Indore Crime News: बदमाशों के हौसले बुलंद, सरेराह चाकू से युवती को धमकाया, वीडियो हुआ वायरल - Video of youth hooliganism in Indore
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हो जाने के बाद भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में बदमाशों के द्वारा लगातार अलग-अलग तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक चाकू के साथ युवतियों को धमकाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो एमआईजी थाना क्षेत्र की एक चाट की दुकान के पास का बताया जा रहा है. जहां कुछ युवतियां खड़ी हुई थीं, इसी दौरान वहां पर एक युवक पहुंचा और किसी बात पर चाकू से युवतियों को धमकाना शुरू कर दिया. इस दौरान एक युवती बीच बचाव भी करती नजर आई. वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने भी बीच बचाव कराते हुए पूरे मामले को रफा-दफा किया, इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. थाना प्रभारी अजय वर्मा का कहना है कि, 'सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है और उसी के आधार पर अब आगे की जांच की जाएगी'.