Passengers Trapped in Lift: रतलाम रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसे 25 यात्री, ओवरवेट होने से बंद हुई लिफ्ट - Ratlam latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
रतलाम। शुक्रवार सुबह रतलाम रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में 25 से अधिक यात्री फंस गए. सभी यात्री करीब 1 घंटे तक लिफ्ट में फंस रहे. मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. रेलवे के इलेक्ट्रिक विभाग, आरपीएफ और जीआरपी अमले ने मौके पर पहुंचकर लिफ्ट का गेट खुलवा कर यात्रियों को बाहर निकाला. गेट खुलने पर बाहर आए यात्रियों ने राहत की सांस ली है. लिफ्ट बंद होने की वजह ज्यादा वजन होना बताया गया है. वहीं गार्ड नहीं रहने की वजह से ओवर लोडिंग की ऐसी घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है. रेलवे ने स्टेशन पर लिफ्ट तो लगा दी है, लेकिन संचालन के दौरान कोई गार्ड वहां मौजूद नहीं रहता है. (Passengers Trapped in Lift) (Passengers Trapped in Lift of Ratlam Railway Station)