रतलाम की सैलाना नगर परिषद में एक बार फिर कांग्रेस का कब्जा, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल - रतलाम सैलाना नगर परिषद
🎬 Watch Now: Feature Video
रतलाम कि सैलाना नगर परिषद चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. यह कांग्रेस की परंपरागत सीट है. कुल 15 वार्डो में कांग्रेस के 9 पार्षद जीत के आए हैं, बीजेपी के 4 और 2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज की है. गौरतलब है भाजपा को यहां खुद बीजेपी के बागी उम्मीदवारों ने खासा नुकसान पहुंचाया है. जबकि बीजेपी ने खुद यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान को प्रचार के लिए मैदान में उतारा था लेकिन सीएम की आम सभा का बहुत ज्यादा असर इस चुनाव पर देखने को नहीं मिला. वहीं कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता इस सीट पर प्रचार करनें नहीं आया. स्थानीय नेताओं ने अपने दम पर ही एक बार फिर से कांग्रेस के गढ़ को बचाया है. (ratlam nikay chunav 2022 result) (mp council election results)