MP Flood News: मूसलाधार बारिश के बीच उफनते पानी में बहा बाइक सवार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि लोग दंग रह गए - Dewas Bike Rider stuck in Drain
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। देवास में लगातार तेज बारिश हो रही है (MP Flood). मूसलाधार बरसात से कई नदी-नाले उफान पर आ गए हैं (Rivers overflowed in Dewas). आलम यह है कि सड़कों पर पानी बह रहा है. इसमें कई लोग बीच रास्ते में फंस गए हैं. तेज बारिश के बीच जिले के अंबाझर से मुकुंदगढ़ में युवकों की सूझबूझ और बहादुरी से एक बाईक सवार युवक की जान बचाई गई. युवक उफनते नाले के पुल को अपनी जान जोखिम में डालते हुए पार कर रहा था (Dewas Bike Rider stuck in Drain). इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह युवक अंबाझर से मुकुंदगढ़ के बीच बरसाती नाले में बाइक सवार बह गया था. वहीं बाइक सवार युवक को नदी में बहता देख बद्री नायक अपना दुप्पटा लेकर लगातार दौड़ा और युवक की जान बचाई.