Mayor Election 2022: ग्वालियर पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर, महापौर को लेकर कही ये बड़ी बातें - ग्वालियर पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव से पहले ग्वालियर में सभी समाजों को साधने में जुट गई है. बीजेपी के बड़े अधिकारी और नेता समाज के अलग-अलग वर्गों को साधने में लगे हुए हैं. सामाजिक समीकरणों को बीजेपी के पक्ष में करने के लिए मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर खुद मैदान में उतरे हैं. मंगलवार को नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर पहुंचे (Narendra Singh Tomar reached Gwalior) जहां उन्होंने सर्व समाज के साथ बैठक की. बैठक में समाज के अलग-अलग वर्गों को साधने की कोशिश की गई, क्योंकि समाज में ऐसे लोग भी हैं जिन्हें टिकट ना मिल पाने के कारण वह बीजेपी के विरोध में उतर आए हैं. इस दौरान तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम करने वाला राजनीतिक दल है. हम सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं. उसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी समाजों को साथ लेकर चलने का काम बीजेपी का है इसलिए वह उनके बीच में है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी समाजसेवीं हैं. पार्टी भी समाज के हर वर्ग का ध्यान रखती है. (Panchayat Chunav 2022)