Indore Crime News: लोन दिलाने के नाम पर करोड़ो का धोखाधड़ी करने वाला बैंक मैनेजर गिरफ्तार, आरोपी वेश बदलकर जयपुर में रह रहा था - इंदौर आंध्रा बैंक के मैनेजर ने की करोड़ों की ठगी
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। संयोगितागंज पुलिस ने शातिर बैंक मैनेजर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. छावनी शाखा आंध्र बैंक (अब यूनियन बैंक) के बैंक मैनेजर राजकुमार मीणा द्वारा गुरदीप सिंह चावला, रणवीर सिंह चावला और अन्य लोगों के साथ मिलकर बैंक लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई थी. इसको लेकर संयोगितागंज थाने पर आरोपी के खिलाफ अलग-अलग फरियादियों द्वारा पांच एफआईआर 2019 में दर्ज की गई थी. इसके बाद से ही आंध्रा बैंक का मैनेजर राजकुमार मीणा फरार था. इंदौर क्राइम ब्रांच को विगत दिनों सूचना मिली थी कि आरोपी राजस्थान के जयपुर में रह रहा है. इसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच और संयोगितागंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी बैंक मैनेजर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पिछले दिनों लोन घोटाले के मुख्य आरोपी रणवीर सिंह चावला को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. (Indore Andhra Bank manager arrested) (Indore Andhra Bank manager cheated crores)