Indore Crime News: कार पार्किंग पर बवाल, बदमाशों ने सरेआम की फायरिंग, देखें Video - इंदौर कार पार्किंग पर बवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। ग्वालटोली इलाके में कार पार्क करने को लेकर कार सवारों से पीड़ित के बीच मामूली कहासुनी में मारपीट के बाद सड़क पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है, इस मामले में पुलिस ने कार नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.(Indore Crime News) दरअसल यहां रहने वाले अमिताभ सिरसया की शिकायत पर कार नंबर RJ30CB1702 में सवार युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया, आरोपियों ने विवाद के बाद मारपीट करने के दौरान अमिताभ ओर उसकी पत्नी पर पिस्टल से फायरिंग की थी. कार हटाने को कहां तो वे अपशब्द कहने लगे, जिसके बाद पीछे की सीट पर बैठे युवक ने विवाद शुरू कर दिया. इस दौरान अमिताभ भी लड़ाई करने डंडा लेकर बाहर आ गए, वहीं विवाद के बीच दूसरी तरफ से कार से युवक उतरा ओर एकाएक दो बार पिस्टल से फायर कर दिया. फिलहाल मामले में पीड़ित ने नजदीक में लगे कैमरे के फुटेज निकाले ओर पुलिस को सौंपे, जिसके बाद मामले में पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुट गई है.