महाकाल लोक के लोकार्पण में शामिल होने आए साधु-संतों का CM शिवराज ने किया सम्मान, मंत्रियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा - सीएम शिवराज ने संतों को भोजन कराकर सम्मान किया
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। पीएम मोदी मंगलवार शाम को उज्जैन पहुंचेंगे, जहां वे महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. वहीं पीएम के कार्यक्रम में देशभर से शामिल होने आए साधु-संतो का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोजन कराकर सम्मान किया. साधु-संतों के सम्मान का यह कार्यक्रम झलारिया मठ में आयोजित हुआ. वहीं महाकालेश्वर मंदिर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रदेश मंत्री उषा ठाकुर और प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह तमाम मंत्रियों ने महाकाल मंदिर में व्यवस्था का जायजा लिया. सभी साधु संत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. (pm modi mahakal corridor project) ( pm modi mp visit) (pm modi inaugurate mahakal lok phase I) (cm shivraj honored saints in ujjain)