कर्नाटक बॉर्डर पर फंसे मुरैना के मजदूर, मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार - workers trapped in lockdown
🎬 Watch Now: Feature Video
पिछले एक महीने से कर्नाटक के बॉर्डर पर फंसे मुरैना के मजदूरों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से घर लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है. ये 80 की संख्या में कर्नाटक के कोपल जिले की पोस्ट में फंसे हैं. यह सभी मजदूर वहां पर मजदूरी करने गए थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते यह सभी मजदूर फंसे हुए हैं. इन सभी मजदूरों ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है. मजदूरों का कहना है कि लोकल प्रशासन घर भिजवाने के लिए 5 हजार रुपए किराया मांगा है जो की अभी हमारे पास नहीं है. ऐसे में उन्होंने सीएम शिवराज सिंह से मदद करने की अपील की है.