Khandwa Fire News: मकान में लगी भीषण आग, ग्रामीणों ने दीवार तोड़ बचाई दिव्यांग की जान - खंडवा में घर में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर गांव टेमीकला में मंगलवार सुबह एक मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई (Khandwa Fire News). आग लगने के दौरान कच्ची दीवारों से बने इस मकान में दिव्यांग और उसका परिवार मौजूद था. आग की लपटों से बचकर परिवार के अन्य सदस्य तो बाहर आ गए, लेकिन दिव्यांग को बाहर नहीं ला सके और वो घर में ही फंसा रह गया. इस दौरान चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भी आग बुझाने पहुंचे. महिला ने बताया कि उसका पति आग में फंसा हुआ है. इसके बाद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए दिव्यांग को बचाने के लिए आगे आए. उन्होंने मकान की दीवार तोड़कर दिव्यांग हरेराम को बाहर निकाला. (Khandwa Fire broke out in house)