shivpur News: सांप के काटने से 14 वर्षीय लड़की की मौत, परिजन ओझा से कराते रहे झाड़फूंक - शिवपुरी सांप काटने से लड़की की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी के लुकवासा चौकी क्षेत्र के पीराहार गांव में रहने वाली एक 14 वर्षीय लड़की की सांप के काटने से मौत हो गई. लुकवासा चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार पीराहार की रहने वाले सुजान आदिवासी की 14 वर्षीय बेटी चंचल अपने घर पर सो रही थी, इसी दौरान सुबह 4 बजे के लगभग उसे किसी जहरीले सांप ने काट लिया. जिसके बाद परिजन उसे गांव के ओझा के पास लेकर पहुंचे जहां घंटो झाड़फूक कराते रहे, जिससे लड़की के बिगड़ी हालत में कोई सुधार नहीं आया. बाद में परिजनों ने पीड़िता को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. (Shivpuri girl dies due to broom ) (MP girl dies due to snake bite) (Shivpuri girl dies ) (MP news )