Satna Accident: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, कई लोग घायल - सतना हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। जिले के चित्रकूट थाना क्षेत्र अंतर्गत बगदरा घाटी में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस घाटी से नीचे खाई में जा गिरी. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. बस चित्रकूट से रीवा की तरफ जा रही थी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची चित्रकूट पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में सतगुरु अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां घायलों का उपचार किया जा रहा है. इस घटना की सूचना चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को मिली, जिसके बाद वे सद्गुरु अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. हादसे को लेकर सतना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र जैन ने बताया कि घटना को लेकर जांच की जा रही है.