस बल व उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में ये कार्रवाई की. (Singrauli NCL Bulldozers ) (NCL Bulldozer) (Bulldozers run on illegal residences)