होली पर स्थानीय कवि ने कविताओं के जरिये बिखेरा रंग - ऑल इंडिया रेडियो से रिटायर्ड वरिष्ठ उद्घोषक अवधेश तिवारी
🎬 Watch Now: Feature Video
छिन्दवाड़ा। कवि सम्मेलन और रंगों की फुहार के बगैर होली का त्यौहार अधूरा है. कोरोना के चलते सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में लोगों की होली फीकी ना हो इसलिए ईटीवी भारत अलग-अलग स्थानीय कवियों के जरिए होली का त्यौहार मनाया जा रहा है. छिंदवाड़ा जिले की बोलियों पर अलग-अलग कविताएं और किताब लिखने वाले ऑल इंडिया रेडियो से रिटायर्ड वरिष्ठ उद्घोषक अवधेश तिवारी ने ईटीवी भारत के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले की स्थानीय बोलियों के जरिए होली की कविता लोगों को सुनाएं और कोरोना महामारी से बचने की अपील की है.