नरसिंहपुर में ऑटो चालक को दी गई तालीबानी सजा, रस्सी के कोड़े से पिटाई का Video वायरल - नरसिंहपुर में ऑटो चालक को दी गई तालीबानी सजा
🎬 Watch Now: Feature Video
नरसिंहपुर। शहर के बीचो बीच ऑटो चालक के साथ बेरहमी से हुई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक ऑटो चालक की एक व्यक्ति के द्वारा रस्सी का कोड़ा बनाकर पिटाई की जा रही है. लोगों का मानना है कि ये वीडियो नरसिंहपुर कोतवाली के अंतर्गत के एक चौराहे का है, वहीं इस पूरे मामले में थाना प्रभारी का कहना है की घटना की जांच की जा रही है, जांच के बाद यह स्पष्ट होगा की यह वीडियो कहां का है और ऑटो चालक को क्यों मारा जा रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले में जांच के बाद विधि कार्रवाई की बात भी पुलिस ने कही है.