Bhind Loot : सामान लेने के बहाने दुकान में आए बदमाश, आंखों में मिर्च डालकर पैसों से भरी पेटी ले भागे

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 30, 2022, 9:31 AM IST

भिंड। गोहद इलाके में दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है. कार से आए बदमाश किराना व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर दुकान में रखी रुपयों से भरी पेटी लूट ले गए. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. लुटेरे सामान खरीदने के बहाने दुकान आए थे. दुकानदार की मां सुशीला देवी ने बताया कि 'कार सवार बदमाशों ने पहले सामान मांगा. नगद पैसे मांगने पर सिगरेट खरीदी. इसके बाद अचानक मिर्ची फेंक कर पेटी उठायी और कार में बैठकर भागने लगे. दुकान में मौजूद नौकर और छोटा नाती उन्हें रोकने के लिए भागा और कार भी रोकने की कोशिश की, लेकिन बारिश का फायदा उठाकर बदमाश भागने में सफल रहे'. पीड़ित परिवार ने बताया कि 'लूटी गयी गल्ले की पेटी में एक लाख से अधिक रुपये रखे थे'. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है. (Looted By Putting Chilli In Eyes In Bhind) (Loot captured on CCTV) (Crime Increased in Bhind District)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.