Panchayat Election MP: हार के बाद तकरार! समर्थकों ने किया पथराव, मतदान दल के 4 कर्मचारी सहित 2 वाहन छतिग्रस्त
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। जिले में शुक्रवार के दिन पंचायत चुनाव (Panchayat Election MP) की मतगणना समाप्ति के बाद वापस लौट रहे मतदान दल पर कुझ लोगों ने पथराव कर दिया. जिसमें 3 कर्मचारियों सहित 5 लोग घायल हो गए. 2 सरकारी वाहन भी छतिग्रस्त हुए हैं. मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला विजयपुर थाना क्षेत्र का है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने मतदान कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया मामले को लेकर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा का कहना है कि, ग्राम लाडपुर की पोलिंग बूथ नंबर 206 पर काउंटिंग के बाद हमारा दल निकल रहा था. जहां जाटव प्रत्याशी चुनाव हार चुका था और त्यागी चुनाव जीत गया था. इन दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो हुआ और पथराव होने लगा था जिसमे हमारे दो वाहन छतिग्रस्त हुए हैं. 1 प्रधान आरक्षक 2 नगर रक्षा सिमिति के सदस्य भी घायल हैं.