JEE MP Topper: इंदौर के सम्यक जैन ने लहराया परचम, 99.995% लाकर बने प्रदेश टॉपर - इंदौर सम्यक जैन जेईई मेन्स में 99 प्रतिशत लाए

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 12, 2022, 3:56 PM IST

इंदौर। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Joint Entrance Examination MP Topper) यानी जेईई मेंस एग्जाम के मेंस में इंदौर के सम्यक जैन ने मध्य प्रदेश में टॉप किया है. (Indore Samyak Jain top in JEE Mains). इंजीनियरिंग डिग्री के प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई मेंस के बीई, बीटेक के परीक्षा परिणाम में सम्यक जैन ने 99.995 परसेंट अंक हासिल कर टॉप किया है. जेईई मेंस एग्जा में 99 प्रतिशत के साथ इंदौर के करीब 20 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. (Indore Samyak Jain bringing 99 percentage in JEE Mains). प्रदेश टॉप करने वाले सम्यक 2 साल से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. उनके भाई आईआईटी चेन्नई से पास आउट हैं. भाई को देख कर ही उन्होंने आईआईटी में प्रवेश के लिए परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. सम्यक ने बताया कि उन्होंने एग्जाम क्लियर करने के लिए कड़ी मेहनत की थी यही वजह है कि उन्हें प्रदेश टॉप करने में सफळता मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.